मोदी सरकार 3.0 निरंतरता संदेश,सीसीएस तक यथावत: अर्थ समझें इसका

Pm Modi Allocate Portfolios To Minister Not Change In Core Team Ccs Know All About It
मोदी सरकार 3.0 कोर टीम में कोई बदलाव नहीं, सीसीएस में भी पुराने चेहरे, इसके अर्थ समझ लीजिए
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के मंत्रियों में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। नई सरकार में प्रमुख मंत्रालय में पुराने मंत्रियों को ही रिपीट किया गया है। इसके अलावा कृषि से लेकर ऊर्जा और हेल्थ मिनिस्टर के रूप में पार्टी के सरकार में शामिल नए चेहरों को जिम्मेदारी दी है।

मुख्य बिंदु

सरकार में ज्यादातर मंत्रियों को मिला उनका पुराना मंत्रालय
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में भी वही पुराने चेहरे रिपीट
शिवराज को कृषि तो मनोहर लाल को दिया ऊर्जा मंत्रालय

नई दिल्ली 10 जून 2024: एनडीए सरकार के मंत्रियों ने जब रविवार को शपथ थी इसके संकेत तभी मिल गए थे कि एनडीए सरकार अपनी निरंतरता बनाए रखेगी। इसकी वजह थी कि ज्यादातर पुराने मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मंत्रालयों के बंटवारे से भी अब यह साफ हो गया है कि एनडीए-3 सरकार पिछले कार्यकाल की तरह ही चलेगी। अश्विनी वैष्णव का कद इस सरकार में और बढ़ा है। उन्हें पहले की तरह रेल और आईटी मंत्रालय दिया गया है साथ ही इस बार उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्री भी बनाया गया है। तीन महत्वपूर्ण मंत्रालय अब उनके पास हैं।

सीसीएस में वही चेहरे
पिछली सरकार की तरह ही इस बार ही सीसीएस यानी कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी में वही चेहरे हैं। प्रधानमंत्री के अलावा विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मंत्री सीसीएस का हिस्सा होते हैं और ये चारों सबसे पावरफुल मंत्रालय माने जाते हैं। एनडीए-3 में भी विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह को बनाया गया है।

ताकि अनुभव आए काम
ज्यादातर मंत्रियों के मंत्रालय नहीं बदले गए हैं। धर्मेंद्र प्रधान को इस बार भी शिक्षा मंत्री बनाया गया है। नितिन गडकरी को पिछली बार की तरह सड़क और परिवहन मंत्रालय दिया गया है। पीयूष गोयल को कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय दिया गया है जिसका उन्हें अनुभव है। वीरेंद्र कुमार को पहले की तरह सामाजिक न्याय मंत्रालय दिया गया है। हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है जो पहले भी उनके पास था। अश्विनी वैष्णव को पहले की तरह रेल और आईटी मंत्रालय दिया गया है साथ ही इस बार उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्री भी बनाया गया है। भूपेंद्र यादव को पहले की तरह एनवायरमेंट मंत्रालय दिया है। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है वह पहले ही स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और अर्बन डिवेलपमेंट मंत्रालय दिया गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया है।

सहयोगियों को दिए ये मंत्रालय
टीडीपी के राम मोहन नायडू के नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है। जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को हेवी इंडस्ट्री और स्टील मंत्रालय, हम के जीतन राम मांझी को एमएसएमई मंत्रालय, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, एनिमल हसबैंडरी और डेयरी विभाग दिया गया है। चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री दी गई है। पहले उनके पिता राम विलास पासवान भी इस मंत्रालय के मंत्री रह चुके हैं।

पहले ही तय था रोडमैप
लोकसभा चुनाव से पहले ही नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ मीटिंग कर आगे का रोडमैप तैयार कर लिया था। उस वक्त इससे यह संदेश जा रहा था कि भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और जनता को यह मैसेज देने की कोशिश हो रही है। लेकिन जिस तरह अब मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है उससे साफ है कि सरकार अपने पुराने कार्यकाल के रोडमैप पर आगे बढ़ेगी।
100 दिन में काम दिखाने की चुनौती
प्रधानमंत्री   मोदी पहले ही कह चुके हैं कि वह चौबीसों घंटे हर दिन उपलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों को भी काम में जुट जाने को कहा है। मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले ही अपने मंत्रियों ने कहा था कि पुराने प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करें और जनता को रिजल्ट मिलना चाहिए। अब एनडीए सरकार के सामने 100 दिनों में जनता के सामने नतीजे देने की चुनौती है और यही वजह है कि ज्यादातर मंत्रियों को उनका पुराना मंत्रालय ही दिया गया है ताकि निरतंरता बनी रहे और नए मंत्री के लिए चुनौतियां और मुद्दे समझने में वक्त जाया ना हो।

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अमित शाह फिर बने गृह मंत्री, शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय, देखें पूरी सूची – Ministers Portfolio

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है. पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक हुई. बैठक के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बने रहेंगे. इसके अलावा नितिन गडकरी को भी फिर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एस जयशंकर भी विदेश मंत्री पद पर बने रहेंगे.

वहीं, पहली बार विदिशा से सांसद चुनकर मोदी कैबिनेट में शामिल हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय के साथ आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी मिली है.

अश्विनी वैष्णव को एक बार फिर रेल मंत्री बनाया गया है. रेल के साथ सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी उनके पास रहेगा. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों और विभागों की सूची

राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्रालय
अमित शाह – गृह मंत्रालय
एस जयशंकर – विदेश मंत्रालय
निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्रालय
नितिन गडकरी – सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान– कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रमीण विकास मंत्रालय
अश्विनी वैष्णव – रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
जेपी नड्डा– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री
पीयूष गोयल – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधान– शिक्षा मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया – संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
भूपेंद्र यादव – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
जी किशन रेड्डी – कोयला और खनन मंत्रालय
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह – पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
सर्बानंद सोनोवाल – बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री
डॉ. वीरेंद्र कुमार – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
प्रह्लाद जोशी – उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
जुएल ओरांव – जनजातीय मामले
गजेंद्र सिंह शेखावत – संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय
मनसुख मांडविया- श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
किरेन रिजिजू – संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
मनोहर लाल – ऊर्जा और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
जीतन राम मांझी – एमएसएमई मंत्रालय
चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
राम मोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
सीआर पाटिल – जल शक्ति मंत्रालय
हरदीप सिंह पुरी – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
गिरिराज सिंह – कपड़ा मंत्रालय
एचडी कुमारस्वामी – भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम और इस्पात मंत्रालय
अन्नपूर्णा देवी – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
सुरेश गोपी – राज्य मंत्री (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय)

TAGGED:

PM MODI CABINET MEETING
MINISTERS PORTFOLIO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *