मोदी मतलब भव्य और दिव्य: जी 20 के इस आयोजन का मुकाबला नहीं होगा किसी के लिए भी आसान
मोदी मतलब माइलस्टोन! पीएम ने जी20 समिट के आयोजन से अगली सरकारों के लिए बड़ी लंबी लाइन खींच दी
जी-20 दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक और राजनीतिक संगठनों में से एक है। इसमें विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 80% हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत की अध्यक्षता में जी20 समिट का ऐसा भव्य आयोजन किया है कि दुनिया चकित है।
मुख्य बिंदु
भारत ने अपनी अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को नईं ऊंचाई दे दी
किसी भी देश ने अपनी अध्यक्षता में जी-20 की इतने बड़े पैमाने पर बैठकें नहीं करवाईं
पहली बार नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी स्थाई सदस्य देशों के नेता होंगे
नई दिल्ली 08 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर काम को भव्यता और दिव्यता के साथ करते हैं। भारत और भारतीयों की क्षमता पर अटूट भरोसे से लबालब प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के बीते नौ सालों में कई ऐसे साहसिक फैसले लिए और उन्हें सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा, जिनके बारे में कल्पना करना भी आसान नहीं हुआ करता था। आज दुनिया डिजिटल इंडिया की सफलता से दंग है। कोरोना की वैश्विक आपदा में वैक्सीन डिप्लोमेसी ने दुनिया को भारत का कायल कर दिया। रिकॉर्ड वक्त में देश की नई संसद बनानी हो या फिर जी20 जैसे वैश्विक आयोजन की मेजबानी, मोदी सरकार जो भी करती है, उसका अंदाज कुछ अलग होता है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की नए-नए माइलस्टोन तय करने की मंशा बड़ी मजबूत है। तभी तो जिस जी20 की बैठकें दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों ने अपने दो से ज्यादा शहरों में कभी नहीं करवाईं, उसे मोदी सरकार ने भारत के 60 शहरों में करवाकर इतिहास रच दिया।
भारत में अब तक का सबसे भव्य आयोजन
भारत ने इससे पहले भी बहुपक्षीय सम्मेलन, कार्यक्रम और शिखर सम्मेलन आयोजित किए हैं। इनमें 1956 में यूनेस्को सम्मेलन, 1982 में एशियाई खेल, मार्च 1983 में प्रसिद्ध गुटनिरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन, 2010 में राष्ट्रमंडल खेल और 2015 में भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन। इनमें से कोई भी जी20 समिट के आयोजन की व्यापकता, भव्यता और महत्व के आसपास भी नहीं है। जरा सोचिए, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सभी स्थायी सदस्यों के नेता, जिन्हें पी-5 देश कहा जाता है- पहली बार एकसाथ नई दिल्ली में होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने क्रमशः प्रधानमंत्री ली क्वांग और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भेजा है।
भारत के आतिथ्य का दुनिया मान रही लोहा
भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन कहते हैं कि जी20 का इतना भव्य आयोजन पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भारत पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं और जी20 सम्मेलन भारत की भूमिका के शानदार प्रदर्शन का बेहतरीन मंच है।
60 शहरों में 500 बैठकें, भारत ने बनाया जी20 का नया रेकॉर्ड
निश्चित रूप से भारत ने जी20 की बैठकों और प्राथमिकताओं को देश के हर हिस्से में ले जाकर एक तरीके से अध्यक्षता को नई परिभाषा दे दी है जिसे अब तक किसी मेजबान ने नहीं किया है। इंडोनेशिया ने थोड़ा अलग किया था जिसमें कुछ 25 बैठकें हुई थीं, लेकिन भारत की 200 से अधिक बैठकें 60 स्थानों पर हुई हैं, जिसने आकार और पैमाने में एक नया टेम्पलेट तैयार कर दिया है। मोदी सरकार ने टियर टु शहरों में भी जी20 की बैठकें आयोजित करवाईं जिससे आम जनमानस में अपने देश के प्रति गौरव का भाव बढ़ा। इससे दुनिया के सामने भारत की विविधता और विस्तार को प्रदर्शन हुआ। एक हालिया साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष के दौरान 125 देशों के एक लाख प्रतिनिधियों ने भारत के जादू का अनुभव किया और 1.5 करोड़ भारतीयों ने किसी न किसी रूप में कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस सम्मेलन में 29 विशेष आमंत्रित देशों और 11 अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है। हमने इस अवसर का उपयोग करते हुए बैठकों को भारत के 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की… जब G 20 दूसरे देशों में आयोजित हुआ तो वह देश के अधिकतम 2 शहरों में आयोजित होता था लेकिन भारत ने इसे 60 शहरों में आयोजित किया।
अमिताभ कांत, जी20 के शेरपा
प्रधानमंत्री मोदी की ‘परिश्रम की पराकाष्ठा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद की छवि कभी न थकने वाला, अनवरत काम करने वाले एक जनसेवक की बनाई है। उन्होंने ‘परिश्रम की पराकाष्ठा’ का मंत्र देकर खुद को प्रधान सेवक बताया। सूत्रों के मुताबिक, जी20 में भी वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अन्य वर्ल्ड लीडर्स के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
सारा संसार, एक परिवार के मंत्र से दिल जीत रहा भारत
भारत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानी ‘सारा संसार, एक परिवार’ के संदेश के साथ जी20 की अध्यक्षता को एक नया मतलब दिया है। भारत की अध्यक्षता में जी20 की हुई करीब 500 बैठकों में वैश्विक आर्थिक विकास, वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। भारत ने जी20 के सदस्यों के बीच सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया। इसने कई सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क कार्यक्रमों की मेजबानी की, जिनमें भारत-प्रतिनिधि मंच और भारत-जी20 युवा संवाद शामिल हैं। भारत की जी20 की अध्यक्षता को दुनियाभर में सराहना मिली। विश्व बैंक ने भारत को ‘एक कुशल और प्रभावी अध्यक्ष’ बताया, जिसने जी20 के सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की।
भारत के लिए यह अत्यंत गौरव के क्षण हैं। आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। भारत ने आज नहीं, हजारों साल पहले उद्घोषित किया-वसुधैव कुटुम्बकम्…सारी दुनिया एक परिवार है और जी 20 की यही थीम है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जी 20 का यह सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए एक नई राह दिखाएगा।
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
दुनिया को बताने के लिए उपलब्धियों की कोई कमी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पास जी20 समिट में हिस्सा लेने रहे दुनियाभर के मेहमानों के बीच भारत की उपलब्धियों की लंबी लिस्ट है। डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिला सशक्तीकरण, विकास, बहुपक्षीय सुधार, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और भविष्य की महामारी, प्रौद्योगिकी का उपयोग जैसे क्षेत्रों में भारत ने नई मंजिलें तय की हैं। यूं तो भारत की विदेश नीति में हमेशा से गरीब देशों के साथ संबंधों को प्राथमिकता मिलती रही है, मुख्य रूप से गुट निरपेक्ष आंदोलन के नेतृत्व के माध्यम से, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने गरीब देशों के नेता के रूप में अपनी भूमिका मजबूत कर ली है।
जी20 शिखर सम्मेलन के बाद और मजबूत होगी नए भारत की छवि
भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए न केवल आवाज बुलंद की बल्कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता मिलते ही 125 देशों के ‘ग्लोबल साउथ वॉइस समिट’ का आयोजन किया। इससे दुनिया के ताकतवर देशों को संदेश गया कि भारत केवल वसुधैव कुटुम्बकम का सिर्फ नारा नहीं देता बल्कि इस भावना का दिल की गहराइयों से सम्मान करता है। भारत ने 54 देशों के अफ्रीकी संघ (AU) को जी20 में शामिल करने का एजेंडा जाहिर किया है, जो भारत के गरीब देशों के नेता के रूप में दावे को बढ़ावा देगा। इससे भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के दावे को और मजबूती मिलेगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो जी20 के आयोजन में मोदी सरकार ने जितनी बड़ी रेखा खींच दी है, वह आगे की सरकारों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी।
How Pm Narendra Modi Touched A New Milestone With Which Future Governments Will Have To Do A Lot Effort To Match