नौ जून शाम सात बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगें मोदी

President Will Administer Oath To Pm Modi At 7.15 Pm On June 09
9 जून शाम सवा 7 बजे, तारीख नोट कर लें! राष्ट्रपति भवन में मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
मोदी सरकार 3.0 के गठन की कवायद शुरू हो गई है। आज एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को नई सरकार के गठन का न्योता दिया। अब 9 जून को शाम सवा 7 बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नई दिल्ली 07 जून 2024: मोदी सरकार 3.0 के गठन का रास्ता साफ हो चुका है। नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम सवा 7 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार के गठन का न्योता दिया। राष्ट्रपति ने मोदी को दही-चीनी खिलाकर नई सरकार बनाने को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले एनडीए के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति से भेंट कर अपना समर्थन पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने का प्रस्ताव किया।

प्रधानमंत्री ने 9 जून को शपथ लेने की बात कही
राष्ट्रपति से भेंट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया है कि शपथ ग्रहण को 9 जून की शाम को उन्हें सुविधा रहेगी, तब तक वह मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंपेंगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह देशवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि 18वीं लोकसभा में पांच वर्ष के कार्यकाल में वे उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाएं पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

एनडीए की बैठक में मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता
उन्होंने कहा कि आज सुबह एनडीए की बैठक हुई और सभी साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है। एनडीए के सभी साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति दी है। नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को हैं।

राष्ट्रपति भवन में चल रही तैयारियां
4 जून को आए लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपना नेता चुना और समर्थन पत्र दिए हैं। राष्ट्रपति भवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इन्हीं तैयारियों के दृष्टिगत राष्ट्रपति भवन को 5 से 9 जून तक सामान्य जनों के लिए बंद रखा गया है।

Modi After Staking Claim To Form Govt Said Will Work With Same Pace & Dedication
नई सरकार की कैसी रहेगी कार्यशैली , राष्ट्रपति से भेंट के बाद प्रधानमंत्री  ने बता दी पूरी बात
प्रधानमंत्री   मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात में सरकार बनाने का दावा किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए संसदीय दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता दिया। इसके बाद अब नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति से मिलने के बाद मोदी ने नई सरकार की प्राथमिकताएं बताई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का दिया न्योता
पीएम मोदी ने कहा कि 9 जून को शाम में होगा शपथ ग्रहण
मोदी बोले- पिछले दो कार्यकाल की तरह ही तेज विकास
मोदी ने यह उल्लेख करते हुए कि आजादी के अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव था। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार, एनडीए सरकार को लोगों ने देश की सेवा करने का मौका दिया है … मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पिछले दो कार्यकालों में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिखाई दे रहा है और 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

चुनाव आयोग के काम में रुकावट डाली गई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने चुनाव के समय पहली बार देखा है, शायद हर तीसरे दिन चुनाव आयोग के काम में रुकावट डाली गई। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए। इस काम में एक ही टोली थी। सुप्रीम कोर्ट का उपयोग करते हुए कैसे रुकावट डाले, इसका निरंतर प्रयास करते रहे। चुनाव आयोग की ताकत का एक बड़ा हिस्सा अदालतों में वो चुनाव के पीक आवर्स में यानी कितनी निराशा लेकर के यह लोग मैदान में आए थे कि उन्होंने पूरा हमला उस इंस्टीट्यूट पर लगा दिया, ताकि चुनाव का कोई भी परिणाम आए भारत को दुनिया के सामने बदनाम कर दें। देश इन लोगों को कभी भी माफ नहीं करेगा।

लोगों में अविश्वास पैदा करने का षड्यंत्र

उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में ढोल पीट रहा हूं कि हम मदर ऑफ डेमोक्रेसी हैं और ये दुनिया में जाकर बता रहे हैं कि डेमोक्रेसी नहीं है, मोदी आकर बैठ गए हैं, एक चाय वाला यहां पर कैसे पहुंच गया। कुछ तो गड़बड़ की होगी। इनका चुनाव प्रक्रिया के प्रति भारत के लोगों पर अविश्वास पैदा करने का षड्यंत्र है। मैं मानता हूं कि अब दुनिया भी भारत के लोकतंत्र की विविधता, विशालता, व्यापकता और गहनता सबको जानने और समझने को आकर्षित होगी। ऐसे में इस बार के चुनाव के परिणाम देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद दो दिनों तक कुछ लोगों ने ऐसा वातावरण बनाया कि हम लोग हार गए। लेकिन, देशवासी जानते हैं कि हम ना तो हारे थे, ना ही हारे हैं। हमारे संस्कार ऐसे हैं कि विजय से उन्माद पैदा नहीं होता और हम पराजय का उपहास भी नहीं करते हैं।

ये लोग आधुनिकता टेक्नोलॉजी के विरोधी

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले ईवीएम का विरोध करते हैं, मैं इसे सिर्फ चुनाव के रूप में नहीं देखता हूं। मैं मानता हूं ये लोग मन से पिछली शताब्दी की सोच वाले लोग हैं। वह टेक्नोलॉजी को महत्व नहीं देते हैं और न इसे स्वीकार करने को तैयार हैं। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ ईवीएम में ही नहीं दिखाई दिया है, यूपीआई में दिखा। हमने कहा कि हिंदुस्तान के लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन करेंगे। फिनटेक की दुनिया में आज हिंदुस्तान का नाम है। ये मानने को तैयार नहीं हैं। आधार आज देश की एक पहचान बना है। कई देश कहते हैं कि हमें भी आधार की पद्धति से आगे बढ़ना है, आप कैसे मदद कर सकते हैं। उस आधार को लेकर बार-बार सुप्रीम कोर्ट में जाकर परेशानी पैदा की। विपक्षी गठबंधन के लोग प्रगति, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी के विरोधी हैं।

अगले 5 साल बहुत उपयोगी होंगे
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत विश्व के लिए विश्वबंधु बनकर उभरा है। इसका अधिकतम लाभ अब मिलना शुरू हो रहा है और मुझे विश्वास है कि अगले 5 वर्ष वैश्विक परिवेश में भी भारत को बहुत उपयोगी होने वाले हैं। विश्व अनेक संकटों, अनेक तनावों, आपदाओं से गुजर रहा है… हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि इतने बड़े संकटों के बावजूद भी आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में जाने जाते हैं। विकास के लिए दुनिया में हमारी प्रशंसा भी हो रही है।

आडवाणी के घर पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचे।

देखते ही जोड़ लिए हाथ

प्रधानमंत्री   मोदी ने आडवाणी को देखते ही दूर से जोड़ लिए हाथ।

शिखर के सामने झुक गए मोदी

प्रधानमंत्री   मोदी भाजपा के शिखर पुरुष रहे आडवाणी के सामने सम्मान में झुक गए।

आडवाणी के चेहरे पर संतुष्टि

प्रधानमंत्री   मोदी ने आडवाणी का जब हाथ अपने हाथ में लिया तो पूर्व उपप्रधानमंत्री  के चेहरे पर एक अलग ही भाव थे।

तीसरी बार मौका देने के लिए धन्यवाद
प्रधानमंत्री   मोदी ने कहा कि एनडीए को तीसरी बार सेवा देने के लिए वे देश के आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *