मनी मेराज:कसाई से यूट्यूबर, सैकुलर लव जिहाद,फिल्में और अब जेल
गाजियाबाद: रेप, बीफ खाने का दबाव, कलमा पढ़ने को किया मजबूर… IPL कॉमेंटेटर, भोजपुरी एक्टर मनी मेराज गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने पटना से मशहूर यूट्यूबर और भोजपुरी अभिनेता मनी मेराज को गिरफ्तार किया है. उस पर साथी महिला यूट्यूबर ने रेप, धर्म परिवर्तन, गर्भपात और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपित से पूछताछ कर रही है. मामला पिछले तीन साल से चल रहा था और आरोपित ने लाखों रुपये भी ठगे थे.
मनी मेराज पर बीफ खाने और कलमा पढ़ने के लिए दबाव डालने के आरोप हैं. (Photo: Screengrab)
गाजियाबाद,06 अक्टूबर 2025। गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने कॉमेडियन, IPL कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स वाले यूट्यूबर मनी मेराज पटना से पकड़ा है . 18 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने मनी मेराज पर गंभीर आरोपों में मुकदमा कराया था. आरोपों में रेप, धर्म परिवर्तन दबाव, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी आदि हैं. गिरफ्तारी बाद आरोपित ट्रांजिट रिमांड में गाजियाबाद लाया गया.
IPL में भोजपुरी भाषा में की थी कमेंट्री
पुलिस जांच में सामने आया कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटता था, बाद में उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाये, जिससे उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों हो गई. फिर वह भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग करने लगा । हाल में उसकी एक फिल्म रिलीज हुई. इसके अलावा उसने Jio TV पर IPL में भोजपुरी में कमेंट्री भी की.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छुपाकर दोस्ती की और नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया. शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए. धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और गर्भपात करवाया. आरोपित और उसके परिवार ने बीफ खाने और कलमा पढ़ने को दबाव डाला.
Youtuber Mani Meraj Applied For Court Marriage With Victim Mumbai Lawyer Preparing To Be Questioned
यूट्यूबर मनी मेराज ने पीड़िता से कोर्ट मैरिज को किया था आवेदन, धर्म परिवर्तन और मुंबई के वकील का एंगल जानिए
यूट्यूबर मनी मेराज मामले में गाजियाबाद पुलिस जांच तेज हो गई है। बताते हैं कि कोर्ट मैरिज के लिए मुंबई के एक अधिवक्ता से मनी मेराज ने संपर्क किया था। अब धर्म बदलने के एंगल की जांच भी हो रही है।
यूट्यूबर मनी मेराज के मामले में पुलिस का यह पता चला है कि उसने युवती के साथ कोर्ट मैरिज के लिए मुंबई के एक अधिवक्ता से संपर्क किया था और आवेदन भी किया था। मामले में पुलिस अब यह जानकारी करने में जुटी है कि कोर्ट मैरिज के लिए किए गए आवेदन में युवती का नाम और धर्म बदल गया था या नहीं।
Youtuber Mani Meraj
यूट्यूबर मनी मेराज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट मैरिज के लिए मनी मिराज 9 सितंबर को दिल्ली आया था और युवती से मिला था। दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए मुंबई के एक अधिवक्ता के जरिए आवेदन भी किया था, लेकिन कोर्ट मैरिज करने से पहले ही मनी मेराज युवती को छोड़कर भाग गया। इसके अलावा युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मनी मेराज की ओर से उच्च न्यायालय में एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका भी दाखिल की गई थी, लेकिन अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने मुंबई के अधिवक्ता का पता लगा लिया है।
मनी मेराज पर दुष्कर्म का आरोप
पुलिस अधिवक्ता से संपर्क करके इस बात की जानकारी करने का प्रयास कर रही कि क्या कोर्ट मैरिज के लिए युवती का नाम और धर्म बदलकर आवेदन किया गया था या नहीं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि खोड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती यू-ट्यूबर मनी मेराज नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पिछले तीन साल से कर रहा था परेशान
महिला के अनुसार यह सिलसिला पिछले तीन सालों से चल रहा था । मनी मेराज ने शोषण के अलावा उससे लाखों रुपये भी ठगे . एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार खोड़ा पुलिस टीम ने गहन जांच बाद आरोपित पटना से पकड़ा । आगे की कार्रवाई जारी है. गाजियाबाद पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल ‘लव जिहाद’ मामले की पड़ताल को आरोपित से पूछताछ कर रही है.
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र की महिला से दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले आरोपित यूट्यूबर मनी मेराज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपित पुलिस ने पटना के अनीसाबाद में उसके दोस्त के फ्लैट से चार अक्टूबर को पकड़ा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे गाजियाबाद लाने में पुलिस को मुश्किल हुई।
यूट्यूबर मनी मिराज पर सहकर्मी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती के करवाए मुकदमे में बताया गया था कि दो साल पहले दिल्ली में आरोपित ने उनसे अपना नाम और पहचान छुपा मुलाकात की। फिर आरोपित ने नशीला पदार्थ पिलाकर खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित होटल में दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर शादी की लेकिन बाद में धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव बनाया.
आरोपित पर पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाने का आरोप भी सहकर्मी ने लगाया था। पुलिस ने 22 सितंबर को मुकदमा लिख जांच शुरू की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार मनी मेराज के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए खोड़ा थाने के विवेचक दरोगा सुभाष अपने तीन अन्य साथियों के साथ अनीसाबाद स्थित एक फ्लैट पर पहुंचे थे। मनी मेराज को पकड़ उसे स्थानीय थाने ले जाया गया। थाने के बाहर उसके सैकड़ों फैन जमा हो गए थे। थाना फोर्स की मदद से खोड़ा पुलिस आरोपित को भीड़ से बचाकर कोर्ट ले गई और ट्रांजिट रिमांड मिलते ही पांच अक्टूबर को लेकर गाजियाबाद आई । मनी मेराज को गाजियाबाद अदालत में पेश किया गया ।
महीनेभर पहले की बात है—
मुस्लिमा से रोमांस, छोड़कर भागा, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पति बता कह रही-वापस आ जाओ।
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस वन्नू डी’ग्रेट ने सोशल मीडिया पर
भोजपुरी इंडस्ट्री की चार्मिंग एक्ट्रेस वन्नू डी’ग्रेट की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो मेराज की वाइफ हैं, लेकिन शादी के बाद उन्हें धोखा मिला. उनका पति उन्हें छोड़कर भाग गया है.
वन्नू डी’ग्रेट संग हुआ धोखा
वन्नू डी’ग्रेट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर आपबीती सुनाई है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि मनी मेराज ने उनसे शादी की है. लेकिन अब वो इस रिश्ते को मानने से इनकार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेराज आप जहां हैं, प्लीज वापस आ जाएं. आपके मम्मी-पापा से भी यही कहना है कि हम लोग पति-पत्नी हैं.
‘आपके मम्मी-पापा ने कहा था. इसलिए मैंने इस बात को छिपाकर रखा.लोग बोलते थे कि ये जिहादी है.मुसलमान है, सच्चा नहीं है.आपको एक दिन छोड़ देगा.लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी.तब भी नहीं मानती थी और आज भी नहीं मानती हूं
एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद फैन्स के बीच हलचल मच चुकी है. हालांकि, एक्ट्रेस के आरोपों पर अब तक मनी मेराज या उनके माता-पिता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
कौन हैं मनी मिराज
मनी मिराज ने इंस्टाग्राम रील्स से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाने शुरू किए. फिर उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला. अब वो अपनी एक्टिंग और गानों से इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. एक समय था जब वो चिकन बेचकर जिंदगी गुजार रहे थे. लेकिन भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई.
वहीं वन्नू एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 756 हजार फॉलोअर्स हैं. वन्नू और मिराज के रिश्ते का सच क्या है. ये सिर्फ वही जानते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का वीडियो शॉकिंग जरूर है. वो जिस तरह रो-रोकर अपने पति से वापस लौटने की गुहार लगा रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DOlSDDtEsxw/?igsh=MWc4c3NobHlncGxsbQ==
मजे की बात है,जब लोग इसे सावधान कर रहे थे तो ये सैकुलर ज्ञान बघारने हुए उनका मजाक उड़ने की बदतमीजी कर रही थी. अब हिंदूवादी संगठन आ रहे याद.