मोरारी बापू की सोमनाथ व्यासपीठ से कोरोना पीड़ितों को 25 लाख
व्यासपीठ द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायता अर्थ धनराशि अर्पण की गई
सोमनाथ 14 मई : भगवान सोमनाथ के सांन्निध्य में गाई जा रही रामकथा “मानस बिनय पत्रिका” के आरंभ के दिन ही मोरारी बापू ने व्यासपीठ की तरफ से, इस इलाके के कोरोना पीडितों की सहायतार्थ पच्चीस लाख रुपये हनुमंत प्रसादी के रुप में अर्पण करने की घोषणा की थी। आज मोरारी बापू ने सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री पी. के. लहेरी साहब से हुई बातचीत के मुताबिक मैनेजर श्री चावडा साहब को पच्चीस लाख रूपये का चेक व्यासपीठ पर से कथा के यजमान श्री किरीटभाई (रांधनपुर वाले) द्वारा ट्रस्ट को अर्पण किया।
इस धनराशि का उपयोग कोरोना पीडितों की सहायता हेतु- कैसे और कहां उपयोग करना है, इस का निर्णय ट्रस्ट करेगा।
उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व रामपरा – राजुला की कथा के दौरान पूज्य बापू ने राजुला, सावरकुंडला, महुवा और तलाजा तालुका के लिए पच्चीस- पच्चीस लाख रुपये कोरोना पीडितों की सहायतार्थ अर्पण किये थे।
जय सियाराम। 🙏