सुरंग से निकले श्रमिकों को मोरारी बापू भी देंगें 15-15 हजार
उत्तरकाशी की टनल से सुरक्षित निकले प्रत्येक श्रमिक को मोरारी बापू देंगे 15.000 की धनराशि
कथावाचक मोरारी बापू ने सरकार के प्रयासों को भी सराहा
देहरादून, 29 नवंबर। पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल में 41 मजदूर फंसे हुए थे और उन्हें बचाने की कोशिशें की गईं। पिछले 17 दिनों से पूरे देश को जिस पल का इंतजार था वह मंगलवार को आ गया। उत्तराखंड में सुरंग से 41कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रतिपादक पूज्य मोरारीबापू ने भी इसकी सराहना की है और सभी कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया है।
पूज्य मोरारी बापू ने इन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार के किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार को बधाई दी। सभी 41 बहादुर कर्मचारियों को मोरारी बापू ने प्रति कर्मचारी 15,000 रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 6,15,000 रुपये की राशि श्रमिकों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। पूज्य मोरारी बापू ने भी सभी श्रमिकों के परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।