असम व नेपाल के बाढ़ पीड़ितों को 5.58 लाख रुपए सहायता देंगें मोरारी बापू
असम और नेपाल में बाढ़ से मारे गए लोगों के परिवारों को मोरारी बापू देंगे सहायता राशि
नई दिल्ली 30 जून 2024। ग्लोबल वार्मिंग के कारण वैश्विक पर्यावरण बिगड़ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप पिछले कुछ दिनों में असम की नदियों में विनाशकारी बाढ़ आई, जिसमें प्राप्त प्रेस रिपोर्टों के अनुसार 39 लोगों की मौत हो गई है। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारी बापू ने आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है और प्रत्येक के परिवारों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की सहायता राशि समर्पित की है।
असम के आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ितों का विवरण प्राप्त होने पर कुल मिलाकर 5,85,000 रुपये की सहायता राशि पीड़ितों के परिवारों को भेजी जाएगी अन्यथा कोलकाता स्थित रामकथा श्रोताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में पहुंचाई जाएगी।
उधर, नेपाल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 14 लोगों की मौत हो गई है। पूज्य मोरारी बापू ने इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। मृतकों के परिवारों को नेपाली मुद्रा में सहायता भी प्रदान की जाएगी। दोनों घटनाओं में कुल साढ़े सात लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि समर्पित की गई है।