सांसद स्वाति मालीवाल से केजरीवाल के आवास में मारपीट
दिल्ली CM हाउस में स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप:केजरीवाल के पीए ने पीटा; पुलिस बोली- सांसद मैडम ने 2 बार फोन कर जानकारी दी
नई दिल्ली 13 मई 2024.स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी थीं। वे राज्यसभा सांसद भी हैं।
स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी थीं। वे राज्यसभा सांसद भी हैं।
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सोमवार को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मारपीट की। यह दावा भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने किया है।
उन्होंने कहा कि AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के PA विभव कुमार ने मारपीट की है।
ये घटना CM हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। दोपहर 4 बजे तक ना दिल्ली महिला आयोग (DCW), ना AAP ने इस घटना की पुष्टि की।
पुलिस ने कहा- मैडम थाने आई थीं, लेकिन शिकायत नहीं की
डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना ने बताया, कि’हमें सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उससे मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं। लेकिन उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई ।’
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल पर दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची। हालांकि, वहां स्वाति नहीं मिली। जब पुलिस CM हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं।’ लेकिन जाते-जाते उनकी पीसीआर वैन से बात जरूर हुई।
पुलिस ने कहा- कॉलर ने अपना नाम स्वाति मालीवाल बताया
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है। कॉल CM हाउस से की गई। प्रोटोकॉल में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास नहीं जा सकती। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
पीसीआर की लॉगशीट। इसमें शिकायत दर्ज की गई।
आ गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अरविंद के अलावा सुनीता, मनीष और सतेंद्र का नाम, पर इस सांसद को नहीं मिली जगह
40member AAP Star Campaigner List:पंजाब के लिए जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का नाम शामिल नहीं है. जबकि दिल्ली से ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी कर दी है. स्टार कैंपेनर की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी स्टार कैंपेनर की लिस्ट में शामिल हैं.
पंजाब की आम आदमी पार्टी की लिस्ट में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. हालांकि यह दोनों अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी को भी बनाया गया है.
वहीं पंजाब के लिए जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का नाम शामिल नहीं है. जबकि दिल्ली से ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. इससे पहले 4 मई को दिल्ली के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में स्वाति मालीवाल का नाम शामिल था.
आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य द्वारा उन पर ‘हमला’ किए जाने का आरोप लगाया. मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया. पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मालीवाल की इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए संदेश भेजा और कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया. दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल आया जिसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है.
उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद सांसद महोदया पुलिस थाने आईं. हालांकि, वह यह कहकर लौट गईं कि शिकायत बाद में करेंगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फोन कॉल मालीवाल के मोबाइल फोन से आया था और वह स्वयं बात कर रही थीं. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री आवास से बोल रही हैं और यहां के कर्मचारी ने उन पर हमला किया है.
उन्होंने बताया कि कॉल के तुरंत बाद सिविल लाइन्स पुलिस थाना की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची. थाना प्रभारी ने मालीवाल से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वह पुलिस थाना आ रही हैं. अधिकारी के मुताबिक मालीवाल पूर्वाह्न 10 बजे थाना पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में उन्होंने सूचना दी कि हमले की प्राथमिकी के लिए चिकित्सा परीक्षण आवश्यक है. वह करीब पांच मिनट तक थाने में रहीं और बिना शिकायत दर्ज कराए लौट गईं. उन्होंने कहा कि वह वापस आएंगी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर ऐसी घटना किसी भी महिला के साथ होती है तो उसे न्याय मिलना चाहिए.
भाजपा नेताओं ने कहा- मारपीट लज्जाजनक , पुलिस जांच करे
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, कि’मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, उनके साथ दुर्व्यवहार किया है…अगर ये सच है तो भाजपा इसकी निंदा करती है। ये लज्जाजनक बात है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उन्हीं की पार्टी की एक महिला सांसद,उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी।’
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “एक महिला सांसद के ऊपर अगर इस तरह की बात हुई तो AAP के बाकी नेताओं को बोलना चाहिए। देश के जो बाकी बुद्धिजीवी जाग जाते थे, आज उन्हें भी जागकर बोलना चाहिए कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच करे… किसने पीटा, किसने पिटवाया, क्या कारण थे? और ये फूट कहां तक जाएगी जब अरविंद केजरीवाल 2 तारीख को फिर जेल जाएंगे।’
घटना पर भाजपा प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने केजरीवाल के पीए को ‘दुष्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वह राजधानी में AAP के बारे में तबसे सब कुछ जानती हैं जब वे खुद पार्टी सदस्य थीं। इल्मी ने कहा कि AAP के भीतर गंदगी है और मैं इसके बारे में सब कुछ जानती हूं क्योंकि मैं पहले पार्टी में थी। मैं जानती हूं कि AAP कैसे काम करती है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है।’
मुख्य सचिव रहे अंशु प्रकाश को दिल्ली के CM हाउस में पीटा गया था
19 फरवरी 2018 को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर हुई बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव रहे अंशु प्रकाश से मारपीट हुई। इस मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों- अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को दोषी ठहराया था। अंशु प्रकाश से केजरीवाल की मौजूदगी में विधायकों ने बदसलूकी और धक्कामुक्की की थी। मुख्य सचिव ने रात में ही उप-राज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत की थी।