मुख्तार अंसारी,चार राज्यों में 50 मुकदमें, इनमें आधा दर्जन हत्या के उप्र में

Mafia MLA Mukhtar Ansari: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी पर 4 राज्यों में दर्ज हैं 50 से अधिक मुकदमे, रोपड़ ने अटकाया था रोडा
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने पंजाब सरकार से दो हफ्ते में मुख़्तार को यूपी भेजने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि मुख्तार यूपी की किस जेल में रहेगा, यह प्रयागराज MP MLA कोर्ट तय करेगी।

हाइलाइट्स:
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का दिया है आदेश
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार
पंजाब से मुख्तार को लाने के लिए कई बार खाली हाथ लौटी है यूपी पुलिस
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप
मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिया पंजाब से यूपी की जेल भेजने का आदेश
गाजीपुर 29 मार्च। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में यूपी भेजने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। दरअसल पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को लाने के लिए यूपी पुलिस कई मर्तबा गई लेकिन हर बार उसे पंजाब से खाली हाथ लौटना पड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने पंजाब सरकार से दो हफ्ते में मुख़्तार को यूपी भेजने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि मुख्तार यूपी की किस जेल में रहेगा, यह प्रयागराज MP MLA कोर्ट तय करेगी। मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी अभी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। यूपी आने पर मुख्तार को बांदा या नैनी जेल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है

चार राज्यों के 12 जिलों में अंसारी पर केस

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का नेटवर्क गाजीपुर के साथ-साथ पूरे यूपी और दिल्ली, पंजाब और बिहार तक फैला है। अंसारी पर हत्या, हत्या की कोशिश, किडनैपिंग, रंगदारी, दंगा भड़काने, सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों पर कब्जा, वसूली समेत कई आदि गंभीर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन चार राज्यों के 12 जिलों में मुख्तार पर दर्ज 50 से अधिक मुकदमे उसकी नेटवर्क की कहानी बयां करते हैं।

मुख्तार के यूपी आने पर सुनवाई होगी तेज

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गाजीपुर में हत्या, मऊ में मन्ना सिंह दोहरा हत्याकांड, इसके बाद मन्ना हत्याकांड के गवाह रामचंद्र मौर्य और उनके अंगरक्षक सिपाही सतीश के दोहरे हत्याकांड की सुनवाई अभी तक चल रही है। पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार को लेने गई गाजीपुर पुलिस दो बार खाली हाथ लौटी थी। अब मुख्तार के यूपी आने के बाद सभी मुकदमों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है।

मुख्तार अंसारी को यूपी जेल ट्रांसफर किए जाने पर योगी के मंत्री का प्रियंका पर वार, बोले-क्रिमनल को बचा रही थी पंजाब सरकार
मुख्तार अंसारी पर दर्ज केस
1. मुख्तार अंसारी पर फर्जी शस्त्र लाइसेंस हासिल करने का पहला केस गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज था। इस मामले में अभी आरोप तय नहीं हुए हैं।
2. इलाहाबाद की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर के चार केस चल रहे हैं। इनमें आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं।
3. मुख्तार अंसारी पर हत्या की कोशिश में का एक केस गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में आदर्ज हुआ था। इसकी सुनवाई 2010 में ही शुरू हो गई थी। हाालंकि काफी समय से सुनवाई नहीं हो रही है।
4. मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। यह मुकदमा अभी ट्रायल पर है।
5. मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का एक और मुकदमा वाराणसी जिले में है। जो कि कांग्रेस के नेता अजय राय के भाई की हत्या से जुड़ा हुआ है। इस मामले में चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में तेजी से सुनवाई हो रही है।
6. मुख्तार पर आजमगढ़ में हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप में तरवां थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में मुख्तार के खिलाफ आरोप तय नहीं हुए हैं।
7. मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ जिले के दक्षिणटोला थाने में गैंगस्टर एक्ट एक और मुकदमा दर्ज है। इस मामले में मुख्तार के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *