दून में वृद्धा की गला काट कर हत्या,घर में रहती थी अकेली,लूट की आशंका

Murder: घर पर अकेली रह रही वृद्धा की निर्मम हत्‍या, देहरादून की शांत घाटी में फैली सनसनी

देहरादून के भंडारी बाग में घर पर अकेली रह रही एक 75 वर्षीय वृद्धा की हत्‍या से सनसनी फैल गई। घटना की स्थिति को देखते हुए लूट की आशंका भी जताई जा रही है।

देहरादून 04 मार्च।  देहरादून के भंडारी बाग में घर पर अकेली रह रही एक 75 वर्षीय वृद्धा  की हत्‍या से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर वृद्धा की हत्या कर दी है।

घटना की स्थिति को देखते हुए लूट की आशंका भी जताई जा रही है। घर की सभी आलमारियां खुली पड़ी  थी। वृद्धा कमलेश धवन घर पर अकेली रहती थी। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। वे बसंत विहार में रहती हैं।

 Dehradun Crime 75 Year Old Woman Murdered After Robbery In Bhandari Bagh

 

महिला की तीन बेटियां हैं जो वसंत विहार में रहती हैं। घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

पहले भी इसी घर में चोरी हुई थी। उस वक्त चोर नल की टोंटियां और अन्य सामान ले गए थे। महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले हो मौत हो गई थी. वे परिवहन व्यवसायी थे।

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

स्‍वजनों ने बताया कि शुक्रवार रात से कमलेश धवन का फोन नहीं उठ रहा था। 28 फरवरी को ही किराएदार ने कमरा खाली किया था। पुलिस ने किसी जान पहचान के व्‍यक्ति पर संदेह जताया है क्योंकि वृद्धा ने अंदर से गेट खोला था और अंदर जाली वाला दरवाजा भी खुला था। साफ है कि आगंतुक वृद्धा के परिचित थे। सो, पुलिस महिला के परिचित संदिग्ध लोगों की सूची बनाने में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से हत्यारे लुटेरों को खोजने की कोशिश में है। घनी सुरक्षित बस्ती में लूट और हत्या से लोग हैरान, परेशान और डरे हैं।

 

हैरानी यह भी है कि उत्तराखंड पुलिस समय – समय पर अकेले रहते वृद्धों की खोज खबर लेने का दावा करती रही है लेकिन यह प्रकरण बताता है कि पुलिस काम के दबाव कहें या लापरवाही के कारण अपने इस अभियान में भी खरी नहीं उतरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *