तीन पैदल परिजनों का हत्यारा बीडीओ चमोली निलंबित,जेल
टिहरी सड़क दुर्घटना: नशेड़ी BDO को पुलिस ने भेजा जेल, सरकार ने किया निलंबित, एक ही परिवार के 3 परिजनों की गई थी जान – Tehri road accident
बीते सोमवार 25 जून शाम को टिहरी जिले के बौराड़ी में हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन जनों की जान गई थी. इस दुर्घटना के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित खंड विकास अधिकारी है, जो नशे में कार चला रहा था. इसी से दुर्घटना हुई थी.
टिहरी सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो.
टिहरी: बौराड़ी सड़क दुर्घटना में पुलिस ने खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीपी चमोली ने सोमवार शाम नशे में कार चलाते पांच जनें रौंद दिये थे. इस दुर्घटना में दो अबोध बहनों समेत एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई थी. इस कार दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया था.
पुलिस ने बताया कि खंड विकास अधिकारी (BDO) डीपी चमोली के खिलाफ धारा 304, 279 और 337 आईपीसी में मुकदमा अंकित किया गया है. घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपित पकड़ लिया था, जिसे आज 25 जून को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने डीपी चमोली को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था.
BDO डीपी चमोली टिहरी जिले के जाखणीधार विकासखंड में पदस्थ था. डीपी चमोली रोज अपनी कार से ही नई टिहरी से जाखणीधार आना-जाना करता था. सोमवार शाम को डीपी चमोली जाखणीधार से वापस लौट रहा था, तभी उसकी कार ने बौराड़ी इलाके में पांच जनों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो अबोध बच्चियों समेत एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई थी.
दुर्घटना में मरने वाली दोनों बच्चियों संगी बहनें थी, जिनकी उम्र 10 और सात साल थी. दोनों अपनी बुआ रीना के साथ शाम टहलने निकले थे, तभी ये दुर्घटना हो गई. रीना के साथ उनकी बेटी भी थी, किस्मत से वो इस दुर्घटना में बच गई थी.
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के पहले आरोपित डीपी चमोली ने वृद्ध को भी टक्कर मारी थी, जिन्हें हल्की चोट आई थी. उसी से बचने को डीपी चमोली ने कार दौड़ाई थी और नशे व स्पीड ज्यादा होने से डीपी चमोली कार पर काबू नहीं कर पाया और उसने बौरीड़ी में पांच जनों को फिर से टक्कर मार दी.
सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बौराड़ी निवासी रविंद्र नेगी की पत्नी रीना नेगी (36 वर्ष) अपनी बेटी आराध्या और भतीजी अग्रिमा (10 वर्ष) व अन्विता (7 वर्ष) के साथ नगर पालिका कार्यालय समीप सड़क पर टहल रही थीं। तभी जिला पंचायत कार्यालय की तरफ से एक तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलती निकल गई। दुर्घटना में रीना देवी की वहीं मौत हो गई। जबकि बेटी आराध्या, दोनों भतीजी अग्रिमा व अन्विता गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों की मदद से तीनों उपचार को जिला अस्पताल बौराड़ी लाई गई। उपचार में ही अग्रिमा और अन्विता ने भी दम तोड़ दिया। आराध्या का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
लोगों ने मौके पर ही घेर लिया कार चालक को
स्थानीय लोगों ने कार चालक बौराड़ी निवासी डीपी चमोली को वहीं घेर लिया था। चमोली जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि रीना के पति रविंद्र नेगी की लिखित शिक़ायत पर कार चालक डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा लिख उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल करने के बाद उसे कोर्ट लाया गया।
लोग बोले- नशे में था कार चालक
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगाें का आरोप है कि वाहन चालक नशे में था। मृतक महिला के पति की बौराड़ी में दुकान है। मृतक बच्चियों के पिता सुरेंद्र नेगी यहां एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं।
नई टिहरी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह गुसांई ने बताया कि आरोपित नशे में था, जिला अस्पताल के मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि डीपी चमोली का धनौल्टी में आलीशान होटल है.
TAGGED:ACCIDENT ACCUSED BDO DP CHAMOLI suspended,go to jail BDO DP CHAMOLI टिहरी सड़क दुर्घटना डीपी चमोली को जेल