मुस्लिम युवती ने हिंदू से शादी कर मांगी सुरक्षा मांगी
ब्र्न्दिििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििि
पहले दिन छाए बुमराह और अश्विन, क्या बल्लेबाज निकाल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तोड़?
बरेलीः मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से की मंदिर में शादी, वीडियो वायरल कर SSP से मांगी सुरक्षा
यूपी के बरेली में मुस्लिम समुदाय की लड़की ने हिंदू समुदाय के लड़के से शादी करने के बाद वीडियो वायरल कर बरेली एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विकल्प कुदेशिया,
बरेली 27 दिसंबर।उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिंदू लड़के से शादी करने के बाद मुस्लिम युवती ने वीडियो साझा कर एसएसपी से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती ने अपने वीडियो में पति और उसके दोस्तों की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और उसे हिंदू धर्म पर विश्वास है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है।
मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में की शादी, SSP से मांगी पुलिस सिक्यॉरिटी
Save tax upto INR 78000 via ETMoney App. Download Now!
मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का है। यहां एक मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी की। मंदिर में पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों का विवाह करवाया। दोनों ने अग्नि के चारों ओर 7 फेरे लिए। पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। इसके बाद दोनों ने पंडित जी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। मंदिर में शादी के बाद लड़की ने एक वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी।
मंदिर में शादी के बाद सुरक्षा की गुहार
मंदिर में शादी के बाद सुरक्षा की गुहार
एसएसपी से गुहार
युवती ने अपने वीडियो में एसएसपी बरेली से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, ‘एसएसपी साहब! मैं बालिग हूं और मैं बचपन से ही हिंदू रीति-रिवाजों को मानती हूं। मैंने अपनी मर्जी से पंकज शर्मा से शादी की है और पंकज शर्मा के साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती हूं। कृपया मेरे पति और उसके दोस्तों को परेशान ना किया जाए।’ जानकारी के मुताबिक, अभी तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है लेकिन मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई शादी
नहीं दर्ज हुआ है FIR
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि इस तरह के जितने भी मामले होते हैं उनमें लड़का-लड़की अलग-अलग धर्मों के होते हैं तो मुकदमा दर्ज कर लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है। उसके बयान दर्ज करवाए जाते हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। गौरतलब है कि बरेली में लव जिहाद का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद बरेली में इस तरह के मामलों की बाढ़ सी आ गई है।