मेरी बेटी की मौत दिखाओ सबको कि सीख मिले

मेरी बेटी को लाइव ‘सजा-ए-मौत’ हो… हैरान करके रख देंगी मुस्कान के पिता की ये बातें
मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी को सजा-ए-मौत होनी चाहिए।मामला सुर्खियों में आने के बाद मुस्कान के पिता का भी बयान सामने आया है।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आए सौरभ हत्याकांड मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है। लंदन से लौटे सौरभ की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की और शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद मुस्कान के पिता का भी बयान सामने आया है।
मुस्कान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को लाइव ‘सजा-ए-मौत’ होनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मुस्कान के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी ने मेरे दामाद की अपने ही एक दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी।’
उन्होंने कहा, वो (मुस्कान) इस समाज के लायक नहीं है… वो दूसरों के लिए भी खतरनाक है और दूसरे बच्चों को ये सबक देना चाहता हूं कि इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए।
मुस्कान के पिता ने आगे कहा, ‘उसे (मुस्कान) को ‘सजा-ए-मौत’ होनी चाहिए और हो सके तो लाइव होनी चाहिए।’

सीने पर वार खाकर भी रहा जिंदा

गौरतलब है कि सौरभ की हत्याकांड मामले की पुलिस जांच कर कर रही है। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी तक जो सामने आया है वह भी वारदात की तरह ही हैरान करने वाला है।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई थी। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए।
हत्या के तरीके जानने के लिए यूट्यूब खंगाला
सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यूट्यूब खंगाला। मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यूट्यूब से ही लिया था।
पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रखकर सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। प्लानिंग थी कि ड्रम को मजदूर लगाकर उठाकर बाहर फेंक देंगे, जिससे किसी को शक भी नहीं होगा।
शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए, इसलिए घर के अंदर ही ड्रम को छोड़कर ताला डाल शिमला चले गए।
शिमला से लौटने के बाद मुस्कान ने मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने का प्रयास किया। चार मजदूर भी ड्रम नहीं उठा पाए। उसके बाद ड्रम के अंदर से बदबू भी बाहर आने लगी थी।

सीने पर चाकू मारने के बाद भी नहीं हुई थी मौत तो मुस्‍कान ने पार की हदें, सौरभ की PM र‍िपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
सौरभ हत्‍याकांड ने हर क‍िसी को हैरान कर द‍िया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई थी। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए।

मृतक पत‍ि सौरभ और उसकी हत्‍या करने वाली पत्नी मुस्‍कान।- फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड ने हर क‍िसी को हैरान कर द‍िया है। टुकड़ों में काटे गए सौरभ का बुधवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में गढमुक्तेश्वर के बृजघाट पर अंतिम संस्कार कराया गया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सीने पर वार करने के बाद भी सौरभ की मौत नहीं हुई थी। उस समय तक भी वह जिंदा था। बाथरूम में गर्दन कटने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया। उसके शरीर पर चाकू से करीब दस वार किए गए। बता दें, पुलिस ने दोनों आरोपियों मुस्‍कान और साह‍िल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पहले परिवार को गुमराह किया, फिर टूट गई मुस्कान
सौरभ की हत्या को लेकर मुस्कान पहले परिवार को भी गुमराह करती रही। साहिल के साथ 13 दिन के टूर से लौटने के बाद मुस्कान घर पहुंचकर रोने लगी। दरअसल, उसकी बेटी पीहू बार-बार पापा के पास जाने की जिद कर रही थी। मुस्कान को रोते हुए मां कविता रस्तोगी ने पूछा तो उसने बताया कि सौरभ इस दुनिया में नहीं रहे। झूठ बोल दिया कि सौरभ मुझसे तलाक लेना चाहता था। इसलिए उसके परिवार ने हत्या कर दी। मुस्कान की चालाकी को कविता समझ रही थी।
कविता और प्रमोद रस्तोगी ने मुस्कान को भरोसा दिलाया कि उसका साथ देंगे। तब मुस्कान ने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को मार दिया। इसके बाद दंपती के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई। तभी मुस्कान को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने उनकी कहानी सुनकर साहिल की धरपकड़ को उसके घर पर दबिश डाली। उस समय साहिल को मामले की जानकारी हो गई थी, जो कपड़े पहनकर भागने की फिराक में था। तभी साहिल को दबोचकर पुलिस थाने ले आई।
बैग के अंदर पन्नी में लपेटकर ड्रम में रखा था शव

सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा। उसके बाद ड्रम के नीचे के हिस्से में बैग दिखाई दिया। ऊपर से सीमेंट को कटर से काट दिया। उसके बाद बैग के अंदर से शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया.

मुस्कान के प्रेमी का बाबाओं जैसी हुलिया, दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें.., क्या कोई काला जादू?

मेरठ की मुस्कान ने पति सौरभ की प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी. साहिल के कमरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जो हैरान कर रही हैं. कमरे के कोने में बीयर-शराब की बोतलें, कमरे के एक छोर पर बिखरे हुए कपड़े, दीवारों पर अजीबोगरीब तस्वीरें हैं, जो कई सवाल खड़े कर रही हैं.

बाबाओं जैसी हुलिया, दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें… मुस्कान के प्रेमी के कमरे का VIDEO, क्या कोई काला जादू?
Meerut Murder Case: बाएं मुस्कान और साहिल की तस्वीर, दाएं मुस्कान और सौरभ की तस्वीर
मेरठ (Meerut Murder) में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े करके सीमेंट में सील कर दिया, हालांकि पुलिस से बच नहीं पाए और दोनों अरेस्ट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों शिमला घूमने चले गए थे. बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे. साहिल को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि वह कहीं तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था.

(प्रेमी साहिल के कमरे की दीवार पर मिला ये चित्र)
प्रेमी साहिल के कमरे की दीवारों पर तंत्र-मंत्र की तस्वीरें
मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था. उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी हैं, जिससे पता चलता है कि वह नशे का आदी थी. दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है. इसी के साथ दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी दिख रही है. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं. इस कमरे में तीन लड़के किराये पर रहते थे. पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है.

(साहिल के कमरे की दीवार पर ये लिखा था)
मुस्कान ने प्रेमी से कहा- तुम्हारी मरी हुई मां ने अवतरित होकर सौरभ का वध करने को कहा
इस मामले को लेकर एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. साहिल इस तरह की बातों में विश्वास करता था. इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके. वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके. जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर मर्डर किया.

सौरभ को बेहोश किया, फिर मर्डर करके शव के टुकड़े किए
बताया जा रहा है कि सौरभ राजपूत पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था.फिर एक कंपनी में काम करने लगा, फिलहाल उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी और वह किराये के मकान में रह रहा था. परिवार ने बेदखल कर दिया था सौरभ को.वहीं सौरभ की पत्नी के साहिल से अवैध संबंध थे. 4 मार्च को मुस्कान ने साहिल से मिलकर बड़ी साजिश रची. मुस्कान ने पहले सौरभ को खाने में नींद की दवा मिलाकर बेहोश किया. प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू से हत्या की और शव के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव के टुकड़े ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया.यही नहीं सौरभ की हत्या के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है. खुद भी सौरभ का फोन लेकर हिमाचल के कौसानी चले गए.

(इसी ड्रम में सौरभ के टुकड़ों को डालकर सीमेंट भर दिया गया)

मुस्कान और साहिल की हिमाचल वाली प्लानिंग ऐसे हुई फेल

प्लानिंग में ही दोनों ने सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के कौसानी के वीडियो डाले. पत्नी मुस्कान से जब सौरभ के परिवार ने उसके बारे में पूछा तो वह पूरे परिवार को भी गुमराह करती रही, लेकिन सौरभ फोन पर बात नहीं कर रहा था तो परिवार को शक हुआ. सौरभ के परिवार ने ब्रह्मपुरी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ड्रम में सील किए शव की जानकारी दी.

(बाएं सौरभ और दाएं मुस्कान के माता-पिता)
मुस्कान के माता-पिता ने की बेटी को फांसी देने की मांग
मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया.

सौरभ मेरी बेटी से प्यार करता था, मुस्कान को साहिल ने नशे का आदी बनाया
उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती ती. साहिल ने बेटी से कहा कि सौरभ आ गया है, अब हम नशा नहीं कर पाएंगे इसलिए सौरभ की हत्या की. सौरभ अच्छा लड़का था, बस वो मेरी बेटी से प्यार करता था और उसने मेरी बेटी से लव मैरिज की थी. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है.

पहले प्यार को भूल गई… लव मैरिज के 9 साल बाद पति के किए 4 टुकड़े, ब्यॉयफ्रेंड संग मनाया हनीमून
Meerut News मेरठ के ब्रह्मपुरी की यह घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है। पति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पांच साल की बेटी की वजह से पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया। तब मुस्कान इतनी क्रूर हो गई कि उसका दिल पत्थर का हो गया। सोते हुए पति के हाथ पकड़ लिए। तब प्रेमी ने सीने पर चाकू से वार कर उसे मार डाला.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *