नगर निगम के बाकी 15 वार्डों को भी मिली डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाडियां
देहरादून 08 फरवरी ।आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने तुनवाला में एक निजी वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में 31 वार्डों में से शेष 15 वर्ग हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि घर के गीले एवं सूखे कूड़े का पृथक्करण कर ही कूड़ा कलेक्शन वाहन में कूड़े का निस्तारण करें। नगर निगम सामान्य से मासिक राशि 50 रूपए में यह सुविधा वार्डों के सभी घरों तक पहुंचाएगा।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि ग्रामीण वार्ड जो नगर निगम बनने के बाद निगम में शामिल हुए हैं, उनके सर्वांगीण विकास हेतु नगर निगम प्रथम दिवस से कटिबद्ध है। इसका उदाहरण है कि शीघ्र ही समस्त ने वार्डों में एलईडी लाइट लग रही हैं, इन वार्डों हेतु विशेषकर सड़क एवं नालियों के माध्यम से भी विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने एक बार पुनः समस्त नगर वासियों से निवेदन किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से ही नगर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तम स्थान की प्राप्ति करेगा।
कार्यक्रम में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ , स्थानीय पार्षद श्रीमती पूजा नेगी , श्रीमती स्वाति डोभाल , श्री कविंद्र सेमवाल, श्री सुमित पुंडीर, श्री संजीत बंसल , श्री नरेश रावत , मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा समेत क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।