प्यार को धर्म परिवर्तन को भी तैयार था नागराजू, पुलिस सांप्रदायिक एंगल मानने को तैयार नहीं

हैदराबाद में हॉरर किलिंग: ‘पति ने मां से वादा किया था कि वो मुस्लिम बन जाएगा फिर…’ आशरीन सुल्‍ताना ने बताया उसे कितना प्‍यार करता था नागराजू

हैदराबाद में गुरुवार को खूनी खेल खेला गया। एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी तितर-बितर हो गई। कसूर सिर्फ इतना था कि उन्‍होंने धर्म की दीवारें लांघकर शादी की थी। आशरीन सुल्‍ताना ने आंखों सामने पति नागराजू को तड़पते हुए मरते देखा। दोनों इस कदर प्‍यार करते थे कि शादी करने को नागराजू मुसलमान बनने तक को तैयार था।
हैदराबाद 07 मई : हैदराबाद में गुरुवार की घटना ने रोंगटे खड़े कर दिए। एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी बर्बाद कर दी गई। गलती सिर्फ इतनी कि मुसलमान लड़की ने हिंदू से प्‍यार कर उसके साथ जिंदगी जोड़ने की हिमाकत की। लड़की के घरवालों ने सरेराह लड़के की पीट-पीट ‍हत्या कर दी। लोग तमाशबीन बने रहे। आशरीन सुल्‍ताना (Ashrin Sultana) चीखती-चिल्‍लाती रही। दरिंदों ने नागराजू (Nagaraju) की जान लेने तक छोड़ा नहीं। प्‍यार की ऐसी सजा मिलेगी आशरीन और नागराजू ने कभी सपने में नहीं सोचा था। शादी के बंधन में बंधने से पहले नागराजू इस्‍लाम तक कबूल करने को तैयार था। हालांकि, न तो बेरहम मां इस रिश्‍ते को तैयार हुई, न जालिम भाई।

25 साल के नागराजू ने 23 साल की आशरीन सुल्ताना से दो महीने पहले शादी की। दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे। उन्‍होंने कसम खाई थी कि कुछ भी हो जाए वो साथ रहेंगे। हालांकि, गुरुवार को वो कसम टूट गई। प्‍यार के दुश्‍मनों ने नागराजू की बेरहमी से हत्‍या कर दी। नागराजू आशरीन से  धर्म और जाति से ऊपर प्यार करता था।

आशरीन ने बताया कि उसने और नागराजू ने उसके घर वालों की बहुत मिन्‍नतें कीं। यहां तक नागराजू मुसलमान बनने को भी तैयार था। नागराजू ने कहा था कि वह आशरीन से शादी करने को इस्‍लाम कुबूल करने को तैयार है। मां ने उसकी एक नहीं सुनी। फिर दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया। तब आशरीन के घरवालों के सि‍र खून सवार हो गया।

प्रेम विवाह की नागराजू ने अपनी जान देकर कीमत चुकाई। दोनों सिग्नल पर थे। तभी उसके भाई समेत पांच लोग वहां आ गए। उन्होंने लोहे की रॉड से नागराजू को पीटना शुरू किया। आश्रीन चीखती रही। उनके हाथपांव जोड़ती रही। लेकिन, उन पर कोई असर नहीं पड़ा। घटना के दौरान आसपास लोग थे। लेकिन कोई बीच में नहीं पड़ा। पीट-पीटकर नागराजू की हत्‍या की गई। हत्या सरूरनगर में रात को हुई। वह पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी।

राजू के सिर पर मारता रहा रॉड, बहन को धक्का देकर दूर फेंका, हैदराबाद हॉरर किलिंग का नया वीडियो

Hyderabad Horror Killing: हैदराबाद में बुधवार को नागाराजू की हत्या की गई थी. इस मामलें में उसकी पत्नी सुल्ताना के दो भाइयों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

पत्नी सुल्ताना के साथ नागराज (फाइल फोटो)

 

सुल्ताना का परिवार दूसरे धर्म में लव मैरेज से नाराज था

सुल्ताना के दो भाइयों को इस मामले में अरेस्ट किया जा चुका है
हैदराबाद में हुई हॉरर किलिंग का नया वीडियो सामने आया है. इसमें नागाराजू की हत्या करता पत्नी सुल्ताना का भाई साफ दिख रहा है. सुल्ताना अपने भाई को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन हत्यारोपी उसे धक्का मारकर दूर फेंक देता है और जमीन पर पड़े नागाराजू के सिर पर वार करता रहता है. यह वीडियो किसी छत से शूट किया गया है.

बता दें कि हैदराबाद के सरूरनगर में बुधवार, 4 मई को यह घटना हुई थी. नागाराजू नाम के शख्स का उसके साले ने बीच सड़क पर मर्डर कर दिया था.

दूसरे धर्म में शादी से नाराज था लड़की का परिवार

नागाराजू ने 23 वर्षीय सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) से दो महीने पहले 31 जनवरी को शादी की थी. नागाराजू दूसरे धर्म का था इसलिए सुल्ताना के परिवारवाले उससे नाराज थे. आरोप है कि इस वजह से ही उसकी हत्या की गई. सुल्ताना के दो भाइयों (सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद) को गिरफ्तार किया गया था.

मामले को लेकर नागाराजू के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वो दोनों (सुल्ताना और नागाराजू) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ प्यार में थे. दोनों ने दो महीने पहले पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ही अलग-अलग धर्मों के थे, इसलिए लड़की के परिवार ने नागाराजू की हत्या कर दी.

 

आरोपित सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद

पति के मर्डर के बाद सुल्ताना ने रोते हुए घटना बयां की थी. वह बोलीं, ‘मैं, हत्यारों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही. लेकिन उन्होंने मेरे पति को चाकुओं से गोद दिया. मेरी आंखों के सामने मेरे पति की हत्या कर दी.’

जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले, सुल्ताना के भाई ने नागाराजू का पता लगाने की कोशिश की थी लेकिन विफल रहा. फिर 4 मई को आरोपितों ने नागाराजू का पीछा किया और पंजाला अनिल कुमार कॉलोनी, सरूरनगर में रेड लाइट पर नागाराजू को रोक लिया. जिसके बाद आरोपितों ने नागाराजू को लोहे की रॉड और चाकू से हत्या कर दी.

नागाराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का रहने वाला था और वह पुराने शहर के मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन का काम करता था.

 

नागाराजू मुस्लिम बनने को तैयार थे…’, 11 साल की दोस्ती, 3 महीने पहले शादी, दुश्मन बन गया था परिवार

नागाराजू और सुल्ताना पिछले 11 साल से एक दूसरे को जानते थे. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने शादी कर ली. लेकिन धर्म के बाहर जाकर की गई इस शादी को सुल्ताना का परिवार नहीं मान रहा था

 मुझे क्यों मार रहे हो, मुझे छोड़ दो, जाने दो…

हैदराबाद में बीच सड़क पर हत्या से पहले यह नागाराजू के आखिरी शब्द थे. बावजूद इसके नागाराजू के साले का दिल नहीं पसीजा. गैर धर्म में हुई शादी का गुस्सा इतना था कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया.

नागाराजू और सुल्ताना करीब 11 साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़े. फिर दोस्ती प्यार में बदली और इसी साल जनवरी में दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) के घरवाले नाराज थे. उनको गैर धर्म में बेटी का शादी करना ठीक नहीं लगा था. फिर 4 मई की रात को सुल्ताना के भाई ने ही बाकी साथियों के साथ मिलकर नागाराजू की हत्या कर दी.

इसी साल हुई थी शादी

नागाराजू (उम्र 25 साल) ने 23 वर्षीय सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) से तीन महीने पहले 31 जनवरी को शादी की थी. मामले को लेकर नागाराजू के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वो दोनों (सुल्ताना और नागाराजू) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ प्यार में थे. दोनों ने दो महीने पहले पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ही अलग-अलग धर्मों के थे, इसलिए लड़की के परिवार ने नागाराजू की हत्या कर दी.

‘नागाराजू धर्म बदलने को राजी थे, लेकिन…’

सुल्ताना ने दावा किया है कि नागाराजू उनसे शादी को इस्लाम कबूलने को तैयार थे बावजूद इसके उनका भाई मोबिन अहमद नहीं माना. उसने सुल्ताना को यह शादी करने से मना किया, लेकिन सुल्ताना नहीं मानी.

बता दें कि दलित हिंदू नागाराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का रहने वाला था. वह पुराने शहर के मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन का काम करता था. अब सुल्ताना के दो भाइयों (सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद) को उसका मर्डर करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

हैदराबाद के सरूरनगर में यह मर्डर हुआ था

एक महीने पहले, सुल्ताना के भाई ने नागराजू का पता लगाने की कोशिश की थी लेकिन विफल रहा. फिर 4 मई को आरोपियों ने नागाराजू का पीछा किया और पंजाला अनिल कुमार कॉलोनी, सरूरनगर में रेड लाइट पर नागाराजू को रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने नागाराजू को लोहे की रॉड और चाकू से हत्या कर दी.

पति के मर्डर के बाद सुल्ताना ने रोते हुए घटना बयां की थी. वह बोलीं, ‘मैं, हत्यारों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही. लेकिन उन्होंने मेरे पति को चाकुओं से गोद दिया. मेरी आंखों के सामने मेरे पति की हत्या कर दी.’

नागाराजू ने कहा था- जियूं या मरूं साथ रहूंगा

सुल्ताना ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने नागाराजू को कहा था कि उसके परिवारवाले इस शादी से खुश नहीं हैं और वे उसकी जान भी ले सकते हैं. सुल्ताना के मुताबिक, इसपर राजू ने कहा था कि उसे किसी बात की परवाह नहीं है. वह जिये या मरे सुल्ताना के साथ ही रहना चाहता है. सुल्ताना ने कहा कि राजू कहता था कि तुम्हारे साथ के लिए मैं मरने को तैयार हूं.

उस भयानक रात को याद करते हुए सुल्ताना कहती हैं कि वह अपने पति के साथ स्कूटी पर सड़क पार कर रही थीं. तब ही दो लोग बाइक पर उनके सामने आ गए. इसमें से एक उनका भाई मोबिन था. फिर उन्होंने नागाराजू को लोहे की रॉड से पीटा और चाकू से भी कई वार किये.सुल्ताना ने कहा कि यह हत्या किसी जंगल में नहीं हुई. बीच सड़क पर हुई, जहां आसपास काफी लोग मौजूद थे. लेकिन करीब 20 मिनट तक सब सिर्फ देखते रहे और किसी ने मदद नहीं की. अगर कोई आगे आ जाता तो शायद उनका राज (नागाराजू) शायद जिंदा होता.

सुल्ताना ने यह भी कहा कि पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे थी, तब तक हत्यारे भाग चुके थे.

अनुुुसूचित जाति आयोग ने हैदराबाद पुलिस से रिपोर्ट मांगी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तेलंगाना में कथित तौर पर ‘झूठी शान के लिए हत्या’ के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी।

आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने एक ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और तेलंगाना के मुख्य सचिव (सीएस) कार्रवाई की रिपोर्ट जल्द से जल्द आयोग को भेजें।”

 

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि यह घटना बुधवार रात सरूरनगर में हुई जब पीड़ित दलित व्यक्ति नागराजू अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर आये हमलावरों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद ने उन दोनों को सड़क पर रोका और नागराजू पर पहले लोहे की छड़ से और उसके बाद चाकू से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नागराजू और उसकी पत्नी दोनों कॉलेज में सहपाठी थे और लंबे समय से उनके प्रेम संबंध थे।पुलिस ने कहा कि दोनों ने इस साल जनवरी में लड़की के परिवार के सदस्यों की इच्छा के खिलाफ शादी कर ली.

राज्यपाल ने पुलिस-प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

उधर, तेलंगाना राज्य के राज्यपाल ने भी मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से हत्या पर रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *