नरेश तोमर अमजा हरिद्वार जिलाध्यक्ष,महामंत्री अनिल रावत,बैठक में प्रदीप बत्रा की निंदा

आमजा की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

हरिद्वार 04 मार्च 2025। आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला हरिद्वार इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का एजेण्डा हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी की घोषणा एवं होली कार्यक्रम के बारे में चर्चा करना था। बैठक में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने घोषणा की कि  ऑल मीडिया के संरक्षक के रूप में समाज सेवी डॉक्टर विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, सचिव मनीष पाल, मीडिया प्रभारी राजीव शास्त्री, सूचना सचिव धर्मराज तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मनीष कांगरान, मित्रपाल, प्रवेश राय, हर्ष तिवारी  को बनाया गया है।

इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष हर्ष ने हरिद्वार जिला की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने पदों का  यथाशक्ति निर्वहन करें और संगठन में अधिक के अधिक पत्रकारों जो जोड़ें ताकि संगठन को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि संगठन में उन लोगों को जोड़े जो पत्रकारिता के क्षेत्र में हों चाहे वह छोटे समाचार पत्र से जुड़ा हो या बड़े समाचार पत्र से लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में हो।
इस अवसर पर संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन ही समाज सेवा के लिये समर्पित है और आज जो मुझे प्रदेश अध्यक्ष ने संरक्षक के रूप में जो जिम्मेदारी दी है उसके निर्वहन में मैं ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ तन,मन धन से साथ खड़ा रहूंगा। वरिष्ठ पत्रकार एवं विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

वहीं बहादराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामंत्री ने भी सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बहादराबाद प्रेस क्लब का संगठन को हर तरह से सहयोग रहेगा।
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट ने विगत दिन रुड़की के नगर निगम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की निंदा की। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, सचिव मनीष पाल, मीडिया प्रभारी राजीव शास्त्री, सूचना सचिव धर्मराज तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा, मनीष कांगरान, मित्रपाल, प्रवेश राय, हर्ष तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *