नेशनल प्लेयर लव जिहाद की शिकार,राजन बने अब्दुल मंसूरी की प्रताड़ना से फांसी
बेसबॉल प्लेयर के सुसाइड में धर्मांतरण का एंगल:मां बोली- बेटी के दोस्त ने फोन पर धमकाया; पिता ने कहा- खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की
जबलपुर 09 जून (आकाश निषाद) बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े पर उसका दोस्त अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान धर्मांतरण का दबाव डाल रहा था। संजना के सुसाइड से पहले राजन ने उसकी मां को अननोन नंबर से कॉल कर धमकाया था। संजना की मां गीताबाई बरकड़े ने बताया कि बेटी के सुसाइड से 9 दिन पहले आरोपित ने फोन करके कहा था- बच्ची को समझा दो, मेरी बात मान ले। पिता हरनाम बरकड़े का आरोप है कि अब्दुल मंसूरी ने बेटी से धर्म छिपाकर दोस्ती की थी। तीन महीने पहले जब बेटी को सच पता चला तो उसने दोस्ती तोड़ दी थी।
माता-पिता के इन आरोपों पर पुलिस का कहना है कि संजना और राजन के बीच एक साल से बातचीत चल रही थी। दोनों के बीच क्या विवाद हुआ, क्या परिस्थिति बनी? इसकी जांच हो रही है। आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे सख्ती से पूछताछ चल रही है।
संजना का शव 5 जून सुबह कमरे में पंखे से बनाए फंदे पर मिला। माता-पिता शादी में हर्रई (सिवनी) गए हुए थे। लौटे तो बेटी फंदे से लटकी मिली। परिवार मूल रूप से सिवनी जिला निवासी है। जबलपुर शहर में किराए के मकान में है। संजना शहर के ही मानकुंवर बाई कॉलेज में BA सेकंड ईयर की छात्रा थी।
बेसबॉल प्लेयर संजना नेशनल लेवल की कई चैम्पियनशिप खेल चुकी थी।
आरोपित ने फोन पर कहा था- बेटी से शादी करना चाहता हूं
संजना की मां गीता बाई बताती हैं, आरोपित ने बेटी को कॉल किया और कहा – अच्छा, मां से बात करवाओ मेरी…। बेटी ने मुझे फोन दे दिया। आरोपित ने पूछा- कौन, तुम लड़की की मां हो। अच्छा हुआ कि तुमसे बात हो गई। तुमसे से ही बात करना चाहता था। तुम बच्ची को समझा दो। हमारा धर्म कबूल करे। मैं उससे शादी करना चाहता हूं। हमारे धर्म को कबूल नहीं करते, तो हम जानते हैं कि कहां तुम्हारा परिवार है, कहां तुम रहते हो। मार डालेंगें। कबूल कर लोगे, तो कुछ नहीं होगा। इसके बाद कॉल कर रहे लड़के ने फोन काट दिया। मैंने बच्ची से भी पूछा था कि यह कौन था, इसे पहचानती हो? बच्ची ने कहा- नहीं। इसके बाद उसने फोन ही बंद कर दिया।
माता-पिता का आरोप है कि आरोपित ने कॉल कर धमकाया था कि अगर हमारा धर्म कबूल करोगे, तो कुछ नहीं होगा। उसने अपना धर्म छिपाकर बेटी से दोस्ती की थी।
उसने बेटी के मेडल तक चुरा लिए
पिता हरनाम बरकड़े ने बताया कि संजना को तीन महीने पहले पता चला कि वह जिस राजन से बात करती है, वह अब्दुल मंसूरी है। उसने बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज आरोपित ने बेटी के डॉक्यूमेंट चुरा उस पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। टॉर्चर करने लगा। संजना के नेशनल लेवल के बेसबॉल कॉम्प्टीशन में जीते कई मेडल उसने चुरा लिए। मेडल लौटाने को कहती थी, तो कहता था कि मेरी बात मानो। उसने हर प्रकार से बच्ची पर दबाव बनाया।
हरनाम का कहना है, अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन का टारगेट दूसरा था। वह मेरी बेटी का धर्मांतरण कराना चाहता था। जबलपुर पुलिस ने आरोपित को जल्द पकड़ लिया, मुझे कम से कम थोड़ी शांति है। पूरा न्याय नहीं मिला है। पुलिस को आरोपित का सीधे एनकाउंटर करना चाहिए। यदि यह नहीं हो पाये, तो सीधे फांसी पर चढ़ा दे। इतना भी नहीं होता है, तो मेरे सामने लाएं, मैं उसे सजा दूंगा।
पुलिस ने इस इंस्टा अकाउंट के आधार पर आरोपित राजन खान उर्फ अब्दुल मंसूरी को गिरफ्तार किया है। इंस्टा के जरिए ही राजन और संजना की दोस्ती हई थी।
संजना से मिलने तीन बार जबलपुर आया
संजीवनी नगर थाना पुलिस ने बताया कि अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान संजना सुसाइड केस में गिरफ्तार है। शुरूआती पूछताछ में युवक ने खुद को रीवा के एक स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र बताया है। उसने संजना से मुलाकात को तीन बार जबलपुर आने की बात भी कबूली है। संजना ने राजन से पिछले कुछ दिन से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। संभवत: वह ऐसा उसके साथ आगे दोस्ती कंटीन्यू नहीं रखने को कर रही थी। इससे नाराज राजन, संजना को फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रिलेशनशिप कंटीन्यू रखने का प्रेशर बना रहा था।
एएसपी बोले, धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। एक साल से बराबर दोस्ती थी। दोनों के बीच हुई बातचीत को पढ़ा है। धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात सामने नहीं आई। न ही ऐसी बात सामने आई है, जिसमें आरोपित ने अपनी पहचान छिपाई हो। दोनों के बीच दोस्ती में क्या बात हुई है? यह जांच का विषय है। लड़की के मोबाइल को साइबर फॉरेंसिक के पास भेज रहे हैं। अगर कोई वीडियो या फोटो, जो उसने डिलीट कर दिया है, वो मिल जाएगा। पेरेंट्स और लड़की की सहेलियों के कथन को सच मानकर हमने गंभीर धाराओं में केस किया है। इसीलिए आरोपित बेल पर नहीं, जेल में है। पुलिस ने गंभीरता से काम किया है। जबलपुर पुलिस पहले दिन से ही लड़की के परिवार के संपर्क में है। इसकी पहली रिकॉर्डिंग से लेकर आखिरी रिकॉर्डिंग भी है। लड़की की मां से संपर्क किया गया। इस्लाम कबूल करने वाली बात में नहीं आई है। परिजन के साथ में रहने वाले वकील ने भी इस तरह की बात नहीं बताई है।
आरोपित के पास संजना के फोटो और VIDEO
संजना अपने दोस्त राजन खान की धमकियों से तंग आ चुकी थी। पिता का आरोप है कि उसके पास संजना के फोटो और VIDEO हैं। पड़ताल में यह भी पता चला है कि संजना के सुसाइड से कुछ दिन पहले ही राजन खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ‘क्लोज फ्रेंड’ टैग से प्राइवेट स्टोरी अपलोड की थी। इस बात पर दोनों में अनबन भी हुई थी। संजना के दोस्तों ने बताया कि इन दिनों लव जिहाद पर मचे बवाल के कारण संजना घबरा गई थी। उसे पिता की डांट का भी डर था। वह राजन से रिश्ता खत्म कर चुकी थी, लेकिन वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था।