नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर ने ली राष्ट्र सुरक्षा,एकता और अखंडता की शपथ

राष्ट्र की एकता व अखंडता के महानायक थे लौह पुरुष- डॉ० घनश्याम गुप्ता

खानपुर (हरिद्वार)31 अक्टूबर। 84 यू०के० बटालियन एन०सी०सी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व कार्यालय अधिक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर के निर्देशानुसार नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के 120 एन०सी०सी कैडेट्स व ए०एन०ओ० को प्रधानाचार्य ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता और अखंडता के महानायक थे । उन्होंने जो विरासत हम सभी को सौंपी है, उसको सुरक्षित और संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है।
सहायक एन०सी०सी अधिकारी डॉक्टर पारस चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें सरदार पटेल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कार्यों की याद तो दिलाता ही है, साथ ही साथ हमें एकता के बंधन में आबद्ध रहने की प्रेरणा भी देता है ।उन्होंने वल्लभ भाई पटेल के त्याग और देश के प्रति समर्पण को अनुकरणीय बताया।
सहायक एन०सी०सी अधिकारी लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार ने सरदार पटेल के कार्यों पर प्रकाश डालने के क्रम में कश्मीर और हैदराबाद विलय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अखंड भारत के निर्माण में अतुलनीय कार्य किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने भी कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार के निर्देशन में राष्ट्र एकता दिवस की शपथ ग्रहण की तथा कार्यक्रम धिकारी व प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता कायम रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कैड्टस ने राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन भी किया ।
अन्त में मोरबी (गुजरात) में मच्छू नदी पर बना हुआ झूला पुल टूटने से बच्चों समेत सैकडों लोगों की मृत्यु पर एन0सी0सी0 कैडेट्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजली दी तथा दुःख प्रकट किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम में कैडेट्स आरती, आशा, कुमकुम, मधु, लक्ष्मी, मनीषा, मुनि, आंचल, अंजलि, पूजा चौधरी, अभिषेक, अक्षय कुमार, आर्यन पवार, सत्यम भाटी, अरुण पंवार, विक्रांत, प्रताप सिंह, अनुज, विनय कुमार, सनी कुमार, मनीष चौहान, आयुष शर्मा, आर्यन आदि के साथ समस्त अध्यापक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *