राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शीघ्र भरें 1865 खाली पद
उत्तराखंड में जल्द ही एनएचएम में भरे जाएंगे 1865 रिक्त पद, स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने दिए निर्देश
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने विधानसभा में एनएचएम की समीक्षा की।
प्रदेश में जल्द ही एनएचएम में रिक्त 1865 पदों पर भर्ती की जाएगी। सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों का गठन किया जाएगा। जल्द ही जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
देहरादून 13 जुलाई। प्रदेश में जल्द ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में रिक्त 1865 पदों पर भर्ती की जाएगी। सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों का गठन किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जल्द ही जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने विधानसभा में एनएचएम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग में स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब तकनीशियन समेत पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। उन्होंने अधिकारियों को रिक्त पदों को भरने के लिए विभागीय प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य समितियों के गठन के निर्देश देते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होगी तथा ग्राम स्तर पर योजनाएं तैयार होने से आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा।
कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें निजी अस्पताल : त्रिवेंद्र
उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में वैक्सीनेशन अभियान अन्य जिलों से बेहतर है। लिहाजा दोनों जिले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में कदम बढ़ाएं। यह पूरे देश के लिए एक नया रिकार्ड हो सकता है।
विभागीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जल्द ही जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देगा। प्रथम चरण में सांसद व विधायकों के लिए सम्मेलन और द्वितीय चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकाय अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, निदेशक डाक्टर सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी डाक्टर वीएस टोलिया के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
.