नेताओं ने बताई निडर पत्रकारिता की जरूरत
National Press Day पर पीएम मोदी, अमित शाह और प्रकाश जावडेकर ने दिया संदेश
प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर वेबीनार आयोजित
पीआइबी पर जारी एक वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संदेश दिया है। इस वीडियो में पीएम ने ऑफिशियल एक संदेश दिया है। आज मनाए जा रहे राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक वेबीनार आयोजित किया है। इस वेबीनार का विषय ‘कोरोना संकट में मीडिया की भूमिका’ था।दिििििििििििििििििििििििििििििििििििि
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने दी मीडिया जगत को बधाई
पीसीआई चेयरपर्सन सीके प्रसाद के नाम लिखी चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी मिली कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया आज के दिन का उत्सव मना रही है।
नई दिल्ली 16 नवंबर। कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता फैलाकर मीडिया असाधारण सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) पर कही है। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ सरकार की पहलों में सहयोग के लिहाज से मीडिया ने एक मूल्यवान सहयोगी की भूमिका निभाई। वहीं, गृह मंत्र अमित शाह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार प्रेस फ्रीडम के लिए प्रतिबद्ध है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मौके पर वेबिनार के जरिए समारोह का आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने काउंसिल को भेजे अपने लिखित संदेश में कहा कि सकारात्मक आलोचना हो या फिर सफलता की कहानियों को उजागर करना, मीडिया भारत की लोकतांत्रिक भावना को लगातार मजबूत कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक चेतना पैदा करने से लेकर व्यापक हित में सामाजिक व्यवहार को बदलने में योगदान तक, हमने देखा है कि मीडिया ने कैसे एक महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई है। इसने सरकार के प्रयासों को बल दिया और स्वच्छ भारत और जल संरक्षण जैसे अभियानों को व्यापकता देने में मदद की।’ पीसीआई चेयरपर्सन सीके प्रसाद के नाम लिखी चिट्ठी में पीएम ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी मिली कि काउंसिल आज के दिन का उत्सव मना रही है। ट्प्र्ष्ट्प्फ्री्प्द्ध्हेंेेंे्र्ष्ट्प्प
966 में भारत में हुई थी प्रेस परिषद की स्थापना
बता दें कि चार जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तभी से 16 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है
प्रेस की आजादी को कुचलने वालों के खिलाफ है मोदी सरकार’, National Press Day पर बोले अमित शाह
राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के मौके पर आज राजनेताओं ने मीडिया जगत को बधाई दी. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम राजनेताओं ने कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए निडर पत्रकारिता की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह
राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के मौके पर आज राजनेताओं ने मीडिया जगत को बधाई दी. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम राजनेताओं ने कहा कि लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए निडर पत्रकारिता की जरूरत है. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलने वालों का हमेशा विरोध करती है. बता दें कि भारत में प्रेस परिषद ने 16 नवंबर 1966 को विधिवत रूप से कार्य करना शुरू किया था और इसलिए ही हर साल आज के दिन ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है.
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ (National Press Day) पर एक सेमिनार में शामिल हुए. वहां उन्होंने कहा कि प्रेस की आजादी और निडर पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता. उन्होंने आगे कोरोना का जिक्र करते हुए कहा, इस महामारी के दौर में भी रिस्क उठाकर देश तक न्यूज और सूचना पहुंचाने वाले हर पत्रकार, कैमरामैन और मीडियाकर्मी को मेरा दिल से धन्यवाद!
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अमित शाह ने क्या कहा
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं. हमारी मीडिया देश की नींव को मजबूत करने के लिए बिना थके जुटी रहती है. मोदी सरकार प्रेस की आजादी को लेकर प्रतिबद्ध है, जो इसे कुचलने की कोशिश करते हैं हम उनके खिलाफ हैं. कोरोना काल में मीडिया के काम को सराहा जाना चाहिए.’
सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ”फ्री प्रेस’ हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है. आज सबसे बड़ा संकट है फेक न्यूज ,पत्रकारों को इसके लिए काम करना चाहिए. सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं.
In a message at the webinar on #NationalPressDay by Press Council of India, reiterated that freedom of the press is the cornerstone of our Democracy, but at the same time stressed that it is a responsible freedom. pic.twitter.com/7iosPCl9Xj
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 16, 2020
नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर किया ट्वीट
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और सभी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया. पटनायक ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं. सजग और स्वतंत्र प्रेस, सूचित समाज और जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है. आएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सच बोलने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लें.’
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक ने भी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी. प्रधान ने कहा, ‘आएं हम अपने नागरिकों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आवाज उठाना जारी रखें.’ कांग्रेस नेता ने सभी पत्रकारों से ‘सच्चाई की मशाल थामे’ रखने का आह्वान किया.