गज़ब:प्रशांत ने सीजेआई पर ट्वीट में मानी गलती
ब्र्न्ब्र्न्दििििििििििििििििििििििििििििििि
प्रशांत भूषण ने प्रधान न्यायाधीश पर 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में ‘गलती’ पर खेद जताया
प्रशांत भूषण ने सीजेआई की आलोचना वाले अपने 21 अक्टूबर के ट्वीट में गलती को लेकर खेद जताया है। उन्होंने तब सीजेआई की एमपी यात्रा के दौरान राज्य सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई हेलिकॉप्टर सेवा को लेने की आलोचना की थी।
हाइलाइट्स:
प्रशांत भूषण ने सीजेआई की आलोचना करने वाले अपने 21 अक्टूबर के ट्वीट में ‘गलती’ पर खेद जताया
तब उन्होंने सीजेआई की अपनी एमपी यात्रा के दौरान राज्य सरकार के विशेष हेलिकॉप्टर की सेवा लेने की आलोचना की थी
भूषण ने कहा था कि ऐसे समय में जब सीजेआई के सामने एमपी के विधायकों का दल-बदल का मामला लंबित है, यह ठीक नहीं
नई दिल्ली 06 नवंबर। सुप्रीम कोर्ट के वकील और ऐक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने सीजेआई एस. ए. बोबड़ की आलोचना करने वाले 21 अक्टूबर के अपने ट्वीट में ‘गलती’ पर खेद जताया है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से सीजेआई को विशेष हेलिकॉप्टर मुहैया कराए जाने की आलोचना की थी।
भूषण ने कहा था कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के दौरान सीजेआई ने विशेष हेलिकॉप्टर सेवा ली, वह भी ऐसे वक्त में जब दल बदल करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों की अयोग्यता का मुकदमा उनके समक्ष लंबित है। मध्यप्रदेश सरकार का टिके रहना इस मुकदमे पर निर्भर है।’ हालांकि भूषण ने अपने इस ट्वीट पर चार नवंबर को खेद जताया।
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़ कर शिवराज (सिंह चौहान) सरकार में मंत्री बनने वाले कांग्रेस विधायकों की सीटों पर कल मतदान हुआ। शिवराज सरकार का टिके रहना इन विधायकों के पुन:निर्वाचन पर निर्भर है, उनके मंत्री पद को चुनौती देने वाली प्रधान न्यायाधीश की अदालत में लंबित याचिका के फैसले पर नहीं। मैं नीचे के ट्वीट में अपनी गलती पर खेद प्रकट करता हूं।’