एनईसी इंडिया ने कांटेक्टलैस बोर्डिंग को हवाई अड्डों पर लॉन्च किया डिजियात्रा
एनईसी इंडिया ने कॉन्टैक्टलैस बोर्डिंग के साथ यात्रियों को बनाया सशक्त
हवाई अड्डे पर लॉन्च किया डिजियात्रा
देहरादून, 6, दिसंबर। एनईसी ने हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए बहुप्रतीक्षित पेपरलैस बोर्डिंग प्रक्रिया- डिजियात्रा का लॉन्च किया है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल रूप से वाराणसी हवाई अड्डे पर डिजियात्रा प्रोग्राम की शुरूआत की।
इस समाधान के ज़रिए भविष्य में हर नागरिक आसान यात्रा का आनंद उठा सकेगा। यात्रियों को विभिन्न चैकपॉइन्ट्स जैसे एयरपोर्ट अराइवल, सिक्योरिटी क्लीयरेन्स और बोर्डिंग आदि के लिए लाईनों में लगकर लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
फेशियल रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म द्वारा पेश की गई इस ऑप्ट-इन सर्विस से यात्रियों को बार-बार अपने फिज़िकल डॉक्युमेन्ट पासबोर्ड, बोर्डिंग पास आदि दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि पहले चरण में डिजियात्रा का लॉन्च 7 हवाई अड्डों पर किया जाएगा। वर्तमान में यह सर्विस बैंगलुरू, वाराणसी और नई दिल्ली हवाई अड्डों पर सक्रिय है।