ओलंपिक में नीरज के कोच नहीं थे नसीम अहमद
फेक न्यूज एक्सपोज:गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के कोच का नाम नसीम अहमद है? जानिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई
क्या हो रहा है वायरल: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच मुस्लिम हैं, उनका नाम नसीम अहमद है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर. उदित राज ने पोस्ट शेयर कर लिखा, भक्तों गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का कोच मुसलमान- नसीम अहमद निकला। अब क्या करोगे?
और सच क्या है?
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसकी सच्चाई olympics.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट पर टोक्यो ओलिंपिक के खिलाड़ियों की सूची में हमें नीरज चोपड़ा से जुड़ी जानकारी मिली। इसमें साफतौर पर लिखा है कि नीरज चोपड़ा के कोच जर्मनी के उवे हॉन हैं।
पड़ताल के अगले चरण में हमने नीरज चोपड़ा के कोच से जुड़ी जानकारी गूगल पर सर्च की। सर्च रिजल्ट में हमें नीरज चोपड़ा के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के कोच की जानकारी olympics.com की वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट के मुताबिक, 2011 में करियर के शुरुआती दिनों में नीरज चोपड़ा के कोच नसीम अहमद थे। नीरज ने उन्हीं से शुरुआती दिनों में भाला फेंकने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद नीरज ने क्लाउस बार्टोनिट्ज, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक और जयवीर सिंह से भी प्रशिक्षण लिया था।
नीरज 2018 से अब तक कोच उवे हॉन से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच हॉन ने ही नीरज के भाला फेंकने की तकनीक को बेहतर बनाया जिससे वे टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीत सके।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा अधूरा सच है। नसीम अहमद नीरज चोपड़ा के करियर के शुरुआती दिनों के कोच थे, टोक्यो ओलिंपिक में नीरज के कोच जर्मनी के उवे हॉन थे।