लव जिहाद: राहिल के धोखे के बाद भी साथ रहना चाहती है नीरू बिष्ट

Ghaziabad Conversion Case Rahil Said To Neeru If You Want Heaven, You Have To Become A Human Bomb

धर्म परिवर्तन केस: ‘जन्नत चाहिए तो मानव बम भी बनना होगा’… धोखा खाकर भी न मानी नीरू, कहा- राहिल के साथ रहूंगी

गाजियाबाद 09 जुलाई। युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के खेल में अब तक गाजियाबाद पुलिस की पकड़ में एक इंजीनियर, एक डॉक्टर और एक कॉल सेंटर का कर्मचारी आया है। इनमें जो जहां काम करता था, वहीं शिकार की तलाश में रहता था। जो भी अपने परिवार से नाराज दिखता, उसी पर फरेब का जाल फेंकते ।उससे नजदीकी बढ़ा दोस्ती करते और मौका मिलते ही ब्रेन वाश कर डालते। इसके बाद धर्म परिवर्तन को दबाव बनाते। पुलिस के अनुसार नेटवर्क बड़ा है। इसकी कई कड़ियां जुड़ना अभी बाकी है। जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं।

गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली नीरू बिष्ट के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी राहिल से घंटों चैट करती थी। चैट का रिकार्ड निकलवा प्रिंट कराया तो 30 पेज में आया। इसमें राहिल ने नीरू को पढ़ाया कि असली जिंदगी मौत बाद शुरू होती है। अच्छे काम करने वालों को मौत बाद जन्नत मिलती है।जन्नत पाने को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। जन्नत चाहिए तो मानव बम भी बनना होगा। पुलिस यह जानने के प्रयास में है कि राहिल के तार किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं? मामले में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी पड़ताल कर रही हैं। सबके सामने महत्वपूर्ण सवाल है कि आखिर नीरू को मानव बम बनने को कहने के पीछे राहिल का मकसद क्या था?

धर्म परिवर्तन के लिए उकसाते हैं जमाती

राहिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नेपाल और कर्नाटक से जमात में आए लोगों ने उसे धर्म परिवर्तन कराने को उकसाया। जब उसने धर्म परिवर्तन कर लिया तो उसे जमातियों के पास ले जाया गया था। जमातियों ने कहा था कि जैसे तुम इस्लाम में आए हो, वैसे ही और लोगों को भी लाओ।

पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क में जुड़े सभी को आरोपित बनाया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों से एटीएस ने भी पूछताछ की। जल्द ही और भी एजेंसियां जानकारी करने  आ सकती हैं। जरूरत पड़ी तो आरोपित रिमांड पर लिये जाएगें।

धोखा खाकर भी नहीं मानी- बोली, राहिल के साथ रहना है

पुलिस का कहना है कि राहिल नीरू को पहली बार राहुल बनकर मिला था। बाद में बताया कि वह पहले राहुल था, अब राहिल है। उसने तब भी नहीं बताया कि उसकी शादी अब्दुल्ला की बहन इकरा से हो चुकी। जब नीरू उसके फरेब के जाल में फंस गई तब कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। नीरू इसको राजी नहीं हो रही थी।
इस पर उसने उसे ऑनलाइन निकाह को राजी किया। बाद में कहा कि इस्लाम में ऑनलाइन निकाह मान्य नहीं है। इस पर नीरू ने कुछ दिन इंतजार को कहा तो राहिल ने फर्जी कहानी बनाई कि उसके परिवार वाले उस पर निकाह को दबाव डाल रहे हैं, वे लड़की पसंद कर चुके। लड़की के नाम पर उसे अपनी पत्नी इकरा का फोटो भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सब बातों का पता चल जाने पर भी नीरू  राहिल के साथ रहने को अड़ी है।

 Ghaziabad Conversion Case Neeru Told Family Members I Have Accepted Islam I perform Namaz You Also follow 
धर्म परिवर्तन केस: नीरू ने परिजनों से कहा- मैंने इस्लाम कुबूल कर चुकी… मैं नमाज पढ़ती हूं, तुम भी पढ़ो

धर्म परिवर्तन मामले में खोड़ा थाने में केस नीरू बिष्ट के परिजनों ने दर्ज कराया । उनकी शिकायत पर पुलिस ने गिरोह का पता लगाकर मास्टरमाइंड डाॅक्टर अब्दुल्ला अहमद और उसके सहयोगी इंजीनियर मुसीर और कॉल सेंटर के कर्मचारी राहिल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। राहिल और अब्दुल्ला का भी धर्म परिवर्तन हुआ है। राहिल पहले राहुल अग्रवाल और अब्दुल्ला सौरभ खुराना था।

ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि गिरोह ने दिल्ली के पांच और गाजियाबाद के खोड़ा की युवती नीरू का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। अब्दुल्ला ने दिल्ली के अजय राठौर, अमृत सिंह और कपिल आनंद व मुसीर ने दिल्ली के ही अजय का धर्म परिवर्तन कराया। अजय मुसीर गणित का ट्यूशन पढ़ता था।

मुसीर ने ही संगम विहार दिल्ली निवासी राहुल अग्रवाल का धर्म परिवर्तन करा उसे राहिल नाम दिया। गिरोह में जुड़ राहिल ने नीरू से ऑनलाइन निकाह कर उसका धर्म परिवर्तन कराया। राहिल नोएडा के सेक्टर – 58 स्थित काल सेंटर आई एनरजाइजर में काम करता है। नीरू भी वहीं काम करती थी।

प्यार का नाटक कर लड़कियों को फंसाता था राहिल

दिल्ली की संगम विहार कॉलोनी के आई ब्लॉक में रहने वाले राहिल ने काॅल सेंटर में अपनी छवि आशिक मिजाज  की बना रखी थी। वह सहकर्मी युवतियों की मदद के बहाने नजदीकी बनाता। उनके जन्मदिन पर महंगे तोहफे देता । पहले व्हाट्सएप पर दुआ-सलाम करता। जो जवाब देने लगे, उससे चैटिंग शुरू करता था।
इसके बाद फोन पर बातें करता और शादीशुदा होते हुए भी खुद को अविवाहित बता प्यार के नाम पर फरेब के जाल में फंसाता। पुलिस के मुताबिक, किसी लड़की से दोस्ती या प्यार हो जाने पर वह उसे उसके धर्म के बारे में बात कर उसके धर्म में कमियां बताता  और इस्लाम की खूबियां गिनाता। जाकिर नाइक और कई मौलानाओं के वीडियो व्हाट्सएप पर साझा करता। इसी तरह उसने नोएडा की दो युवतियां फंसाई।

देवबंद से पढ़ाई कर रहा अब्दुल्ला

गिरफ्तार लोगों में आर न्यू कालोनी, पलवल का निवासी अब्दुल्ला देवबंद के मदरसे से आलिम की पढ़ाई करता है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 2014 में बीडीएस कर चुका। तभी वह अपना धर्म बदल सौरभ से अब्दुल्ला बना। संगम विहार दिल्ली निवासी मुसीर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा ले चुका। फिलहाल बीटेक की पढ़ाई करता है।

अलीगढ़ और देवबंद से भी जुड़े तार

पुलिस के अनुसार गिरोह के तार अलीगढ़ और देवबंद से भी जुड़े हैं। उनके मोबाइल से दोनों जगह के मौलानाओं के वीडियो मिले हैं। धर्म परिवर्तन को इन वीडियो का इस्तेमाल हुआ। विवादास्पद जाकिर नाइक के वीडियो भी मिले हैं।

नीरू ने परिजनों से कहा, मैं नमाज पढ़ती हूं, तुम भी पढ़ो

धर्म परिवर्तन मामले में खोड़ा थाने में केस नीरू बिष्ट के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे बेटी के उनसे दूरी बनाते देख हैरान थे। बहुत कम बातें करने लगी, हिजाब पहनने लगी । गौर किया तो पता चला कि वह दिन में पांच वक्त सबसे अलग जा नमाज पढ़ती है। पूछा कि वह क्या करती है? उसने बेहिचक कहा कि वह मुसलमान बन चुकी। नमाज पढ़ती है, तुम लोग भी पढ़ा करो। तब उन्होंने उसका कॉल सेंटर जाना बंद कराया। मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें राहिल ने इस्लामिक वीडियो भेज रखे हैं जिनमें नमाज पढ़ने का तरीका भी है। तब वे पुलिस के पास गए।

ऐसे फंसाते थे जाल में

1. धर्म परिवर्तन कराने के लिए ऐसे लोगों को चुनते थे जो परिवार से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े होते थे या नाराज रहते थे।
2. ऐसे लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाते थे और खुद को भी उनकी तरह दुखी या परिवार से प्यार न पाने वाला बताते थे।
3. बातों-बातों मे उनके धर्म की आलोचना करते थे और अपने धर्म इस्लाम की खूबियां बताते थे।
4. इस्लाम को सबसे बेहतर धर्म बताकर मानसिक रूप से धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करते थे।
5. जो भी गिरोह के सदस्य की बातों में फंस जाता, उसका धर्म परिवर्तन करा देते थे।
( जैसा पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *