अंकिता हत्या में नया अपडेट: चीला बैराज से मिला मोबाइल, फोरेंसिक जांच को भेजा
Ankita Murder case केस में बड़ी अपडेट : चीला बैराज से मिला मोबाइल, जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज
चीला बैराज से मिला मोबाइल।
चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
देहरादून 30 सितंबर। अंकिता हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं यह मोबाइल आरोपित को दिखाया जाएगा ताकी पता चले कि यह मोबाइल अंकिता है या नहीं।
तीनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लिया
वहीं एसआइटी ने गुरुवार रात को तीनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। अंकिता के तीनों हत्यारोपियों को शुक्रवार को पौड़ी जेल से पूछताछ के लिए लाया जाएगा। एसआइटी ने आरोपितों को घटनास्थल भी लेकर जाएगी।
अंकिता के गायब होने का पता 18 सितंबर को चला जिसके बाद शव 24 सितंबर को चीला बैराज के पास मिला। 23 सितंबर को पुलिस ने मामले पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे और रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या,उसके रिजॉर्ट के दो मैनेजर सौरभ और अंकित गिरफ्तार किये गये थे।
Ankita Murder Case: SIT Will Recreate Crime Scene For Get More Proof From Accused
क्या हुआ था वारदात की रात?, पुलिस उगलवाएगी सारे राज, रिक्रीएट होगा पूरा क्राइम सीन
अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारोपितों की कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है। अंकिता हत्याकांड में एसआईटी पांच दिनों से जांच कर रही है। कईयों से पूछताछ और बयान भी अंकित किए गए हैं।
इनमें रिजॉर्ट कर्मचारी, काम छोड़ गए कर्मचारी,पुष्प (फोन पर बातचीत करने वाला मित्र) शामिल हैं। एसआईटी ने घटना की रात जो हुआ, इसे समझने को कई बार घटनास्थल का मुआयना भी किया। एसआईटी आरोपितों को घटनास्थल भी ले जाएगी। पूरा सीन दोहराया जाएगा ताकि सारी बातें स्पष्ट हो सकें।
तीनों आरोपित पौड़ी जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद थे। तीनों को एसआईटी आज जेल से वापस ऋषिकेश लायेगी। बताया जा रहा कि लोगों का ग़ुस्सा दे पीसीआर कार्रवाई एसआईटी गोपनीय रखना चाहती है। इससे पहले भी आरोपितों के साथ लोग मारपीट कर चुके हैं।
वाहनों पर भी हमला किया गया था। ऐसे में यदि पीसीआर की कार्रवाई गोपनीय रखी जाएगी,तो कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। एसआईटी आरोपितों को घटनास्थल कब लेकर जाएगी और कहां पर पूछताछ होगी,इसके बारे में अधिकारी बता नहीं रहे हैं। तो देखें घटना की रात क्या हुआ था।
अंकिता हत्याकांड, घटना का गवाह रिजोर्ट
– समय: रात 8.00 बजे
– पुलकित आर्य, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर अंकिता भंडारी को घुमाने की बात कहते हुए वनंत्रा रिजार्ट से बाईक और स्कूटी पर निकले। अंकिता, पुलकित के साथ बाईक पर और अंकित गुप्ता के साथ सौरभ भास्कर स्कूटी पर बैठा था।
– समय रात 8.30 बजे
चारों बैराज पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंचे, यहां जंगलात और पुलिस चेक पोस्ट से ऋषिकेश की ओर निकले। यहां सीसीटीवी कैमरों में चारों दिखे।
अंकिता भंडारी हत्याकांड, बीच में मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य
– समय रात 9.00 बजे
चारों लोग ऋषिकेश से लौटते बैराज स्थित जंगलात चेक पोस्ट और पुलिस चेक पोस्ट से होकर गए। यहां सीसीटीवी कैमरों में चारों नजर आए।
– समय रात 9:15 – 9:20
चारों कुनाऊं पुलिया के पास रुके। यहां आरोपितों के मुताबिक उन्होंने शराब पी,इस बीच पुलकित और अंकिता में बहस और हाथापाई हुई,पुलकित,अंकित और सौरभ भास्कर ने अंकिता को चीला शक्ति नहर में धक्का दिया। वह दो बार ऊपर आई, लेकिन उसे किसी ने नहीं बचाया।
– समय रात 10.30 बजे
पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर रिजॉर्ट पहुंचे। रास्त में पहले ही फोन कर शेफ मनवीर चौहान को चार लोगों के लिए खाना तैयार करने को कह दिया था।
– समय रात 10.45
शेफ मनवीर चौहान ने कहा -खाना लग गया, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने कहा कि अंकिता की तबीयत ठीक नहीं है, वह अपने कमरे में चली गई है। वह खुद ही अंकिता का खाना लेकर अंकिता के कमरे में गया।
इसी रिजॉर्ट में काम करती थी अंकिता
19 सितंबर
– सुबह पुलकित आर्य बाहर चला गया,उसने 8.30 बजे कर्मचारी को अंकिता के कमरे में रखे अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने को कहा। कर्मचारी ने बताया कि मोबाइल और अंकिता दोनों ही कमरे में नहीं है।
POLICE WILL RECREATE THE CRIME SCENE OF ANKITA BHANDARI MURDER CASE
अंकिता मर्डर केस: आरोपितों को लेकर लक्ष्मणझूला में रीक्रिएट होगा क्राइम सीन,पटवारी हिरासत
अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि 14-15 सितंबर को अंकिता का दोस्त पुष्पदीप वनंत्रा रिजॉर्ट में रुका था.16 सितंबर को पुष्पदीप जम्मू लौटा था.आज एसआईटी तीनों आरोपितों को घटनास्थल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है. तत्कालीन पटवारी वैभव प्रताप हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
अंकिता मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है.अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप से कल यानी गुरुवार को पूरे दिन एसआईटी ने विस्तार से पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए.पूछताछ में पता चला कि अंकिता भंडारी का दोस्त पुष्पदीप 14-15 सितंबर को अंकिता का दोस्त पुष्पदीप वनंत्रा रिजॉर्ट में रुका था. 16 सितंबर को पुष्पदीप जम्मू लौटा था.
पता चला है कि 18 सितंबर को अंकिता, पुलकित, सौरभ और अंकित एक साथ रिजॉर्ट से तकरीबन शाम 8 बजे निकले थे. 8:30 बजे चिल्ला बैराज से चारों ने बैराज का बैरियर पार किया. 9 बजे बैराज से वापस सिर्फ तीन लोग लौटते हुए बैरियर पर दिखाई दिए।सबूत दे रहे गवाही
अंकिता का मर्डर 9 बजे से 9:30 बजे के बीच 18 सितंबर को ही हुआ,ऐसी आशंका है. 18 सितंबर को अंकिता की लास्ट लोकेशन घटनास्थल पर ही मिली. उसके बाद अंकिता का फोन ऑफ हो गया था.आरोपित पुलकित की फोन की लोकेशन भी घटनास्थल पर थी.अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने नहीं आई है. लेकिन डॉक्टरों के बोर्ड ने पीएम रिपोर्ट में लिखा है कि सेक्सुअल एसॉल्ट की पुष्टि के लिए स्वैब की जांच करवाई जाए.
अंकिता की हत्या के अगले दिन पटवारी से मिला पुलकित
अंकिता के मर्डर के दूसरे दिन 19 सितंबर को सुबह आरोपित पुलकित आर्य इलाके के पटवारी वैभव प्रताप से मिला था. ये वही पटवारी वैभव प्रताप है जिसके पास सबसे पहले अंकिता की गुमशुदगी की शिकायत की गई थी. पटवारी वैभव को सस्पेंड किया जा चुका है.
आज पुष्पदीप के सामने बैठाए जाएंगे आरोपित
19 सितंबर की सुबह पटवारी से पुलकित की मुलाकात करना अब जांच के दायरे में है. अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को आरोपितों की तीन दिन की रिमांड मिली है. पुष्पदीप को आरोपितों को आमने सामने बैठाकर एसआईटी अब सवाल जवाब करेगी. अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप से गुरुवार को पूरे दिन एसआईटी ने विस्तार पूछताछ करके उसके बयान दर्ज किए हैं.
लक्ष्मणझूला पर रीक्रिएट होगा क्राइम सीन
आज आरोपितों को लेकर लक्ष्मणझूला थाने लाकर पूछताछ की जा सकती है.टीम, क्राइम सीन पर भी आरोपितों को ले जा सकती है जिससे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा सके। मामले में पटवारी वैभव की संलिप्तता देखते हुए आज एसआईटी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
एसआईटी क्या बोली
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने 29 सितंबर को उसके एक दोस्त सहित प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए. गवाहों की सुरक्षा के दृष्टिगत बयानों की रिकॉर्डिंग गुप्त स्थान पर हुई. पुष्पदीप अंकिता का दोस्त बताया जा रहा है. पुष्पदीप जम्मू में काम करता है. जब अंकिता संकट में थी तो उसकी बात पुष्पदीप से ही हो रही थी.
क्या होता है क्राइम सीन रीक्रिएशन?
क्या हुआ,कहां हुआ,कैसे हुआ,कब हुआ, किसने किया और क्यों किया. इन सिद्धांतों पर क्राइम सीन रीक्रिएशन पर काम होता है.इस प्रक्रिया में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अपराध स्थल पर यह तय किया जाता है कि घटना कैसे हुई. इस प्रक्रिया में अपराधस्थल की वैज्ञानिक जांच की जाती है.घटनास्थल के साक्ष्यों की व्याख्या की जाती है.भौतिक साक्ष्य की लैब में जांच होती है. केस से जुड़ी सूचनाओं की चरणबद्ध स्टडी होती है और तर्कों के आधार पर एक थ्योरी तैयार की जाती है.
कैसे होता है क्राइम सीन रीक्रिएट?
क्राइम सीन रीक्रिएशन की शुरुआत पीड़ित से होती है. पीड़िता से घटना के बारे में पहले पूछताछ की जाती है. अगर पीड़ित की मौत हो जाये तो उसके करीबी का इंटरव्यू लिया जाता है या फिर घटना में शामिल लोगों से पूछताछ की जाती है. अपराध स्थल और वहां की सभी चीजों की बहुत ही सावधानीपूर्वक फोटोग्राफी या विडियोग्राफी की जाती है. जांच टीम को मामले का खुले दिमाग और बारीकी से विश्लेषण करना अनिवार्य होता है.