टिहरी के एनजीओ संचालक ने 11 करोड़ के लालच में गंवायें ठगों को 27 लाख, जोड़ा बंदी

TEHRI POLICE BUSTED NIGERIAN THUG GANG AND ARRESTED TWO ACCUSED
₹11 करोड़ के लालच में गंवाए 27 लाख, शातिर नाइजीरियन और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए एक नाइजीरियन युवक और नागालैंड की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपितों ने टिहरी घनसाली निवासी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. आरोपितों के पास से 35 एटीएम, 12 मोबाइल, 1 कार और 74 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के बैंक खाते में धनराशि 5 लाख 22 हजार 181 रुपये फ्रीज किए गए हैं.

टिहरी /नोयेडा 22 सितंबर: टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर लाखों की ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह का टिहरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड नाइजीरियन नागरिक और एक महिला को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन आरोपितों ने टिहरी घनसाली निवासी एनजीओ संचालक लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल से 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि घनसाली निवासी पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल एक एनजीओ संचालित करते हैं. पिछले साल इन्हें बैंक अधिकारी बनकर नाइजीरियन नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर ने फोन किया और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए 11 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया. सेमवाल उसकी बातों के लालच में आ गए. आरोपित ने उन्हें फंड देने के एवज में सिक्योरिटी मनी देने को कहा.

11 करोड़ के लालच में सेमवाल ने गंवाए 27 लाख

इसके बाद सेमवाल ने ठग के बताए गए अलग-अलग खातों में 27 लाख 28 हजार 500 रुपये डाले, लेकिन ठगों ने सेमवाल के खातों में कोई रुपया नहीं डाला. उसके बाद सेमवाल ने घनसाली थाना में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर नोएडा से नाइजीरियन नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर और नागालैंड निवासी महिला ल्यांग पिखुम्ला चांग को गिरफ्तार किया. दोनों ने अलग-अलग एटीएम कार्डों से सेमवाल द्वारा जमा धनराशि को निकाला था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भुल्लर ने बताया कि विक्टर और ल्यांग पिखुम्ला दोनों चार साल से दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रहते हैं. इनका एक दो साल का बेटा भी है. महिला अभी प्रेग्नेंट है. नाइजीरिया ठग दिल्ली में टूरिस्ट वीजा पर आया था और फिलहाल उसका वीजा खत्म हो गया है. वो दिल्ली में फर्जी तरीके से छुप कर रह रहा था. टिहरी पुलिस को इन आरोपितों के पास से 35 एटीएम कार्ड, 12 मोबाइल, 1 कार और 74 हजार 500 रुपये बरामद हुए है. अभियुक्तों के बैंक खाते में धनराशि 5 लाख 22 हजार 181 रुपये फ्रीज किए गये हैं.

नाइजीरियन आरोपित ठग ने पूछताछ में बताया कि वो अपने अन्य विदेशी और भारतीय सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर बैंकों की मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर उस पर कस्टमर केयर की जगह फर्जी मोबाइल नंबर डालता था. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में डेवलपमेंट करने के लिए आर्थिक सहायता देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था.वहीं, लोगों से वह विभिन्न शुल्कों के नाम पर नागालैंड में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि मंगाता था, जिसे अलग-एटीएम के जरिए निकालकर अपने विदेशी और भारतीय साथियों को हस्तांतरित करता था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने इन ठगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *