कन्हैयालाल केस में एनआईए ने दर्ज किया यूएपीए में मुकदमा

एनआईए ने दर्जी हत्याकांड में यूएपीए में मामला दर्ज किया, कहा : आरोपी आतंक फैलाना चाहते थे

नयी दिल्ली, 29 जून। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों द्वारा एक दर्जी की “नृशंस हत्या” के संबंध में आतंकवाद निरोधी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून में बुधवार को मामला दर्ज किया। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा, ‘‘आरोपित देश भर में जनता के बीच आतंक फैलाना” चाहते थे। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए की टीमें उदयपुर पहुंच गई हैं और उन्होंने मामले की त्वरित जांच को आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “आरोपित व्यक्तियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आपराधिक कृत्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया।

नयी दिल्ली, 29 जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों के एक दर्जी की “नृशंस हत्या” के संबंध में आतंकवाद निरोधी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून में बुधवार को मामला दर्ज किया। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा, ‘‘आरोपित देश भर में जनता के बीच आतंक फैलाना” चाहते थे।
एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए की टीमें उदयपुर पहुंच गई हैं और उन्होंने मामले की त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “आरोपित व्यक्तियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आपराधिक कृत्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया था ताकि पूरे देश में लोगों के बीच दहशत फैलायी जा सके।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून में मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के संबंध में शुरू में मामला उदयपुर के धनमंडी थाने में दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 452, 302, 153 (ए), 153 (बी), 295 (ए) और 34 के साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून, 1967 की धारा 16, 18 एवं 20 में मामला फिर से दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों ने पीड़ित पर धारदार हथियारों से कई बार हमला किया था।

कौन है वो पड़ोसी,जिसने कन्हैयालाल को जेल भिजवाया,बाहर आने पर हुई हत्या!अब वो खुद जेल में

उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या के मामले में अब उसके पड़ोसी नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसकी संलिप्ता का पता लगाया जा रहा है।

हाइलाइट्स
कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाला नियाज
नियाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में अब उससे हो रही है पूछताछ

राजस्थान के उदयपुर जिले के टेलर कन्हैयालाल की हत्या मामले में हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब जांच तेज हो गई है। मामले की जांच के लिए जहां राजस्थान सरकार ने एसआईटी गठित की है। वहीं नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की टीम भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियों की ओर से घटना को उस दिन से समझने की कोशिश की जा रही है कि जिस दिन इसमें पहली बार विवाद हुआ था, जो बर्बरतापूर्ण हत्या तक पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले में मृतक कन्हैयालाल ने पुलिस को जो शिकायत दी, उसमें एक नाम प्रमुखता से लिया गया था। यह कन्हैयालाल का पड़ोसी नियाज है। बताया जा रहा है कि नियाज ने ही कन्हैयालाल के फोन पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में लगे स्टेट्स की जानकारी दूसरे लोगों को दी थी। उसी ने नूपुर शर्मा के पोस्ट को लोगों के बीच प्रसारित करने की कोशिश की, जिसके बाद कन्हैया लाल की दुकान में दो लोग आए और उन्होंने पहले बैलेंस ना होने की बात कहकर कन्हैयालाल का फोन किया और फिर नुपूर शर्मा के संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिया। साथ ही उसे आईन्दा ऐसा ना करने की हिदायत दी।

कन्हैयालाल को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मामला यही शाांत नहीं हुआ। इसके बाद पता चला कि कन्हैयालाल के पड़ोसी नियाज ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने कन्हैया लाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और दो दिन बाद कन्हैयालाल की जमानत हुई। जमानत होने के बाद लगातार कन्हैयालाल के पास जान से मारने की धमकियां आने लगी। इस संबंध में उसे पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता करवा दिया।

इसी बीच धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और छह दिन दुकान बंद रखने के बाद जब कन्हैयालाल ने सातवे दिन दुकान खोली, तो उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को दी शिकायत में कन्हैयालाल ने यह भी कहा था कि वो स्टे्टस उसने नहीं लगाया था। उसका बेटा फोन पर गेम खेलता है, जिसके कारण गलती से यह स्टेट्स लग गया।

नियाज को पुलिस ने अब कर लिया गिरफ्तार

ताजा अपडेट यह है कि मामले में आतंकी तार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपितों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नियाज को भी हिरासत में लिया है। साथ ही उससे भी पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *