केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा की आशा और कांग्रेस के मनोज समेत नौ नामांकन
केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस समेत चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन, आशा के नॉमिनेशन में मौजूद रहे मुख्यमंत्री
ऊखीमठ तहसील में केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
(PHOTO- @pushkardhami And @UKGaneshGodiyal)
रुद्रप्रयाग28 अक्टूबर 2024: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन नौ नामांकन-पत्र दाखिल हुए. उत्तराखंड क्रांति दल के डॉक्टर आशुतोष भंडारी, भाजपा की आशा नौटियाल, कांग्रेस के मनोज रावत और निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार सुबह से ही ऊखीमठ बाजार में नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसील परिसर में पुलिस बल मौजूद रहा. सुरक्षा और यातायात के लिए जीरो जोन घोषित किया गया.
उक्रांद प्रत्याशी डॉक्टर भंडारी का नामांकन: सोमवार को सबसे पहले उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉक्टर आशुतोष भंडारी परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल दमो के साथ बाजार में जुलूस निकालते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में मूल निवास 1950, भू कानून, राजधानी गैरसैंण और सरकार द्वारा यूसीसी ड्राफ्ट में आवश्यक संशोधन करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उनके साथ नामांकन के दौरान यूकेडी के अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का नामांकन: भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, कुलदीप रावत के साथ तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपए की विकास योजनाएं घोषित हैं और उनका कार्य भी शुरू हुआ है. विकास को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष अनर्गल आरोप लगा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है. लेकिन जनता सब समझती है और कांग्रेस के विकास विरोधी इरादे पूरे नहीं होंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा भारी मतों से यह सीट मिलेगी.
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण, ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल पहुंचे. नामांकन के बाद मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा डाइवर्ट करना और यात्रा के नाम पर स्थानीय छोटे व्यापारियों को परेशान करना, उनकी आजीविका तोड़ने का पाप भाजपा ने किया है और जनता इस चुनाव में इनको सबक सिखाएगी.
निर्दलीय प्रत्याशी चौहान का नामांकन: निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में दलबल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. चौहान परंपरागत धोती कुर्ता पहनावे में नामांकन करने पहुंचे तो सबके आकर्षण के केंद्र बन गए. उन्होंने कहा कि केदार घाटी अनेक त्रासदी और रोजगार संकट को झेल रही है. वे जनता के प्रतिनिधि के रूप में यह चुनाव लड़ रहे हैं.
BJP Congress candidates showed strength in Kedarnath by election, 9 including Asha Nautiyal Manoj Rawat filed nomination
केदारनाथ उपचुनाव में BJP-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दिखाया दम, आशा नौटियाल-मनोज रावत समेत 9 ने किया नामांकन
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
केदारनाथ उपचुनाव में 9 ने किया नामांकन
केदारनाथ उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ आशुतोष भंडारी, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सोमवार सुबह से ही ऊखीमठ बाजार में नामांकन पत्र जमा करने को तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत यातायात के लिए जीरो जोन घोषित किया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कुलदीप रावत आदि शामिल हुए।
उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉक्टर आशुतोष भंडारी ने परंपरागत वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ बाजार में जुलूस निकालते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे।
उनके साथ नामांकन के दौरान उक्रांद अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत, अशोक चौधरी, बलबीर सिंह चौधरी, पुरण सिंह निवाला, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। त्रिभुवन चौहान परंपरागत धोती कुर्ता पहन कर नामांकन करने के लिए पहुंचे तो सबके आकर्षण के केंद्र बन गए।
आशा के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अरबों की विकास योजना की घोषणा हुई है और उनका कार्य भी शुरू हुआ है। विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है और अपनी राजनीति रोटियां सेक रहा है जनता सब समझती है और कांग्रेस के मंसूबे पूरे नहीं होंगे।उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा भारी मतों से यह सीट जीत मिलेगी।
मनोज रावत के नामांकन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करण महारा
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल,जिला अध्यक्ष कुँवर सजवान, प्रमुख प्रदीप थपलियाल पहुंचे थे। नामांकन के बाद मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को डाइवर्ट करना और यात्रा के नाम पर स्थानीय छोटे व्यापारियों को परेशान करना, उनकी आजीविका को तोड़ने का पाप भाजपा ने किया है और जनता इस चुनाव में इनको सबक सिखाएगी।
निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में दलबल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। त्रिभुवन चौहान परंपरागत धोती कुर्ता पहनावा में नामांकन करने के लिए पहुंचे तो सबके आकर्षण के केंद्र बन गए। केदार घाटी अनेक त्रासदी और रोजगार के संकट को झेल रही है। वे जनता के प्रतिनिधि के रूप में यह चुनाव लड़ रहे हैं।