पैसे की किल्लत बता,सीतारमण ने छोड़ा चुनाव मैदान

I Don’t Have Money To Contest Lok Sabha Elections Nirmala Sitharaman
मेरे पास चुनाव लड़ने का पैसा नहीं… जो निर्मला सीतारमण चलाती हैं देश की अर्थव्‍यवस्‍था उनके पास ऐसा संकट क्‍यों?
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसे लेकर भाजपा से मिले प्रस्‍ताव को सीतारमण ने अस्‍वीकार कर दिया है। उन्‍होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जिस तरह के धन की जरूरत होती है, वह उनके पास नहीं है। पार्टी ने उनकी दलीलों को स्‍वीकार किया है।

नई दिल्ली 27 मार्च 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्‍शन लड़ने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्‍होंने इसे यह कहकर ठुकराया है कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी उस तरह का धन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष (जे पी नड्डा) ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था।

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद मैंने जवाब दिया… नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं। मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु। जीतने लायक अलग-अलग मानदंडों का भी सवाल है… आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।’

चुनाव नहीं लड़ेंगी सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों को स्वीकार कर लिया…इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।’ जब उनसे सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है।

भारत के फंड में मेरे नहीं
उन्होंने कहा, ‘मेरा वेतन, मेरी आमदनी, मेरी बचत मेरी है, न कि भारत की संचित निधि।’ भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के कई सदस्यों को मैदान में उतारा है। इनमें पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मांडविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भी भाग लूंगी। मैं प्रचार अभियान में शामिल रहूंगी।’

कैश, गोल्‍ड, प्रॉपर्टी… लोकसभा चुनाव लड़ने से मना करने वाली निर्मला सीतारमण की नेटवर्थ है ढाई करोड़?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव मिला था। लेकिन, सीतारमण ने इसे अस्‍वीकार कर दिया। उन्‍होंने इसे यह कहते हुए ठुकराया कि उनके पास उस तरह का पैसा नहीं है जैसा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चाहिए। पैसे की कमी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने के सीतारमण के फैसले ने कई लोगों को चौंकाया है। आइए, यहां जानते हैं कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था चलाने वाली सीतारमण की अपनी कितनी नेटवर्थ है।

सीतारमण की नेटवर्थ कितनी?
माईनेता इन्‍फो वेबसाइट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार 396 रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल है। उनके पास 315 ग्राम सोना है। सोने के अलावा वित्‍त मंत्री के पास 2 किलो चांदी भी है। निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं है। अलबत्‍ता, उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है। इसकी कीमत 28,200 रुपये है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्‍य 1,87,60,200 रुपये है। सीतारमण के नाम पर 3,50,000 का एक पर्सनल लोन है। इसके अलावा 30,44,838 का दूसरा लोन भी है। राज्‍यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने 17,200 रुपये कैश होने की बात कही थी। इसके अलावा बैंक एफडी के तौर पर 45,04,479 रुपये की जानकारी दी थी।

कब हुआ जन्‍म, कहां से की पढ़ाई?
निर्मला सीतारमण का जन्‍म 18 अगस्त 1959 को मदुरै में हुआ था। उनके पिता नारायणन सीतारमण रेलवे में नौकरी करते थे। मां सावित्री गृहिणी थीं। निर्मला सीतारमण की शुरुआती शिक्षा मदुरै में पूरी हुई। फिर उन्होंने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्‍स में ग्रेजुएशन किया। दिल्ली की जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी से सीतारमरण ने अर्थशास्त्र में एमए और M.Phil किया। सीतारमण के पति परकल प्रभाकर भी जेएनयू से हैं। उन्‍होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है।

सीतारमण के नाम कई उपलब्धियां
सीतारमण भाजपा की दिग्गज नेताओं में से एक हैं। निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1970-71 के बीच प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था। सीतारमण भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और कॉरपोरेट मामलों की राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं। वह 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं। इसके अलावा सीतारमण भाजपा प्रवक्‍ता की ज‍िम्‍मेदारी भी उठा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *