नितीश के फिर पलटने के तेवर,ममता ने सुना दी जमकर-अविश्वसनीय हो चुके, तेजस्वी को होगी आसानी

‘नीतीश कुमार ने अपनी विश्‍वसनीयता खो दी, वह पलटते हैं तो तेजस्‍वी के लिए होगी आसानी…’, किसने कह दी इतनी बड़ी बात

बिहार एक बार फिर से राजनीतिक अनिश्चितता के भंवर में है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें चरम पर हैं. जेडीयू के नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अगले कुछ दिनों में बड़ा फैसला कर सकते हैं.

नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें तेज हैं
कोलकाता. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इंडिया गठबंधन छोड़ने और राज्य में भाजपा के साथ फिर से जुड़ने की अफवाहों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार के अलग होने से विपक्षी गठबंधन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. ममता बनर्जी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में एक कार्यक्रम से इतर बातचीत के दौरान कहा, ”मुझे लगता है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्‍वसनीयता खो दी है. अगर वह इस्तीफा देते हैं, तो तेजस्वी यादव के लिए बिहार में सुचारू रूप से काम करना आसान हो जाएगा.”

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय दल एकजुट रहेंगे और भविष्य के सभी निर्णय लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही लिए जाएंगे. सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय फंड जारी न करने पर केंद्र सरकार को चेतावनी का एक नोट भी जारी किया.

Tags:
Chief Minister Mamata Banerjee, Chief Minister Nitish Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *