NMP से चार साल में छह लाख करोड़ रुपए जुटायेगी केंद्र सरकार
नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना लॉन्च:एयरपोर्ट और हाईवे जैसी प्रॉपर्टीज के इस्तेमाल के अधिकार बेचकर 4 साल में 6 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार, वित्त मंत्री ने जारी किया रोडमैप
नई दिल्ली 23 अगस्त। केंद्र सरकार ने अपनी संपत्तियों के नियत अवधि तक इस्तेमाल का अधिकार बेचकर और इनविट जैसे निवेश के अन्य तरीकों से अगले 4 साल में 6 लाख करोड़ रुपए (81 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बनाई है। सरकार को इससे अपना खजाना भरने और वित्तीय घाटे को काबू में रखने में मदद मिलेगी, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लॉन्ग टर्म में सपोर्ट भी मिलेगा।
नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना लॉन्च:एयरपोर्ट और हाईवे जैसी प्रॉपर्टीज के इस्तेमाल के अधिकार बेचकर 4 साल में 6 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार, वित्त मंत्री ने जारी किया रोडमैप
त्त्र्द्द्त्फ्स्ट्क्क्र््
पुराने और चालू एसेट में निजी निवेश को आकर्षित किया जाएगा
पुराने और चालू हालत वाले एसेट में निजी निवेश आकर्षित करने की योजना को नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन यानी NMP का नाम दिया गया है। इस प्लान में रोड और रेलवे संपत्तियों, एयरपोर्ट, पावर ट्रांसमिशन लाइनें और गैस पाइपलाइनों को बेचे बिना उनमें निजी क्षेत्र का निवेश लाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इसका रोडमैप जारी किया।
मॉनेटाइजेशन का पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में लगाया जाएगा
छह लाख करोड़ रुपए की नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में रिवाइवल के लिए इंफ्रा सेक्टर अहम रोल निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पब्लिक प्रॉपर्टी में निजी निवेश लाने के लिए उनको मॉनेटाइज करेगी। इससे जो भी रकम आएगी उसका इस्तेमाल देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में किया जाएगा।
जिन एसेट का पूरा वित्तीय इस्तेमाल नहीं हो पा रहा, उसमें होगा निजी निवेश
वित्त मंत्री ने कहा कि प्राइवेट इनवेस्टमेंट ब्राउनफील्ड यानी चालू एसेट में लाया जाएगा। यानी जिन एसेट का पूरा वित्तीय इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, उनको बेहतर बनाने के लिए निजी क्षेत्र को साथ लाया जाएगा। पब्लिक प्रॉपर्टी को नहीं बेचा जाएगा और उनका मालिकाना हक सरकार के पास रहेगा।
राज्यों को अपने एसेट मॉनेटाइज करने के लिए केंद्र से इनसेंटिव मिलेगा
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सिर्फ केंद्र सरकार की संपत्तियों का मॉनेटाइजेशन किया जाएगा। हालांकि राज्यों को अपने एसेट मॉनेटाइज करने को बढ़ावा देने के लिए केंद्र उनको इनसेंटिव देगा। उनको 50 साल का बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा, जिसके लिए इस वित्त वर्ष के बजट में 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
अगर राज्य मॉनेटाइज करते हैं, तो केंद्र 33% की वित्तीय सहायता देगा
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगर राज्य अपनी किसी कंपनी को बेचते हैं, तो केंद्र उससे मिलने वाली रकम के बराबर वित्तीय सहायता देगा। अगर वे उसको शेयर बाजार में लिस्ट कराते हैं, तो उससे मिलने वाली रकम का आधा हिस्सा और अगर उसको मॉनेटाइज करते हैं, तो केंद्र 33% हिस्सा सहायता के तौर पर देगा।
योजना मे 20 से ज्यादा एसेट क्लास मॉनेटाइज किए जाएंगे
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस मौके पर कहा कि नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत 20 से ज्यादा एसेट क्लास को मॉनेटाइज किया जाएगा। इसके तहत पहले साल यानी मौजूदा वित्त वर्ष में 88,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई गई है।
NMP के टॉप 3 सेक्टर में रोड, रेलवे और पावर सेक्टर शामिल होंगे
उन्होंने कहा कि NMP के टॉप 3 सेक्टर में रोड, रेलवे और पावर सेक्टर शामिल होंगे। इसका मकसद पब्लिक प्रॉपर्टी में सरकारी निवेश की पूरी कीमत वसूल करना है। उन्होंने कहा कि अगले चार साल में 15 रेलवे स्टेडियम, 25 एयरपोर्ट और मौजूदा एयरपोर्ट में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी और 160 कोयले की खानों को मॉनेटाइज किया जाएगा।
निजी क्षेत्र के निवेशक एसेट का इस्तेमाल करेंगे, तय समय के बाद लौटा देंगे
एक सवाल के जवाब में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि जिन उपक्रमों के गोदाम इतने पुराने हो गए हैं कि उनका और इस्तेमाल नहीं हो सकता, तो उनकी जगह नए और बेहतर सुविधाओं वाले गोदाम बनाने के लिए निजी क्षेत्र को आगे लाया जाएगा। उसका कहना है कि निजी क्षेत्र के निवेशक, गोदाम बनाने के बाद उनको निश्चित अवधि तक इस्तेमाल करेंगे और फिर उनको वापस सरकार को लौटा देंगे।q