रानीखेत कैंट में कहां से आ बसे ये मुस्लिम? नदी में मलमूत्र बहाने से तनाव
‘तेरे बाप की जमीन है?’: नदी में बहा देते हैं मल-मूत्र, मना करने पर दी गालियाँ – उत्तराखंड के सैनिक क्षेत्र में बनी अवैध मुस्लिम बस्ती का वीडियो
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सैनिक क्षेत्र में बनी अस्थाई बस्ती में 2 पक्षों में बहस (चित्र साभार- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
रानीखेत 22 अप्रैल।उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सैनिक क्षेत्र में बनी एक अस्थाई बस्ती का बताया जा रहा है, जिसमें कथित तौर पर मुस्लिम व्यक्ति से कुछ लोगों को बहस करते देखा जा सकता है। बहस करने वाले व्यक्तियों का आरोप है कि पास से बह रही नदी में बस्ती में रह रहे लोग मल-मूत्र बहा रहे है। उत्तराखंड पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। एक आरोपित पर 5000 रुपए का जुर्माना भी ठोंका गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला अल्मोड़ा के रानीखेत इलाके का है। आरोप है कि यहाँ सैनिक क्षेत्र कैंटोमेंट बोर्ड पड़ता है, जिसके पास मुस्लिम समाज के कुछ लोग अस्थाई पर तौर कच्ची बस्ती बना कर रह रहे हैं। लगभग 2 मिनट 20 सेकेंड के एक वीडियो में कुछ लोग इस बस्ती में पहुँचते है और वहाँ रहे रहे लोगों पर नदी में गंदगी के साथ मल-मूत्र बहाने का आरोप लगाते हैं। वीडियो में एक नाली भी दिखाई दे रही है, जिससे पानी नीचे जाता दिख रहा है। इस बहस के दौरान बस्ती के कुछ लोग मौके पर जमा हो जाते हैं और बहस शुरू हो जाती है।
उपरोक्त सम्बन्ध में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी है। pic.twitter.com/0HGmIhcpZ2
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 20, 2023
इस बहस में शिकायतकर्ता उन सभी पर अवैध तौर पर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने का भी आरोप लगाता है। जवाब में वह मुस्लिम व्यक्ति किसी से भी न डरने और जा कर शिकायत कर देने का ताव देता है। उसने उलटे शिकायत करने गए व्यक्ति को गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए कहा, “तू है कौन ? तेरे बाप की जमीन है?” वह बाकी लोगों को बुला कर लाने का भी ताव देता है। थोड़ी देर बाद बस्ती का रहने वाला वह व्यक्ति फावड़े से बह रही नाली को रोक देता है। हालाँकि, इसके बाद भी बहस जारी रहती है।
इस बहस में आरोपित शिकायतकर्ताओं को नोटिस भी भिजवाने का ताव देता है।
अल्मोड़ा पुलिस ने शुक्रवार (21 अप्रैल, 2023) को अपने एक ट्वीट में बताया कि नाली को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है और संबंधित आरोपित पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालाँकि, कुछ नेटीजेंस उत्तराखंड पुलिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने इस जुर्माने को छोटी सज़ा बताई। इसके बाद अगले दिन 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को अल्मोड़ा पुलिस ने आरोपित पर FIR दर्ज कर के कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी है।
ऑपइंडिया से स्थानीय रानीखेत के भाजपा नेता मनीष चौधरी ने बात की। उन्होंने बताया कि जिस इलाके का ये मामला है वह जगह धोबी मोहल्ला आम से जानी जाती यही और पूरी तरह से रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ है। वीडियो में बहस करते लोग कौन हैं या कहाँ से आए हैं इस बारे में मनीष ने खुद को भी अनभिज्ञ बताया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हिन्दू संगठनों को 2 दिन पहले ही बुला कर मामले को तूल न देने की अपील करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया था।
TOPICS:Demography Land JihadUttarakhandViral Video
उत्तराखंड डेमोग्राफी लैंड जिहाद वायरल वीडियो