सपा का फरसा धराशाही, नोमान मसूद बसपा तो मसूद अख्तर सपा में

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, भगवान परशुराम का फरसा टूटकर गिरा

लखनऊ 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम के प्रमुख अस्त्र परशु (फरसा) का अनावरण किया था, लेकिन अनावरण के अभी 8 दिन ही बीते थे कि फरसे के गिरने की तस्वीरें सामने आ गईं। फरसे का वीडियो जारी होते ही सियासी गलियारों में आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मूर्ति में भी घोटाले का काम किया गया है। इस फरसे से ही सपा का नाश हो जाएगा। वहीं सपा ने मामले पर सफाई दी है। सपा नेता संतोष पांडेय ने कहा कि फरसा गिरा नहीं है बल्कि उसकी पुलिंग कराई गई थी क्योंकि उसमें खूबसूरती बढ़ाने के लिए व्यवस्था करनी थी। उन्होंने कहा कि पुलिंग के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया, इसलिए प्रतिमा उखड़ गई।

ओमीक्रोन का खतरा, माघ मेले में कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य

ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए माघ मेला प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है। कोविड की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज के वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट या फिर 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) लाना अनिवार्य है। वहीं, माघ मेले के सभी 15 एंट्री प्वाइंट्स पर भी कोविड टेस्ट हो रहा है। अभी मेले में प्रतिदिन एक हजार लोगों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में वैक्सीनेशन की भी शुरुआत कर दी गई है

यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका, इमरान के बाद MLA मसूद अख्तर सपा में, नोमान मसूद बसपा में

पश्चिम यूपी में कांग्रेस के अहम चेहरों में शामिल रहे पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को सपा जॉइन करने का ऐलान किया।  इमरान काफी बार यह कह चुके हैं कि मौजूदा हालात में भाजपा को केवल समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है और हमें उसका सहयोग करना चाहिए। उधर , इमरान के बाद अब विधायक मसूद अख्तर भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। उन्‍होंने सपा में शाम‍िल होने का ऐलान क‍िया है। उधर मसूद के भाई नोमान मसूद ने बसपा ज्वॉइन कर ली है।

सहारनपुर जनपद ही नहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति की धुरी माने जाने वाले मसूद परिवार के दो जुड़वा भाइयों इमरान मसूद और नोमान मसूद ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले फिर से नया राजनीतिक दांव चला है। एक ओर जहां इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। वहीं नोमान मसूद ने राष्ट्रीय लोकदल छोड़कर गाजियाबाद में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नोमान तीन महीने पहले ही रालोद से जुड़े थे।

इमरान मसूद वर्ष 2014 से पहले सपा में थे। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। इमरान मसूद की बिठाई गोटियों के दम पर ही 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। नरेश सैनी बेहट तो मसूद अख्तर सहारनपुर देहात से चुनकर विधान सभा में पहुंचे थे। वर्तमान में इमरान मसूद कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव थे।  चार दिन पहले उनकी मुलाकात लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई। इसी के बाद सोमवार को उन्होंने अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर समर्थकों की बैठक में समाजवादी पार्टी में जाने की घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सपा ही भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है, लेकिन वर्तमान की परिस्थितियां ऐसी हैं कि उन्हें सपा के साथ जाना पड़ा है।

इमरान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार ही जिले की सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे, जिनको वह जिताने का प्रयास करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। कहा कि पार्टी हाईकमान का फैसला ही उनके लिए सर्वोपरि होगा।

उधर, उनके जुड़वा भाई नोमान मसूद ने भी सोमवार को गाजियाबाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन की मौजूदगी में बसपा ज्वॉइन कर ली। तीन माह पहले ही नोमान ने दिल्ली में जयंत चौधरी के निवास पर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की थी। दोनों जुड़वां भाइयों के एक साथ अलग-अलग पार्टियों में जाने से जनपद की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

 

विधायक मसूद अख्तर भी जा सकते हैं सपा में

देहात सीट से कांग्रेस के विधायक मसूद अख्तर भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन उनका कहना है कि वह इमरान मसूद के साथ हैं। माना जा रहा है कि इमरान मसूद जल्द ही विधायक मसूद अख्तर के साथ लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।

मुलायम का तंज- मोदी लाल टोपी से परेशान हैं

सपा की लाल टोपी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है। लखनऊ में सोमवार को एक कार्यकर्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता लाल टोपी से परेशान हो गए हैं। उनको इससे खतरा महसूस होने लगा है। उन्होंने दावा किया कि पहले जब सपा की सरकार आई थी तो मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। महिलाओं और नौजवान से जो वादे किए थे, वह पूरे किए।

यूपी में सामने आए कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए केस

देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के साथ कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर रोज कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को जहां 7 हजार 695 नए केस आये थे, वहीं, सोमवार को पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 8 हजार 334 नए मामले सामने आए हैं। 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। फिलहाल, राज्य में ऐक्टिव मामलों की संख्या 33 हजार 946 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *