I.N.D.I.A. में ठीक नहीं सब कुछ, समय के साथ बढ़ रही उलझनें और अविश्वास

मत: राजनीतिक मझधार में फंसी I.N.D.I.A की नाव, नीतीश के अटल प्रेम से विपक्षी एकता में मिलने लगे बड़े बिखराव के संकेत

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A बन तो गया, लेकिन हालात देख कर आसार अच्छे नजर नहीं आ रहे। महाराष्ट्र में एनसीपी में मचे घमासान, ममता को पीएम बनाने की मांग और नीतीश कुमार का अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उमड़ा प्रेम कुछ ऐसे संकेत हैं, जो शुभ नहीं माने जा सकते। आइए जानते हैं पूरी कहानी।
                             मुख्य बिंदु
 I.N.D.I.A की शुरुआत तो अच्छी, पर भविष्य आशंका पूर्ण
महाराष्ट्र की राजनीतिक खटपट एकता में बनेगी बाधक
गठबंधन के प्रति कांग्रेस का रुख भी अनुकूल नहीं है
ममता बनर्जी की पार्टी पहले से मांगने लगी PM पद

नई दिल्ली 17 अगस्त। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का आरंभ तो अच्छा हुआ, लेकिन अंत के आसार अच्छे नजर नहीं आ रहे। पटना और बेंगलुरु की दो बैठकों के बाद तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है। तीसरी बैठक के पहले तीन बार बैठक टल चुकी है। पहली बार पटना बैठक टली तो दूसरी बार हिमाचल प्रदेश में तय तिथि टाली गई। तिथि ही नहीं, बल्कि स्थान परिवर्तन भी हुआ और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई। तीसरी बैठक मुंबई में प्रस्तावित थी, पर उसकी तारीख भी एक बार टल चुकी है। अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक होनी है। सब ठीक रहा तो पहले दिन विपक्षी नेता डिनर पर जुटेंगे और अगले दिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने की रणनीति बनाएंगे। हालांकि हालात ऐसे दिख रहे हैं कि किसी को भी विपक्ष की मंशा की कामयाबी में संदेह होने लगा है।

महाराष्ट्र की महाअघाड़ी में ‘महाखटपट’
महाराष्ट्र की राजनीति में महाअघाड़ी की एकजुटता काफी मायने रखती है। एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना महाअघाड़ी के महत्वपूर्ण किरदार हैं। तीनों में दो दल विपक्षी गठजोड़ के पहले ही टूट का शिकार हो चुके हैं। शिवसेना को तो एकनाथ शिंदे ने विपक्षी एकता की सुगबुगाहट के काफी पहले ही कमजोर कर दिया था। शिवसेना के विधायकों का बड़ा हिस्सा तोड़ कर भाजपा के साथ शिंदे ने सरकार बना ली और खुद मुख्यमंत्री हो गये। इस झटके से उद्धव अभी उबरे भी नहीं थे कि उधर अजित पवार ने एनसीपी के अधिकतर विधायकों को तोड़ कर अपने राजनीतिक गुरु और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को अकेला छोड़ दिया। अजित अब शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजित पवार अब अपने चाचा शरद पवार को भी एनडीए पक्ष में लाने की जुगत में जुट गए हैं। अजित और शरद की कभी ओपन तो कभी गोपनीय बैठक भी होती रही हैं। शरद पवार खुद स्वीकार करते हैं कि उन्हें एनडीए में लाने की कोशिशें हो रही हैं।

शरद पवार ने खुद सस्पेंस पैदा किया है
अजित पवार की शरद पवार के साथ बैठक, फिर उनकी यह सफाई कि उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन वे भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। इस बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से निकली खबर कि शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री बनाने का ऑफर मिला है। इन सबके बीच शरद पवार की सफाई के बावजूद सस्पेंस तो पैदा हो ही गया है। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच ऐसी खबरों से संदेह स्वाभाविक है। शरद ने साफ किया है कि केंद्र सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का कोई ऑफर नहीं मिला है। ऐसी खबरें सच नहीं हैं। जब देश में वातावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो वे भाजपा के साथ जाने की सोच भी नहीं सकते। बहरहाल, शरद की सफाई इसलिए भी किसी के गले नहीं उतर रही कि अजित पवार और शरद पवार की पुणे में गोपनीय बैठक हुई। पहले तो यह कोशिश हुई कि इस बारे में किसी को भनक न लगे। बाद में दोनों ने एक ही बात दोहराई कि मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। सवाल उठता है कि जब सामान्य मुलाकात थी तो इसके लिए पुणे में एक उद्योगपति के घर पर जुटने की क्या जरूरत थी। यह तो मुंबई में भी हो सकती थी।

दिल्ली में कांग्रेस की हर सीट पर तैयारी
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में अभी कांग्रेस लीड रोल में है। उसकी ओर साथी दल आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा भी था साथी दलों के लिए कांग्रेस लचीला रुख अपनाएगी। पर, बुधवार को दिल्ली इकाई के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस का रुख सामने आया। बैठक से निकलीं अलका लांबा और कुछ अन्य नेताओं ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया। बताया गया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर तैयारी का निर्देश दिया है। दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद राहुल गांधी ने भी कहा था कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का साथ सैद्धांतिक था। उसे AAP को कांग्रेस के समर्थन के रूप में नहीं देखा जा सकता है। राहुल के इस बयान से तो यही लगता है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर किसी हड़बड़ी में नहीं है।

बंगाल में ममता को PM बनाने की मांग
बंगाल की बात करें तो टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ खड़ी तो दिखती हैं, लेकिन उन्हें बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों से भाजपा जैसी ही चिढ़ है। इसलिए लोकसभा चुनाव तक उनके कितने रंग बदलते हैं, देखना दिलचस्प होगा। अभी ही उनकी पार्टी टीएमसी ने ममता को प्रधानमंत्री बनाने की मांग शुरू कर दी है। सीट बंटवारे की समस्या तो अभी बाकी ही है। ममता विपक्षी एकता के मंच पर भले साथ दिखती हैं, लेकिन बंगाल में उनके लिए इसका कोई मतलब नहीं है। उनकी शर्तों पर कांग्रेस और वाम दल टिकेंगे, यह समय पर पता चलेगा। विपक्षी एकता की बतकही के बीच बंगाल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस-वाम दलों का साझा उम्मीदवार है तो टीएमसी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बंगाल में पंचायत चुनाव भी विपक्षी एकता की चर्चा के बीच ही हुए। कांग्रेस और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी समर्थकों ने जैसा सलूक किया, वह भी सबने देखा। ऐसे में बंगाल में भी गठबंधन के कारगर साबित होने में संदेह दिखता है।

विपक्षी एकता के अगुआ का ‘अटल’ प्रेम
नीतीश कुमार के मन की बात तो उनके सिवा उनके अत्यंत करीबी भी नहीं जानते। वे विपक्षी एकता के भले ही जनक रहे हों, पर उन्हें भी अब लगने लगा है कि उनकी पूछ घट रही है। राहुल गांधी को वादा करने के बावजूद वे कांग्रेस कोटे से किसी को अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दे पाए तो इसके पीछे कोई तो कारण है। इतना ही नहीं, दिल्ली दौरे में वे विपक्षी नेताओं से हाल के दिनों में मिलते रहे हैं। इस बार दो दिन से दिल्ली में रहने के बावजूद न कांग्रेस के किसी नेता ने उनसे मिलने की जरूरत समझी और न उन्होंने। हां, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके जन्मदिन पर वे जरूर मिले। नीतीश ने अपने एक काम से जरूर सबको चौंका दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वे उनकी समाधि पर गए। मौत के पांच साल बाद पहली बार नीतीश कुमार के ‘अटल’ प्रेम ने विपक्षी नेताओं को जरूर चौंकाया है। खैर, आगे-आगे देखिए होता है क्या !

Sharad Pawar Ajit Pawar Meeting Congress Shivsena Ubt To Consider Plan B
शरद पवार और अजित पवार के बीच मुलाकात से MVA में खलबली, जानिए क्या है कांग्रेस और शिवसेना का ‘प्लान बी’


शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग से एमवीए की टेंशन बढ़ गई है। अब इसके दो घटक शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने प्लान बी पर विचार किया है। जानिए क्या है ये प्लान बी-

मुख्य बिंदु
शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग से एमवीए की टेंशन बढ़ी
MVA के घटक शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने प्लान बी पर विचार किया
पवार के बिना आगामी 2024 आम चुनाव लड़ने के लिए प्लान बी पर विचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार की ड उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार की गुपचुप मीटिंग से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। शरद पवार भले ही कह रहे हों कि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है लेकिन महाविकास आघाड़ी में इस मुलाकात को लेकर उथल पुथल है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने प्लान बी तैयार कर लिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शरद पवार के बिना 2024 आम चुनाव लड़ने के लिए प्लान बी पर विचार कर रहे हैं। इस संबंध में दोनों दलों के बीच कई बैठकें भी हुई हैं। हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले का कहना है कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा।

छिप-छिपकर क्यों मिलते हैं चाचा-भतीजे’

नाना पटोले ने माना कि शरद पवार की अजित पवार के साथ बार-बार मुलाकात से एमवीए को टेंशन हो रही है। नाना पटोले ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के बाद पार्टी मुख्यालय तिलक भवन में कहा,’बेशक,यह हमें परेशान करता है। पवार परिवार की गुप्त मुलाकातें कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है लेकिन मैं इस पर अंतिम फैसला नहीं ले सकता। पार्टी आलाकमान ही भविष्य की कार्रवाई का फैसला करेगा।’

पटोले ने आगे कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट रुख है कि वह बीजेपी से लड़ने के लिए तैयार सभी लोगों के साथ जुड़ेगी। एक दिन पहले भी पटोले ने कहा था कि जब दोनों रिश्तेदार हैं तो उन्हें गुप्त रूप से मिलने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा था,’शरद पवार और अजीत पवार के बीच ऐसी बैठकों से लोगों में भ्रम फैल गया। अगर रिश्तेदार हैं तो छिप-छिपकर क्यों मिलते हैं? कार की सीट पर मुंह क्यों छिपाते हैं?’

हमारी चिंता करने की जरूरत नहीं- सुले

हालांकि एनसीपी नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य नेताओं से व्यक्तिरूप से बात की है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी और को हमारी चिंता करने की कोई जरूरत है।’

NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM और भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में हुई उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है। पवार ने बताया, ‘MVA एकजुट है और हम 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक का सफल आयोजन करेंगे।’ MVA में शामिल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने पवार से चाचा और भतीजे के बीच इस तरह की मुलाकातों पर भ्रम की स्थिति को साफ करने को कहा था।

राहुल गांधी से बात कर सकते हैं उद्धव

कांग्रेस और सेना (यूबीटी) दोनों ने पवार के बीच बार-बार होने वाली बैठकों पर खुलकर असंतोष व्यक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जल्द एमवीए गठबंधन और शरद पवार के कार्यों के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात कर सकते हैं। पटोले ने रविवार को ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ ढाई घंटे से अधिक समय तक बैठक की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *