नथिंग ने लांच किया फोन (2a), सीएमएफ बाय नथिंग बड्स और नैकबैंड प्रो 12 मार्च से
नथिंग ने लॉन्च किया फोन (2a), सीएमएफ बाय नथिंग बड्स और नेकबैंड प्रो
देहरादून, 6 मार्च 2024: नथिंग ने आज फोन (2a) को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कंपनी का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन है, जिसका ग्राहक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फोन (2a) को नथिंग की सभी खूबियों, इंजीनियरिंग दक्षता और डिजाइन कौशल के साथ पेश किया गया है, यह यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करते हुए रोजमर्रा के इस्तेमाल योग्य एक बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करेगा। यह ऐसे यूजर्स के लिए एक बेहद खास स्मार्टफोन है, जो हमेशा नए इनोवेशन और डिज़ाइन की तलाश में रहते हैं। इन ग्राहकों को हमेशा यह पता होता है कि उन्हें अपने स्मार्टफोन से क्या चाहिए (और क्या नहीं चाहिए)। नथिंग फोन (2a) में एक पावरफुली यूनीक प्रोसेसर, एक 50 MP का एक असाधारण डुअल रियर कैमरा, ज्यादा ब्राइटनेस वाला फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले और एक आसान ओएस दिया गया है। यह यूजर्स को एक फास्ट और स्मूथ अनुभव प्रदान करता है।
नथिंग के सीईओ और को-फाउंडर कार्ल पे ने कहा “यह हमारी प्रगति को गति देने का साल है, और फोन (2a) इस दिशा में हमारा पहला बड़ा कदम है। फोन (2a) के साथ अब ज्यादा से ज्यादा लोग नथिंग के इनोवेशन का अनुभव कर सकेंगे। अब और भी ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे। हमें विश्वास है कि यह हमारा अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट बन जाएगा।”
मीडियाटेक के साथ मिलकर तैयार किए गए डिमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर की खूबियों वाला फोन (2a) बेमिसाल पावर एफिशियएंसी और दमदार स्पीड प्रदान करता है। इसे रैम बूस्टर तकनीक के साथ 20 जीबी (12 जीबी + 8 जीबी) रैम के साथ पेश किया गया है। स्मार्ट क्लीन और एडेप्टिव NTFS जैसे आप्टिमाइजेशन के साथ, नथिंग और मीडियाटेक ने पावर कंजम्प्शन को 10% तक कम कर दिया है। डिवाइस में लंबे वक्त तक चलने वाली 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो तेजी से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ट्रूलेन्स इंजन द्वारा संचालित बेहतरीन डुअल 50 एमपी रियर कैमरे और 32 एमपी फ्रंट कैमरे से लैस, फोन (2a) जीवन के सभी कीमती पलों को सटीकता के साथ कैद करता है। इसका 6.7” फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ शानदार विजुअल्स प्रदान करता है। फोन (2a) नथिंग के यूनीक डिज़ाइन एक्सप्रेशन को प्रदर्शित करता है, जिसमें इंडस्ट्री का पहला 90° एंगल वाला यूनिबॉडी कवर और एक बिल्कुल नया कैमरा प्लेसमेंट शामिल है। एंड्रॉइड 14 के साथ नथिंग ओएस 2.5 पर चलने वाला, फोन (2a) इनहांस विजेट और एआई-पावर्ड फीचर्स के साथ एक आसान यूजर एक्सपीरिएंस अनुभव प्रदान करता है।
फोन (2a) मंगलवार, 12 मार्च, 2024 से फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य प्रमुख आउटलेट्स पर ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा। इस फोन को तीन मॉडल में पेश किया जाएगा: 8GB/128GB (23,999/- रुपये), 8GB/ 256GB (रु. 25,999/-), और 12GB/256GB (रु. 27,999/-)। खास लॉन्च ऑफर के रूप में, HDFC कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 2,000/- रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर, 2000/- रुपए की अतिरिक्त बचत के साथ, 8/128 जीबी वैरिएंट 19,999/-रु. की न्यूनतम कीमत में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, फोन (2ए) के खरीदार 1,999/- रुपये में CMF बड्स (प्रो) भी खरीद सकते हैं। इसी के साथ ही CMF GaN चार्जर 1,999/- रु. के बंडल ऑफर के साथ उपलब्ध है। यदि ग्राहक दोपहर 1 बजे तक ऑर्डर करते हैं तो वे 21 चुनिंदा शहरों में उसी दिन डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।