अब सलमान के पिता सलीम खान पर भड़के बिश्नोई,कहा झूठा
Salman Khan Father Salim Khan Statement After Bishnoi Samaj Angry In Blackbuck Case
अब सलमान के पिता पर भड़का बिश्नोई समाज, अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया बोले- वह दूसरी बार हमारे लिए गुहनगार बन गए
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। सलीम खान ने कहा है कि सलमान माफी नहीं मांगेंगे, जबकि बिश्नोई समाज ने पलटवार करते हुए कहा कि सलमान अपराधी है और इस प्रकार के आरोप उन्हें और अधिक दोषी बनाते हैं।
जयपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का मुद्दा जमकर गरमाता जा रहा है। सलमान खान के सबसे करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात सामने आई है। इस बीच सलमान खान के लिए फिर से मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने शनिवार को बिश्नोई समाज को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद बिश्नोई समाज फिर से सलमान खान पर भड़क गया है। सलमान के पिता ने कहा है कि उनका बेटा कोई माफी नहीं मांगेगा। उन्होंने इस मामले को ‘एक्सटॉर्शन‘ बताया। बता दें कि हिरण के शिकार के मामले को लेकर सलमान खान पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई के रडार पर है। लॉरेंस सलमान खान की हत्या को लेकर धमकी दे चुका है।
सलमान के पिता ने कहा, ‘उनका बेटा नहीं मांगेगा माफी‘
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया, ना ही उसके पास कोई बंदूक थी। सलमान खान ने तो आज तक एक कॉकरोच भी नहीं मारा, फिर सलमान खान किस बात के लिए माफी मांगें? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो, यह तो सीधे तौर पर एक्सटॉर्शन है। बता दें कि कुछ दिन पहले लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करने के लिए सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए वॉट्सएप मैसेज भेजा गया।
सलमान दूसरी बार गुनहगार बन चुका है-देवेंद्र बूड़िया
इधर, सलीम खान के बयान के बाद बिश्नोई समाज जमकर भड़क गया हैं। इसको लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि मेरे कांकाणी गांव के पास ही यह शिकार हुआ है, जिसके 20 चश्मदीद गवाह भी हैं। पुलिस ने हिरण बरामद करने के साथ ही हथियार बरामद किए है। पुलिस और वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट ने इस मामले में उनको सजा भी सुनाई है। झूठा यह केस नहीं, सलमान खान और उनका पूरा परिवार है। बिश्नोई समाज पर रिश्वत जैसा आरोप लगाया है, ऐसा हो ही नहीं सकता। हमारे ब्लड में ऐसा नहीं है। 363 पेड़ों को बचाने के लिए जिस समाज के कई लोग शहीद हो जाए, उन पर इस तरह के आरोप लगाकर वह हमारे लिए दूसरी बार गुनहगार बन चुके है।
Salim Khan Reacts On Being Asked If Baba Siddique Murdered In Trying To Save Salman Khan From Lawrence Bishnoi
क्या सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने की कोशिश में मारे गए बाबा सिद्दीकी? सवाल पर बोले सलीम खान ‘नहीं’
सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने जहां लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक्टर को मिल रहीं धमकियों पर रिएक्ट किया है, वहीं इस बात पर भी चुप्पी तोड़ी कि क्या NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान के कारण हुई? बाबा सिद्दीकी, सलमान के करीबी दोस्त थे और 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी और वजह सलमान से दोस्ती बताई थी। क्या सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई कनेक्शन है? इस पर सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है।
सलीम खान बोले-सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया:माफी मांगने की कोई वजह नहीं, लॉरेंस की धमकी पर कहा- मकसद सिर्फ फिरौती
राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई।
लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलीम खान ने शनिवार को ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बात की। NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग के मेंबर ने लिखा था- सलमान खान की मदद करने करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। तब वहां फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग चल रही थी।
गैंगस्टर लॉरेंस की तस्वीर। जब जोधपुर में काला हिरण केस हुआ, तब वह महज 5 साल का था। उसने सलमान से बदला लेने की कसम खाई थी।
धमकियां जबरन वसूली के लिए सलीम खान ने कहा, “सलमान को मिल रही ये धमकियां जबरन वसूली के अलावा कुछ और नहीं हैं। सलमान किससे माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है? माफी भी उससे मांगी जाती है, जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। ये तो एक्सटॉर्शन है।”
वो जानवरों से प्यार करता है उन्होंने कहा, “सलमान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का…वह जानवरों से मोहब्बत करता है।’
सिद्दीकी की हत्या का सलमान से कनेक्शन नहीं सलीम खान ने कहा, “पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए सब कर रही है। हमें उनकी बात माननी पड़ रही है। लगातार मिल रही धमकियों के चलते हमारी आजादी थोड़ी सी कम हो गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान से कोई कनेक्शन नहीं। बाबा सिद्दीकी की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई है।”
एक दिन पहले वॉट्सऐप मैसेज पर दी सलमान को धमकी बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद 18 अक्टूबर को सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है।
इस मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।”
सलमान खान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ कार मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ने हाल में ही एक नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। दावा किया गया है कि उन्होंने दुबई से 2 करोड़ की निसान पेट्रोल SUV इम्पोर्ट करवाई है। सलमान के पास इससे पहले एक लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्टर ने सुरक्षा कारणों से ही यह नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है।
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हम 25 साल से यह दर्द झेल रहे
वहीं सलीम खान के इस बयान पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (एआईबीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें (बाबा सिद्दीकी की) हत्या के बारे में पता नहीं है क्योंकि मामले की पुलिस जांच चल रही है। यह जांच का विषय है।
सलमान खान ने काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं। बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान खान माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान के कनेक्शन पर सलीम खान
सलीम खान ने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई ताल्लुक है। इससे कोई ताल्लुक नहीं है, मुझे नहीं लगता। बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक होगा? किसी को भी चीज का बना दीजिए। आपने हमको सलाम नहीं किया, अब हम आपको मार देंगे। आपने हमको नमस्ते नहीं किया, हम मार देंगे।’
सलमान को बचा रहे थे बाबा सिद्दीकी, इसलिए की गई हत्या?
सलीम खान से पूछा गया कि एक नरेटिव चल रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से बचाने की कोशिश कर रहे थे। तो इस पर सलमान के पिता बोले, ‘पुलिस भी सलमान और मेरे पूरे परिवार की सुरक्षा कर रही है। इसमें क्या है? हर कोई बचना चाहता है। जिंदगी जो है, कभी भी जा सकती है और किसी की भी जा सकती है।’
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या और गिरफ्तारियां
मालूम हो कि बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख का पांच साल पुराना झगड़ा खत्म करवाकर दोस्ती करवाई थी। वह सलमान के बेहद करीब थे। पर 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। तब पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार, 18 अक्टूबर को कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी, सलमान की बढ़ी सिक्योरिटी
वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान पर और तेजी से धावा बोलना शुरू कर दिया है। 18 अक्टूबर को उसकी टीम ने एक बार फिर सलमान को धमकी भरा मैसेज भेजा। मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया था और साथ में 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। इसके बाद से न सिर्फ सलमान की सिक्योरिटी और बढ़ा दिया गया, बल्कि खबर है कि एक्टर ने अपने लिए एक नई निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है, जिसमें बम अलर्ट के साथ कई सुरक्षा सेंसर हैं। उनके पास सरकारी और गैर-सरकारी 60 सुरक्षा कर्मी हैं।