अब स्वाति मालीवाल और केजरीवाल आमने-सामने,कहा-निष्पक्ष जांच हो,मेरा कथन कोर्ट कार्यवाही प्रभावित करेगा

Aap Mp Swati Maliwal Assault Case Cm Kejriwal First Reaction
घटना के दो पहलू हैं… मालीवाल केस में मुख्यमंत्री केजरीवाल की पहला रिएक्शन, स्वाति ने किया पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वो इस केस में निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं मालीवाल ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है।

नई दिल्ली 22 मई 2024: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वो इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं, क्योंकि इस घटना के दो पहलू हैं। केजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि आरोपित मुख्यमंत्री, जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया था, ने आखिरकार कहा है कि वह मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं।
घटना के दो पहलू हैं… मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल की पहला रिएक्शन, स्वाति ने किया पलटवार

स्वाति ने किया पलटवार
स्वाति मालीवाल ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बताया गया, मेरा चरित्रहरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपित के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेडछाड़ की गई, आरोपित को ख़ुद सड़क पे उतर गये, और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जाँच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
इस केस में पहली बार अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है और उनका बयान कार्यवाही को प्रभावित कर सकता है।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने एक दिन पहले भी आरोप लगाया था कि उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कुछ नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है कि स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। उन्होंने कहा, कि तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपित बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूंगी!’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *