नूंह हिंसा: 93FIR,176 बंदी,78 हिरासत में,नेट खुलते ही फायरिंग के वीडियो वायरल

Haryana Violence: 176 लोग गिरफ्तार, 93 FIR दर्ज… अधिकारी ने बताया, हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
Haryana Nuh Violence: नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन तैनात की गई है. बहुत जल्द मेवात में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का केंद्र स्थापित किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा को रोकने के प्रयास को लेकर नूंह में हुई झड़प और पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में हिंसा में होम गार्ड के दो जवानों और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है.

हरियाणा में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. (पीटीआई फाइल फोटो)

चंडीगढ़. हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने यह भी कहा कि नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 प्राथमिकी समेत कुल 93 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखना होगा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत जानकारी नहीं फैलाई जानी चाहिए.’

नूंह हिंसा में सामने आ रहे मोनू मानेसर को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा, ‘मोनू मानेसर को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का पूरा सहयोग करेगी.’ उन्होंने नूंह में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा, ‘जिसने भी हिंसा की है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा नूंह में आगे भी धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी और कोई इसे रोक नहीं सकता है.’ उन्होंने कहा कि हिंसा सुनियोजित तरीक़े से हुई और सबसे बड़ा सवाल है कि दंगाइयों ने पहले साइबर थाना टार्गेट किया .

उन्होंने कहा कि झड़प को जिम्मेदार पाए जाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. प्रसाद ने कहा, ‘जो कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’ प्रसाद ने कहा कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि स्थिति सामान्य हुई है. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं. केंद्र से अनुरोध किया गया और केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां मिली.’

उन्होंने कहा कि नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन तैनात की गई है. प्रसाद ने कहा, ‘बहुत जल्द मेवात में हम रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ)  स्थायी केंद्र स्थापित करेंगें.’ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा रोकने के प्रयास को लेकर नूंह में हुई झड़प और पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में हिंसा में होम गार्ड के दो जवानों और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है।

HARYANA NUH VIOLENCE LATEST NEWS NUH VIOLENCE VIDEOS INTERNET SERVICE IN NUH HARYANA
इंटरनेट शुरू होते ही वायरल हुए नूंह हिंसा के वीडियो, पुलिस के सामने आधुनिक हथियारों से फायरिंग करते लोग

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. गुरुवार को 3 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बहाल की गई. इंटरनेट सेवा बहाल होते ही हिंसा से जुड़ी वीडियो वायरल हो रही हैं.

गुरुवार को नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं को तीन घंटे के लिए बहाल किया गया.इंटरनेट सेवा बहाल होते ही हिंसा से जुड़ी वीडियो वायरल हो रही हैं.जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मियों के सामने कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाई गई.वीडियो में पुलिसकर्मी बेबस दिखाई दे रहे हैं. कार्रवाई करने की जगह पुलिस के जवान खुद की जान बचाते नजर आए.उनके सामने लोग फायरिंग करते रहे. वीडियो बनाते रहे,लेकिन पुलिसकर्मी बस खड़े सब देखते रहे.

नूंह हिंसा के वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई हैं. उसमें लोग हाथों में आधुनिक हथियार लिए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में लोग फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा कि पहाड़ों से भी फायरिंग हो रही है. जिससे बचने के लिए लोग और पुलिसकर्मी कारों के पीछे छिपे नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में लोग अरावली पर्वत के ऊपर चढ़कर मंदिर में रुके हुए लोगों पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

बेबस दिखे पुलिसकर्मी: वायरल वीडियो में फायरिंग की आवाज साफ सुनी जा सकती है. लोग जान बचाने के लिए वाहनों के पीछे छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही दो और वीडियो वायरल हुए हैं. जिनमें लोगों के पास आधुनिक हथियार दिखाई दे रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ लोग पुलिस बल की मौजदूगी में पहाड़ से फायरिंग करने वालों पर जवाबी फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि घंटों तक ये फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिसकर्मी बेबस नजर आए.

फायरिंग के बाद हिंसा इतनी बढ़ गई की भीड़ ने 50 से वाहन आग के हवाले कर दिये. इनमें पुलिस के वाहन भी शामिल थे. नूंह हिंसा से जुड़े फिलहाल तीन वीडियो वायरल हैं. तीनों ही वीडियो में पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने दिख रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को नूंह में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बहाल हुई थी. ग्रुप सी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को अभ्यर्थियों की सुविधा को ये कदम उठाया गया.

क्या था पूरा मामला: सोमवार 31 जुलाई 2023 को हिंदू संगठनों ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली. इस यात्रा पर भीड़ ने पथराव कर दिया. दोनों तरफ से फायरिंग की खबर सामने आई. देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने 50 से वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो होमगार्ड के जवान शामिल हैं. मामले में 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 15 से ज्यादा पुलिस के जवान भी शामिल हैं. अभी तक नूंह हिंसा में 86 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 165 आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं. इसके अलावा जांच को तीन SIR गठित की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *