कोरोना उत्तराखंड नये रिकार्ड:28 अप्रैल 108 मौतें,संक्रमण 6054,29 से खुलेंगे कार्यालय

LIVE Uttarakhand Coronavirus News: कोरोना के रिकॉर्ड 6054 मामले, 108 की मौत; निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत का निधन
उत्तराखंड में पहली बार एक दिन में 5703 नए मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 6054 मामले सामने आए हैं जबकि 108 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन में मौत का ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

देहरादून 28 अप्रैल। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 6054 मामले सामने आए हैं, जबकि 108 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन में मौत का ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं, 3485 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 168616 हो गई है। हालांकि, इनमें से 117221 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2417 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 45383 सक्रिय हैं। इसके अलावा 3595 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्रीमहंत और श्रवणनाथ मठ हरिद्वार के अध्यक्ष स्वामी लखन गिरी महाराज का कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान निधन।

झबरेड़ा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने तीन दिन पहले ही सैंपल दिया था। इस दौरान वह देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी मिले थे। साथ ही मंगलवार को एसडीएम के साथ उन्होंने मृतक छात्रा की मां को शासन से मिलने वाली सहायता का चेक भी सौंपा था। हालांकि उनके अन्य स्टाफ और स्वजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कल से खुलेंगे सभी सरकारी कार्यालय, कोरोना संक्रमण को देख किए गए थे बंद

सरकार ने गुरुवार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं। कार्यालयों में समूह क व ख के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और समूह ग व घ के कर्मचारियों की उपस्थिति रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत तय की गई है।सरकार ने गुरुवार से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं। कार्यालयों में समूह क व ख के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और समूह ग व घ के कर्मचारियों की उपस्थिति रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत तय की गई है। हालांकि, बुधवार दोपहर को शासन ने शनिवार एक मई तक सभी कार्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया था। इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब डाक्टर व पुलिस कर्मी काम कर सकते हैं तो अन्य कार्मिक क्यों नहीं। इस पर देर शाम इस आदेश को पलटते हुए गुरुवार से कार्यालय खोलने का नया आदेश जारी किया गया।

प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 28 अप्रैल तक सभी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया था। इन दिनों में कार्यालयों में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे। इसे देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि कार्यालयों की बंदी की अवधि बढ़ाई जाएगी।

इस संबंध में बुधवार दोपहर सचिव सचिवालय प्रशासन डा. पंकज कुमार पांडेय द्वारा कार्यालयों को एक मई तक बंद करने आदेश जारी कर दिए गए थे। इसमें कहा गया था कि सभी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन खुले रखेंगे, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस आदेश पर नाराजगी जताई। यही कारण रहा कि शासन ने दोपहर में जारी शासनादेश निरस्त करते हुए देर शाम नया शासनादेश जारी किया।

इसमें कहा गया कि गुरुवार 29 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। यह भी स्पष्ट किया गया है कि गर्भवती महिला कार्मिक और ऐसी महिला कार्मिक, जिनके बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं, उन्हें अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यालय बुलाया जाएगा। 55 वर्ष से अधिक और दिव्यांग कार्मिकों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है।

 

कोरोना संक्रमण से पुलिस के जवान की मौत

: कोरोना संक्रमण से सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जवान थाना कालसी में तैनात था। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिसकर्मी धीरज सिंह की पत्नी कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। पत्नी के उपचार के लिए धीरज सिंह 22 अप्रैल से अवकाश पर थे। पुलिस जवान की पत्नी द्रौपदी देवी की 23 अप्रैल को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस दौरान जवान का स्वास्थ्य भी खराब हो गया था। 26 अप्रैल की रात जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें स्वजनों ने दून अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में जवान की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में मृतक पुलिस जवान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसएसपी के अलावा एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र सहित सीओ, आरआइ पुलिस लाइन, पुलिस जवान व स्वजन मौजूद रहे। असम राइफल के पूर्व कमाडेंट का कोरोना संक्रमण से निधन: असम राइफल्स के पूर्व कमांडेंट ओम प्रकाश का कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को निधन हो गया है। वह पिछले चार दिनों से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचाराधीन थे। उनके निधन पर असम राइफल्स एक्स सर्विस वेलफेयर एसोसिएशन ने गहरा शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन के जिला सचिव सुबेदार अशोक नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिटायर कमांडेंट ओमप्रकाश ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी सैनिकों के अधिकारों की आवाज उठाई। उनके निधन पर समस्त असम राइफल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त किया। तीन नए कंटेनमेंट जोन, सात हुए मुक्त: दून में मंगलवार को तीन और कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जबकि, सात पाबंद इलाकों को मुक्त कर दिया गया। जिनमें प्रतिष्ठित दून स्कूल और वेल्हम गल्र्स स्कूल शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दून में तीन नए कंटेनमेंट जोन बने। 98 त्यागी रोड, ब्रह्मावाला खाला और सुमित्रा भवन लाइब्रेरी मसूरी को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद पाबंद कर दिया गया है। अब यहां महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके अलावा द दून स्कूल, होप टाउन गल्र्स स्कूल सेलाकुई, वेल्हम गल्र्स स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, 21 इंदर रोड डालनवाला, सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट बालावाला, वन विहार इंदिरा कॉलोनी को पाबंदी से मुक्त कर दिया गया है। ऋषिकेश और मुनिकीरेती में 99 लोग संक्रमित: ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में बीते रोज 99 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। 24 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 267 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को जो सैंपल भेजे गए थे उनमें से 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *