ओला चालक आमिर जुटा था रेप और ठगी में
बहुत मक्कार निकला ये ओला टेक्सी का ड्राइवर इसकी करतूत आप सुनेंगे…
बहुत मक्कार निकला ये ओला टेक्सी का ड्राइवर इसकी करतूत आप सुनेंगे तो दंग रह जाओगे। जानिए पूरी खबर
*बलात्कार का फरार अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 6/8/21 को युवती…. द्वारा सूचना दी गई थी, एक लड़के समीर उर्फ आमिर सिद्दीकी (पुत्र सदाकत हुसैन ) निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल द्वारा उसको अपने प्रभाव में ले कर उसका शारीरिक शोषण किया गया तथा उससे ₹1500000 भी ठग लिए गए। इस सूचना पर कोतवाली नगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 352/21 अंतर्गत धारा 376 384 120 बी व 508 आईपीसी कायम पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त पेशे से टैक्सी ड्राइवर था जो अक्सर दिल्ली से देहरादून ओला कैब चलाता था जिसके गिरफ्तारी के संबंध में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर* के निर्देशन में पुलिस टीमें अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु लगाई गई थी। 7/8/21 को अभियुक्त समीर (पुत्र सदाकत निवासी पौड़ी गढ़वाल) को कांवली रोड थाना कोतवाली नगर से 17:00 बजे गिरफ्तार किया गया था।
आज अभियुक्त समीर पुत्र सदाकत उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष वास्ते न्यायिक रिमांड पेश किया जा रहा है विवेचना जारी है।
*पूछताछ अभियुक्त*
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि वह ओला कैब चलाता है जिसमें लड़कियां भी कैब बुक कराने के लिए कॉल करती हैं फिर मैं उन लड़कियों को कॉल बैक या मैसेज के माध्यम से अपने प्रभाव में लेता हूं तथा उनके साथ दोस्ती कर उनका यूज़ करता हूं तथा उनसे पैसे भी लेता हूं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- समीर पुत्र सदाकत निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
ये है किस्सा
काला जादू का इलाज कराने पहुंची युवती पर बाबाओं का सितम,दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के बाद हड़पे 15 लाख रुपये
काला जादू कर इलाज करने तथा अश्लील फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवती से ब्लैकमेल करते हुए 15 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर की पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बसंत विहार निवासी एक युवती ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है।
युवती ने आमिर सिद्दकी (पुत्र सदाकत हुसैन), खुर्शिदा, सुहाना, सदाकत हुसैन, मौलवी मुकर्रम निवासी उपरोक्त सभी इंदरपुरम जीएमएस रोड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन सभी ने युवती को अपने झांसे में लेकर काला जादू का इलाज कराने के नाम पर पैसे हड़प लिए। इसके अलावा आमिर सिद्दकी ने यौन शोषण करते हुए आपत्ति जनक फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अभी तक 15 लाख रुपये हड़प लिया है। शाह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।