ओलंपिक पदक विजेता उप्र के खिलाड़ी बनायेंगें खेल नीति,छह करोड़ तक के इनाम
CM योगी आदित्यनाथ टोक्यो जा रहे UP के खिलाड़ियों से बोले- ओलंपिक में मेडल लाएं और खुद बनाएं खेल नीति
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों और एथलीटों से वर्चुअल संवाद किया।उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि वह पूरी मेहनत के साथ मेडल जीतकर देश व यूपी का नाम रोशन करें उन्हें बेहतर सुविधाएं देने में राज्य सरकार पीछे नहीं रहेगी
लखनऊ 14 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों और एथलीटों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि वह पूरी मेहनत के साथ मेडल जीतकर देश व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें, उन्हें बेहतर सुविधाएं देने में राज्य सरकार पीछे नहीं रहेगी। पदक विजेता खिलाड़ी ही खेल विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की खेल नीति तैयार करेंगे। वह ही खेल विकास योजना का स्वरूप तैयार करेंगे। जल्द इन सभी प्रतिभागियों के अभिभावकों को राजधानी में आमंत्रित कर मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगें।
गोरखपुर से वर्चुअल माध्यम से 10 खिलाड़ियों व एथलीटों से किए गए संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि टोक्यो से उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर आएगी। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री योगी ने प्रतिभागियों से कोरोना महामारी में विपरीत परिस्थितियों में भी जारी ओलंपिक की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। खिलाड़ियों ने ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी के लिए और बेहतर प्रबंध की जरूरत बताई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गांव में खेल मैदान और ओपन जिम खेलो जा रहे हैं। मेरठ में खेल युनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। ओलंपिक में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वालों को छह करोड़, रजत पदक जीतने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। समूह खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को तीन करोड़, रजत पदक जीतने वालों को दो करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
जिन खिलाड़ियों और एथलीटों से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संवाद किया उसमें मेराज अहमद खान (शूटिंग), प्रियंका गोस्वामी (एथलेटिक्स), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), वंदना कटारिया (हाकी), सौरभ चौधरी (शूटिंग), अरविंद सिंह (रोइंग), सतीश कुमार (बाक्सिंग), ललित कुमार उपाध्याय (हाकी) और शिवपाल सिंह (एथलेटिक्स) शामिल हैं।
ओलंपिक से लौटकर आएं, फिर खुद बनवाएं विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शूटर मेराज अहमद खान ने प्रदेश में शूटिंग रेंज की स्थापना की जरूरत बताई। सीएम ने कहा कि लखनऊ व वाराणसी में शूटिंग रेंज बनाई जा रही है, आप ओलंपिक से लौटकर आएं फिर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में खेल विभाग की मदद करें। एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने सिंथेटिक फील्ड के विकास की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री ने इसे भी पूरा करने का भरोसा दिलाया।