निर्णय:खेल पंचाट ने वज़न की जिम्मेदारी बताई विनेश की

विनेश फोगाट पर खेल पंचाट ने फोड़ा अपील खारिज होने का ठीकरा, कहा- ये आपकी जिम्मेदारी..
Vinesh Phogat: रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट ने भले ही ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीता, लेकिन भारत के हर व्यक्ति का दिल जीत लिया. विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते मेडल मैच से बाहर किया गया था. इसके बावजूद विनेश को मेडल दिलाने के लिए हर प्रयास किए गए. विनेश की अपील को भी खारिज कर दिया गया था, जिसपर खेल पंचाट ने अपने विचार सामने रखे हैं.

रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट ने भले ही ओलंपिक 2024 में मेडल नहीं जीता, लेकिन भारत के हर व्यक्ति का दिल जीत लिया. विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते मेडल मैच से बाहर किया गया था. इसके बावजूद विनेश को मेडल दिलाने के लिए हर प्रयास किए गए. विनेश की अपील को भी खारिज कर दिया गया था, जिसपर खेल पंचाट ने अपने विचार सामने रखे हैं. उन्होंने बताया कि वजन की जिम्मेदारी खिलाड़ी की है.

IOA ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया

खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें. इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है. सीएएस के तदर्थ पैनल ने 14 अगस्त को 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था. जिसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

सीएएस ने समझाया नियम

सीएएस ने सोमवार को एक विस्तृत निर्णय प्रकाशित किया, जिसमें बताया गया कि विनेश की अपील क्यों खारिज कर दी गई. इसके मुताबिक, ‘खिलाड़ी के लिए समस्या यह है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं. इसके लिए (ऊपरी सीमा) कोई छूट प्रदान नहीं की गई है. यह स्पष्ट रूप से खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह उस सीमा से नीचे रहे.

वीनेश का वजन सीमा से अधिक था- सीएएस

आगे बताया गया, ‘इसमें कोई विवाद नहीं है कि आवेदक का वजन सीमा से अधिक था. उसका मामला यह है कि उसका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक था और इसकी छूट मिलनी चाहिये क्योंकि ऐसा पानी पीने और विशेष रूप से मासिक धर्म से पहले के चरण के दौरान हो जाता है

विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से 50 किलो भारवर्ग के फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. (AP)

पेरिस ओलंपिक में फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ स्वर्ण या रजत पदक की आशा पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें. इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है.

पंचाट ने हालांकि माना कि स्पर्धा के दूसरे दिन वजन में विफल होना किसी खिलाड़ी के लिए काफी कठोर है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन विनेश को वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिया गया था. विनेश 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही थी. आठ अगस्त को फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य कर दिया गया था.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (कुश्ती के वैश्विक संचालक) के नियमों के मुताबिक रैंकिंग सीरीज जैसी कुछ स्पर्धाओं में दो किलो वजन की छूट दी जाती है लेकिन ओलंपिक में ऐसी कोई छूट नहीं है. विनेश ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं. उनकी अयोग्यता ने कुश्ती जगत में हलचल मचा दी थी. जापान की महान पहलवान युई सुसाकी पर उनकी शानदार जीत के बाद विनेश को स्वर्ण पदक का दावेदार माना जा रहा था. सुसाकी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी मुकाबला नहीं हारी थी.

खेल पंचाट की ओर से सोमवार को जारी विस्तृत आदेश के मुताबिक, ‘‘इस मामले की सुनवाई करने वाली एकल पीठ ने निष्कर्ष निकाला है. आवेदक ने अपनी मर्जी से 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में प्रवेश किया था और वह अच्छी तरह से जानती थी कि प्रतियोगिता के लिए उसे 50 किलोग्राम से कम वजन बनाए रखना होगा. नियमों के अनुच्छेद सात में यह स्पष्ट है कि प्रत्येक प्रतियोगी को अपनी स्वतंत्र इच्छा से भाग लेने वाला माना जाता है. वह स्वयं के लिए जिम्मेदार है. वह केवल एक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने का हकदार है, जो कि उस समय के वजन के अनुरूप है.’’

उनकी अपील पर निर्णय तीन बार स्थगन के बाद सुनाया गया. अपनी अपील में विनेश ने मांग की थी कि उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गयी थी. भारत की 29 साल की खिलाड़ी के अयोग्य होने के बाद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में खेलने का मौका मिला था. इस स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट ने जीता था.

TAGS
VINESH PHOGAT CAS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *