‘एक देश, एक चुनाव ‘ से आयेगी समृद्धि:कमलेश रमन

**एक देश, एक चुनाव* ,तभी होगा पूर्ण जन कल्याण,

देहरादून 08 अप्रैल 2025। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता *कमलेश रमन* ने बताया है कि जब देश आजाद हुआ तो समस्त भारत वर्ष में एक तय समय में चुनाव लंबे अंतराल तक कराए गए थे ।
बाद में क्योंकि देश में सत्ता कांग्रेस की लंबे समय तक रही तो उन्होंने अपनी सुविधानुसार हर राज्य में अपने अनुकूल वातावरण में चुनाव कराए । आज भारत का परिदृश्य अगर देखे तो वर्तमान में *प्रधानमंत्री  नरेंद्र भाई मोदी* जिस प्रकार से भारत की सुव्यवस्थित राष्ट्रीय अलौकिक परिकल्पना कर रहे हैं वह वन नेशन वन इलेक्शन से ही परिपूर्ण हो सकती है।
*कमलेश रमन ने बताया कि जब देश में आधुनिक तकनीकी एवं अन्य संसाधनों का अभाव था और प्रचार प्रसार के नाम पर हमारे पास ज्यादा कुछ नहीं था तब देश में एक साथ चुनाव हुए । *1952, 1957,* *1962,* और *1967 ,*में चुनाव कराए गए तो आज क्यों नहीं कराय जा सकते। आज हमारा देश संचार क्रांति प्रचार प्रसार के आधुनिक उपकरणों के क्षेत्र में नए-नए आयाम हासिल कर चुका है  हमारे पास हर तरह की मशीनरी कर्मचारी और जरूरत की हर सामग्री मौजूद है।
एक चर्चा में उन्होने कहा कि देश में एक समय हर स्तर के चुनाव से समग्र फायदे होंगे- जैसे समय की बचत, धन का सदुपयोग, कम मशीनरी, और बार-बार आचार संहिता लगने से जो कार्य अवरुद्ध होते थे वह नहीं होंगे । सबसे बड़ा तर्कसंगत कारण यह कि हमारे देश की प्रबुद्ध जनता बार-बार परेशान नहीं होगी।

भारत के विधि आयोग ने चुनाव कानूनों में सुधार पर अपनी 170वीं रिपोर्ट में कहा कि सरकार को ऐसी स्थिति पर विचार करना चाहिए जहां लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं, अर्थात एक राष्ट्र एक चुनाव।

आधुनिकता के इस युग में जो लोग वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं अपनी सुविधा अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु भ्रमित करन रहे हैं । उन्हें वैसे भी आज जनता गंभीरता से नहीं लेती और उनके तर्क वितर्क का भी संज्ञान नहीं लेती । विपक्ष की मानसिकता हमेशा से देश में विभाजनकारी नीति, तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने की रही है।  देश का हर जन वन नेशन वन इलेक्शन के साथ प्रधानमंत्री  *नरेंद्र मोदी जी* के साथ खड़ा है ।
कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,8218985297

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *