सिद्धू मूसेवाला हत्या में सहयोगी धरा गया पांच संगियों साथ दून से
Sidhu Moose Wala Dead : उत्तराखंड तक पहुंची मूसेवाला मर्डर केस की जांच, देहरादून से हिरासत में लिए गए 6 लोग
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पंजाब नंबर की गाड़ी में 6 लोग सवार थे। संदिग्ध लोग गायक सिद्धू मुस्सेवाला के मर्डर से जुड़े हुए बताये जा रहें हैं। पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर ही इन्हें हिरासत में लिया गया है।
देहरादून 30मई: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एसटीएफ और लोकल पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Death News) के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पंजाब नंबर की गाड़ी में 6 लोग सवार थे। संदिग्ध लोग गायक सिद्धू मुस्सेवाला के मर्डर से जुड़े हुए बताये जा रहें हैं। पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर ही इन्हें हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस एसटीएफ भी मौजूद है।
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छह लोग देहरादून से पकड़े, पंजाब एटीएस और उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता
पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छह लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए एक आरोपित पर हत्या में प्रयुक्त असलाह व वाहन उपलब्ध कराने का आरोप है। सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई।
नयागांव पेलियो में पंजाब पुलिस व देहरादून एसटीएफ की ओर से हिरासत में लिए गए पंजाब के युवक
पंजाब में कांग्रेस नेता एवं गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छह संदिग्ध को सोमवार को पंजाब पुलिस व उत्तराखंड की एसटीएफ ने देहरादून से दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित ने हत्याकांड में प्रयुक्त असलाह और वाहन उपलब्ध कराया था। इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड में आ गया।
सोमवार को जब वह वापस लौट रहे थे, तब शिमला बाइपास पर उन्हें दबोच लिया गया। आरोपित लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य है। पंजाब पुलिस एवं एसटीएफ समेत गोपनीय तंत्र ने हिरासत में लिए सभी आरोपितों से नयागांव पुलिस चौकी में एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई।
पंजाब के मानसा में बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। सोमवार को इस मामले में एक मोबाइल की लोकेशन तलाश करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी गैंग टीम ने देहरादून पहुंच उत्तराखंड एसटीएफ से मदद मांगी।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस को सुराग लगा था कि हमलावरों को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने असलाह व वाहन उपलब्ध कराए थे और वह हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहा है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस व एसटीएफ ऋषिकेश से देहरादून आने वाले मार्ग पर तैनात हो गई। टीम ने आइएसबीटी के पास आरोपितों की कार (पीबी-04क्यू-3936) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार शिमला बाइपास से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) जा रहे मार्ग की तरफ मुड़ गई।
पुलिस उनकी कार के पीछे लग गई और कुछ दूरी पर नयागांव पुलिस चौकी की टीम को अलर्ट कर दिया गया। चौकी के बाहर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर यातायात जाम कर दिया। जैसे ही आरोपितों की कार जाम में फंसी, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वाहन में छह युवक थे, सभी को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार मनप्रीत की भूमिका हत्याकांड में स्पष्ट है, लेकिन बाकी पांच संलिप्त हैं या नहीं, यह जानकारी पंजाब पुलिस ही दे सकती है।
सभी प्रमुख मार्ग पर थी नाकेबंदी
पंजाब पुलिस की सूचना के बाद देहरादून शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर उत्तराखंड एसटीएफ व जिला पुलिस की नाकेबंदी कर दी गई। दून से पांवटा साहिब होकर हरियाणा व पंजाब की तरफ दो मुख्य मार्ग जाते हैं। इनमें एक शिमला बाइपास व दूसरा बल्लूपुर चौक-प्रेमनगर-हरबर्टपुर होते हुए है। तीसरा मार्ग सहारनपुर की ओर होते हुए जाता है। आरोपित जिधर से जाते, वहीं दबोच लिए जाते।
जानबूझकर शहर के बाहर दबोचा
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को आरोपितों के पल-पल की जानकारी तो मिल रही थी, लेकिन पुलिस उन्हें भीड़भाड़ में दबोचना नहीं चाहती थी। आशंका जताई गई कि आरोपितों के पास असलाह भी हो सकते थे। ऐसे में अगर भीड़ में गोलीबारी होती तो जनता को खतरा था। इसलिए उन्हें शहर के बाहर पकड़ने की योजना पर काम किया गया।
शुभदीप सिंह सिद्धू को सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था। वह उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने शनिवार को अस्थायी रूप से वापस ले ली या कम कर दी थी। गायक के सुरक्षा घेरे में कटौती को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सुरक्षा में कोताही और जवाबदेही तय करने के पहलुओं पर उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने हत्या की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा भी की है।
हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी
मूसेवाला (28 वर्ष) की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय मूसेवाला के चचेरे भाई और एक दोस्त उनके साथ महिंद्रा थार जीप में थे। वे दोनों हमले में घायल हो गए। पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने रविवार को कहा था कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल है।
घटनास्थल से गोलियों के 30 खोखे बरामद
भावरा ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के 30 खोखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि वारदात में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा। पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मानसा जिले में वारदात के समय मूसेवाला अपने साथ तैनात दो कमांडो को नहीं ले गए थे। उन्होंने बताया कि मूसेवाला अपना निजी बुलेट प्रूफ वाहन भी नहीं ले गए थे।
मर्डर के बाद एसआईटी का गठन
मानसा में कल शाम हुए मर्डर के बाद एसआईटी का गठन किया गया। आईजी स्तर के अधिकारी मौके पर आज गए हैं। मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम आज कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट से पता चलेगा कि हमले में कितने हथियारों का इस्तेमाल हुआ? पुलिस ने तीन हथियार इस्तेमाल होने की बात कही है। खुफिया अफसरों का कहना है कि गिरोहों के पास एके जैसे हथियार आतंकियों से सांठगांठ से ही आ सकते हैं !
बीजेपी आप साधा निशाना
बीजेपी ने भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून- व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है। कांग्रेस नेता अमरिंदर वाडिंग और सुखविंदर रंधावा ने भी राज्य सरकार और ‘आप’ पर निशाना साधा है।