एकलौते मुस्लिम भाजपा सांसद गुलाम अली ने बताया वक्फ संशोधन कानून जरुरी

Waqf Act Bjp Got Support Of Party Only Muslim Mp Ghulam Ali Said No Problem With Non-muslims In Board
वक्फ कानून पर BJP को मिला पार्टी के एकमात्र मुस्लिम MP का साथ, गुलाम अली बोले मुसलमानों को फायदा होगा
भाजपा वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लाभों पर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी। भाजपा के एकमात्र मुस्लिम राज्य सभा सदस्य गुलाम अली ने कहा है कि यह कानून सामान्य मुसलमानों के लिए है और वक्फ के नाम पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए जरूरी है। उन्होंने कानून का समर्थन किया और कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी। अली ने वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया।

  • मुख्य बिंदू
    1-वक्फ कानून पर भाजपा को मिला अपने एकमात्र मुस्लिम एमपी का साथ
    2-राज्यसभा सांसद गुलाम अली बोले नए कानून से फायदे में रहेंगे मुसलमान
    3-गुलाम अली ने कहा कि बोर्ड में गैर-मुसलमानों से नहीं होगी कोई दिक्कत 

नई दिल्ली 11 अप्रैल2025।: भाजपा वक्फ कानून के ‘लाभों’ के बारे में बताने के लिए पूरे देश में एक जनजागरण अभियान शुरू कर रही है। इस बीच भाजपा के एकमात्र मुस्लिम सांसद गुलाम अली ने कहा है कि लोगों को यह बताने की जरूरत है कि वक्फ कानून सामान्य मुसलमानों के फायदे के लिए है। खास बात ये है कि गुलाम अली जम्मू और कश्मीर से आते हैं, जिन्हें भाजपा सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। भाजपा 20 अप्रैल से 15 दिनों का एक विशेष अभियान चला रही है, जिसके माध्यम से वक्फ कानून को लेकर जनता को जानकारी दी जाएगी।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम अली ने कहा है कि वक्फ के नाम पर ‘भारी भ्रष्टाचार’ हो रहा था, इसलिए यह कानून जरूरी है। गुलाम अली ने कहा कि वह पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता हैं। उन्हें अभी तक भाजपा से अभियान में अपनी भूमिका के बारे में कोई खास निर्देश नहीं मिला है। लेकिन पार्टी के लिए लोगों के बीच जाना जरूरी है। उन्हें यह बताना जरूरी है कि वक्फ के नाम पर क्या लूट हुई है?

समय के साथ बदलाव जरूरी है- गुलाम अली
गुलाम अली ने राज्यसभा में भी इस कानून में संशोधन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि नए कानून में, अगर कोई अधिकारी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो हाई कोर्ट जाने का रास्ता खुल गया है। कुछ विपक्षी नेताओं ने वक्फ संपत्तियों को एक वेबसाइट पर पंजीकृत करने पर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि अगर किसी कारण से पंजीकरण संभव नहीं हुआ तो क्या उन्हें अवैध मान लिया जाएगा। इस पर अली ने कहा कि समय के साथ बदलना जरूरी है।

गैर-मुसलमानों की मौजूदगी से कोई समस्या नहीं’
भाजपा सांसद ने कहा कि एक समय था जब बिना निकाहनामा के शादी हो जाती थी, लेकिन अब निकाहनामा जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से मामले अधिक पारदर्शी होते हैं और मुकदमेबाजी का बोझ अपने आप कम हो जाता है। अली ने कहा कि आम मुसलमानों को ‘वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमानों की मौजूदगी से कोई समस्या नहीं होगी’।

वक्फ संपत्तियों का बेहतर उपयोग आवश्यक’
उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा वक्फ संपत्तियों का बेहतर और पारदर्शी प्रबंधन है। उनके मुताबिक ऐसा नहीं है कि मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों को गैर-मुसलमानों को सौंपा जा रहा है। अली का कहना है कि यह सुनिश्चित करना अधिक आवश्यक है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग उस उद्देश्य के लिए किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें दान किया गया था।

भाजपा सांसद गुलाम अली ने कहा कि यह अनुचित है कि अस्पताल या अनाथालय के लिए दान को एक वाणिज्यिक परिसर बनाने के लिए बदल दिया जाए। अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि वक्फ का उचित संचालन हो, ताकि संपत्तियों का उपयोग आम मुसलमानों के लाभ के लिए किया जाए।

श्री माता वैष्णो देवी अस्पताल का दिया उदाहरण
उनके मुताबिक इसके पारदर्शी प्रबंधन के कारण राजस्व में वृद्धि का उपयोग मुसलमानों के लाभ के लिए किया जाएगा। अली ने श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, कटरा का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रस्टों के कुशल प्रबंधन से समुदाय को लाभ होता है, जबकि अपारदर्शिता से केवल कुछ लोगों को लाभ होता है, जो संपत्तियों का उपयोग अपने लाभ के लिए करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वक्फ बोर्डों के संचालन में पारदर्शिता से मुसलमानों के लिए भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जम्मू और कश्मीर के एक गुर्जर मुसलमान अली 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे। 2022 में, नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *