तेज गति कार घुसी ट्रक के पीछे,सात सवारों में छह विद्यार्थियों की मौत

देहरादून एक्सीडेंट ग्राउंड रिपोर्ट: हृदयविदारक था दुर्घटनास्थल , पुलिस के भी उड़ गए थे होश, कार सवारों के सिर हो गये थे धड़ से अलग
देहरादून ओएनजीसी चौक पर तेजगति कार घुस गई ट्रक पीछे ,6 छात्रों की मौत हो गई है. एक ही हालत गंभीर है.

देहरादून 12 नवंबर 2024। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 और 12 नवंबर के बीच की रात ओएनजीसी चौक पर एक तेजगति इनोवा कार चौराहे से निकल रहे ट्रक के पिछले हिस्से से ऐसे निकली कि कार की छत उधड़ती चली गई और उसमें सवार विद्यार्थियों के सिर धड़ से अलग हो कर सड़क पर गिर गये. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 युवतियों समेत 6 जनों की वहीं मौत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि टक्कर बाद कार सवारों के सिर धड़ से अलग हो गए.दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है.

कैंट थाना पुलिस से पुष्ट जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रात 1:33 बजे हुई. ट्रक किशन नगर चौक से आते हुए ओएनजीसी चौक क्रॉस कर कौलागढ़ की तरफ जा रहा था. जबकि इनोवा कार तेज रफ्तार से बल्लूपुर चौक से नींबूवाला की तरफ जा रही थी. ओएनीजीसी चौक को पार करते ट्रक की गति का इनोवा वाहन चालक सही अनुमान नहीं लगा पाया. कार चालक को लगा कि कंटेनर निकल जाएगा और कार पीछे से साफ़ निकल जायेगी. लेकिन कार की गति इतनी ज्यादा थी कि कंटेनर के चौराहा पार करने से पहले ही कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई.

पेड़ से टकराने के बाद रुकी कार: इस टक्कर में कार की छत ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. लेकिन कार की गति अभी भी काफी अधिक थी इसलिए कार जबरदस्त टक्कर के बाद भी रुकी नहीं और आगे बढ़ती गई.यहां तक कि कार की छत उधड़ती चली गई और कार सवारों की गर्दन कट गई. इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी कार रुकी नहीं और आगे जाकर पेड़ से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा इंजन समेत ड्राइवर सीट तक चला गया.

अलग-अलग दिशा में पड़े थे सिर और धड़: दुर्घटना देख ट्रक चालक जान बचाने को ट्रक वहीं छोड़ भागा.देखने वालों का कहना है कि वहां का रोंगटे खड़े करने वाला था क्योंकि कई के सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पड़े हुए थे. ओएनजीसी चौक के बिल्कुल बीच एक सिर और गर्दन पड़ी थी जबकि धड़ नींबूवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर दूर पड़ा हुआ था.

इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार 7 में से 6 की वहीं मौत हो गई. कार में 3 युवती और 4 युवक थे. जिसमें एक युवक 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल (निवासी राजपुर रोड देहरादून) गंभीर रूप से घायल है. घायल, सिनर्जी अस्पताल में उपचाराधीन है.सभी दुर्घटनाग्रस्त देहरादून के एक कॉलेज के 19-25 वर्ष के विद्यार्थी हैं. मृतकों में एक हिमाचल प्रदेश का है.

दुर्घटना में मृत छात्र

1-गुनीत (पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून)
2-कुणाल कुकरेजा (पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश).
3-ऋषभ जैन (पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून)
4-नव्या गोयल (पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून)
5-अतुल अग्रवाल (पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून)
6-कामाक्षी (पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून).

पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के अनुसार भागे ट्रक चालक ने अभी तक आत्मसमर्पण नहीं किया है और उसे ढूंढ़ा जा रहा है।

TAGGED:

देहरादून ओएनजीसी चौक दुर्घटना
देहरादून में कार और ट्रक की टक्कर
CAR AND TRUCK COLLIDE IN DEHRADUN
देहरादून में कार-ट्रक दुर्घटना में 6 की मौत
DEHRADUN ONGC CHOWK ACCIDENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *