पाक सेना के संकेत पर इमरान बंदी, रेंजर्स ने कालर पकड़ डंडा मारा सिर में

Pakistan’s ex prime minister Imran Arrested Due To Dispute With Pakistan Army Rangers Took Custody From Islamabad High Court

बस बहुत हुआ… पाकिस्तानी सेना के इशारे पर गिरफ्तार हुए इमरान, कोर्ट से कॉलर पकड़ ले गई रेंजर्स, सिर पर मारी रॉड

पाक सेना के इशारे पर इमरान की गिरफ्तारी!
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने परिसर से गिरफ्तारी पर सख्त प्रतिक्रिया दी और इस्लामाबाद के आईजी, एनएबी के डीजी और वकील तलब किये । इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

हाइलाइट्स
1-इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल
2-गिरफ्तारी के पीछे पाकिस्तानी सेना का बताया जा रहा हाथ
3-पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले कर रहे थे इमरान खान

इस्लामाबाद 09 मई: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी पुलिस की बजाय पाकिस्तानी रेंजर्स ने की। जमकर बवाल हुआ। बताते हैं कि इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है। इमरान खान पिछले कुछ महीनों से सेना के खिलाफ मोर्चा खोले थे। उन्होंने एक दिन पहले ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान के दावों का खंडन कर उसे बेबुनियाद बताया था।

इमरान खान को कोर्ट से कैसे किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूप में बैठे इमरान खान को गिरफ्तार करने को पुलिस से दरवाजा खोलने को कहा। पुलिस ने दरवाजा नहीं खोला तो रेंजर्स ने शीशा तोड़कर पेपर स्प्रे कर उन्हें गिरफ्तार किया। इमरान खान के वकील अली गौहर ने बताया कि रेंजर्स ने उनके मुवक्किल के सिर पर रॉड मारी और जख्मी टांग पर भी चोट पहुंचाई। उनकी गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने की। हालांकि, इस मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस्लामाबाद के आईजी, मुख्य सचिव और एनएबी के डीजी को तलब किया गया। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई भी शुरू कर दी है।

इमरान ने पाक सेना के खिलाफ खोला है मोर्चा

इमरान खान अप्रैल 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। उन्होंने सार्वजनिक रैलियों से लेकर इंटरव्यू में अपनी सरकार गिराए जाने के पीछे पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का हाथ बताया और कहा कि जनरल बाजवा ने सेना प्रमुख रहते पैसा कमाया और अवैध संपत्तियां बनाई। बाद में इमरान खान ने अपने ऊपर हमले को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर आरोप लगाया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आईएसआई प्रमुख के पद पर नदीम अंजुम की नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी। इसके बाद उन्होंने जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने से भी इनकार किया।

 

PakistanJust Before His Arrest Pakistan Former Pm Imran Khan Recorded A Message For Supporters
आजादी के लिए जेहाद करना पड़ता है… गिरफ्तारी से पहले पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा संदेश

भ्रष्‍टाचार के केस में अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो में इमरान ने समर्थकों से आजादी की लड़ाई लड़ते रहने की अपील की ।

हाइलाइट्स
1-अरेस्‍ट होने से ठीक पहले इमरान ने वीडियो रिकॉर्ड किया है
2- वीडियो को देखकर लगता है कि उन्‍हें गिरफ्तारी का अंदेशा था
3-पीटीआई मुखिया इमरान ने पिछले साल अप्रैल में सत्‍ता गंवा दी थी

 

इमरान को उस समय अरेस्‍ट किया गया जब वह इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट में बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन पूरा कर रहे थे। अरेस्‍ट होने से ठीक पहले इमरान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो को देखकर लगता है कि उन्‍हें गिरफ्तारी का अंदेशा था। वीडियो में इमरान समर्थकों को आजादी की लड़ाई को कहते नजर आ रहे हैं। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान ने पिछले साल अप्रैल में सत्‍ता गंवा दी थी।

इमरान बोले- शायद मैं फिर न मुखातिब हो पाऊं

वीडियो में इमरान कह रहे हैं, ‘मेरे पाकिस्‍तानियों, जब तक मेरे ये अल्‍फाज आप तक पहुंचेंगे, मुझे नाजायज केस में जेल में बंद कर दिया जाएगा। इससे आपको एक चीज पता लग जानी चाहिए कि पाकिस्‍तान में संविधान में मिले  मौलिक अधिकार खत्‍म हो गए हैं और सरकार दफन हो चुकी है। हो सकता है कि इसके बाद मुझे कभी आपसे मुखातिब होने का मौका न मिले इसलिए मैं आपसे दो तीन बातें चाहता हूं।’ इमरान ने कहा, ‘पाकिस्‍तानी कौम मुझे 50 साल से जानती है। पब्लिक में 50 साल से हूं। न तो मैंने पाकिस्‍तान के संविधान के खिलाफ कुछ कहा और न ही कोई कानून तोड़ा। मैं जब से सियासत में आया तब से ही कोशिश रही कि मैं संविधान में रहकर काम करूं।’

शहबाज सरकार चोरों का टोला

इमरान ने आगे कहा, ‘आज जो कुछ हो रहा है वह इसलिए नहीं हो रहा है कि मैंने कोई कानून तोड़ा है। यह इसलिए किया जा रहा है कि ये चाहते हैं कि मैं हकीकी आजादी की तहरीक से पीछे हटूं। ये चोरों का टोला, हमारे ऊपर थोपी गई इंपोर्टेड हुकूमत चाहती हैं कि मैं उन्‍हें कबूल कर लूं। मैं आज आप सबसे अपील कर रहा हूं कि आपको अपनी हकीकी आजादी को निकलना पड़ेगा।’ इमरान ने कहा, ‘कभी किसी कौम को आजादी प्‍लेट में सजाकर नहीं दी जाती। उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है, जेहाद करना पड़ता है तभी अल्‍लाह उस कौम को आजादी का तोहफा देता है। समय आ गया है कि आप सब अपनी आजादी के लिए निकलें।’

हाई कोर्ट के जज गिरफ्तारी से नाराज

इमरान की इस गिरफ्तारी से  हाई कोर्ट के जज खासे नाराज हैं तो शहबाज सरकार कुछ और ही कह रही है। पाकिस्‍तान के गृह मंत्री ने कहा है कि इमरान कई बार नोटिस देने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। पाकिस्‍तानी मीडिया ने पूरे घटनाक्रम को चौंकाने वाला बताया। इमरान को अल कादिर ट्रस्‍ट केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्‍लामाबाद पुलिस ने आईजी अकबर नासिर के हवाले से कहा है कि इमरान ने एक रियल एस्‍टेट कंपनी में कई अरब रुपयों की हेराफेरी की है।

Who Is Major General Faisal Naseer Imran Khan Is Accusing Of Assassination Plot Isi Director General Counter Intelligence
मेरी जान लेना चाहता है ‘डर्टी हैरी’… गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने जताया था डर, कौन है मेजर जनरल फैसल

इमरान खान किसे बता रहे ‘डर्टी हैरी’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पाकिस्तान रेंजर्स ने की।  रेंजर्स इमरान खान का कॉलर पकड़े दिखे। इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है। वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने आए थे।

हाइलाइट्स
इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अल-कादिर ट्रस्ट मामले पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने किया अरेस्ट
इमरान आईएसआई के अधिकारी पर लगा रहे हैं हत्या की साजिश का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने बाद में पुलिस को सौंप दिया। इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है। इमरान खान ने एक दिन पहले ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर उर्फ ‘डर्टी हैरी’ पर अपनी हत्या की कोशिश करने के आरोप दोहराये। उन्होंने कहा कि आईएसआई का एक वरिष्ठ जनरल कई मौकों पर मेरी हत्या की साजिश रच रहा है।

कौन हैं मेजर जनरल फैसल नसीर

मेजर जनरल फैसल नसीर प्रसिद्ध लेखक शम्मा खालिद के बेटे हैं। शम्मा खालिद ने रेडियो पाकिस्तान में उप नियंत्रक के रूप में कार्य किया है। उन्हें 14 अगस्त को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने सितारा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया था। फैसल नसीर को भी हिलाल-ए-शुजात पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका। ब्रिगेडियर से मेजर जनरल बनने पर फैसल नसीर को आईएसआई में डायरेक्टर जनरल काउंटर इंटेलिजेंस (डीजीसी) का पद दिया गया। यह आईएसआई चीफ या डायरेक्टर जनरल के बाद सबसे प्रमुख पद होता है।

मिल चुका है ‘सुपर सिपाही’ का तमगा

फैसल नसीर 1992 में पाकिस्तानी सेना में सब लेफ्टिनेंट कमीशन हुए थे। उन्हें कोर ऑफ मिलिट्री इंटेलिजेंस में तैनात किया गया। करियर में उन्होंने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे आतंक प्रभावित इलाकों में कई सफल ऑपरेशन किये। उनका काम काउंटर इंटेलिजेंस का था। बलूचिस्तान के वरिष्ठ नेता सीनेटर सरफराज बुगती के मुताबिक, मेजर जनरल फैसल नसीर के काम के कारण उन्हें ‘सुपर सिपाही’ का तमगा मिला। मेजर जनरल फैसल नसीर अगस्त 2022 में आईएसआई में इंटरनल विंग के चीफ  नियुक्त हुए। फैसल नसीर को तमगा ए वजारत और एडमिनिस्ट्रटिव कामों के लिए कई दूसरे पुरस्कार भी दिए जा चुके ।

क्या करती है आईएसआई की इंटरनल विंग?

आईएसआई के इंटरनल विंग को आमतौर पर पोलिटिकल विंग बताया जाता है। इस विंग को आम बोलचाल में ‘सी’ भी कहा जाता है। ऐसे में इसके चीफ डीजीसी के नाम से जाने जाते हैं। आईएसआई के पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और जनरल जहीरुल इस्लाम भी इस पद पर रह चुके हैं। फैज हमीद पर मुस्लिम लीग-नवाज ने पाकिस्तान की राजनीति में दखल देने का आरोप लगाया था। लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के बाद मेजर जनरल इरफान मलिक पर भी मरियम नवाज ने राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *