पाक पत्रकार आरजू काजमी को दादा के भारत छोड़ने का अफ़सोस, ज़ुबैर को लगी आग
‘प्रयागराज से पाकिस्तान आए, वाट लगा दी दादा जी’: महिला पत्रकार ने पूर्वजों के फैसले पर जताया अफसोस, यूजर्स बोले- योगी जी घर वापसी करा देंगें।
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने पूर्वजों के फैसले पर जताया अफसोस (फोटो साभार: @kazmiarzoo)
पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। महँगाई ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहाँ के लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं। हाल ही में रमजान के महीने में फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर भीड़ के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में अवाम की उम्मीदें अब वहाँ की हुकूमत से खत्म होती जा रही हैं। इन सबके बीच इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में रहने वाली पत्रकार आरजू काजमी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरजू काजमी (Arzoo Kazmi) ने अपने पूर्वजों के 1947 में भारत से पाकिस्तान चले जाने के फैसले पर अफसोस जताते हुए 1 अप्रैल 2023 को ट्वीट किया, “मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है। मेरे दादाजी और उनका परिवार बेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान चला आया था। वाट लगा दी दादा जी।”
जाहिर है, पाकिस्तानी कट्टरपंथियों को इसमें काफ़िर भारत की तारीफ पसंद नहीं आई लेकिन भारत में नफरती एजेंडा चलाने वालों को भी अपनी दुकान बन्द होती नजर आई
😂
You are most welcome here— Anand Singh 🇮🇳 (@shavakanand) April 1, 2023
आरजू का ट्वीट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें अपने परिवार के साथ भारत आने को कहा। उन्होंने कहा, “भारत में आपका स्वागत है।” मंजूर अहमद ने लिखा, “चिंता की बात नहीं है अब्बा (भारत) का दिल बहुत बड़ा है।
Don't worry Abba (India) ka dil bohat bada hai.
— Manzoor Ahmed Naik (@ManzoorNaikBJP) April 1, 2023
लेकिन जार्ज सोरेस और खाड़ी देशों की आर्थिक मदद से भारत में हिन्दू नफ़रत की खेती करने को प्लांट किये गये ज़ुबैर को इससे मिर्चें लग गई क्योंकि इससे उसके एजेंडे ‘भारत में मुसलमान सताये जा रहे हैं ‘ की वाट लग रही है। उसने ट्वीट किया कि आरजू काजमी पहले भारत में मुसलमानों पर ज़ुल्म ट्वीट किया करती थी। अब ये हृदय परिवर्तन जाल और चाल हो सकती है। इसका भी आरज़ू काजमी ने करारा जवाब दिया है –
याद करें,यह वही ज़ुबैर है जिसने नुपुर शर्मा के खिलाफ इतना नफरती अभियान चलाया था कि उसकी गर्दन काटने पाकिस्तान तक से आतंकी भारत में घुस आये थे।
जबकि जगदीश नाम के यूजर ने आरजू के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “योगी जी घर वापसी कर सकते हैं।”
Yogiji Ghar Wapsi kar sakte hai! 🙏🏻
— JH (@jagdish_2204) April 1, 2023
अभिषेक ने लिखा कि आपके दादा जी भावनाओं में बह गए। आज प्रयागराज में इतिहास बनते देख रहे होते। आपका यहाँ हमेशा स्वागत है।
नितिन नाम के यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “बँटवारे के दौरान मेरे दादा-दादी मुल्तान से दिल्ली आ गए थे। धन्यवाद दादा जी।”
My grandparents were migrated from Multan to Delhi during partition. Thank you Dada ji
— Nitin Dembla 🇮🇳 (@nitin_dembla) April 1, 2023
मनोज अग्रवाल कहते हैं, “आपके पूर्वजों की गलती की सजा तो आपको भुगतनी ही पड़ेगी। अभी अगर पाकिस्तान अच्छी स्थिति में होता, तो आप भी इंडिया के खिलाफ बातें करतीं। आपसे सहानुभूति है। भगवान आपका भला करे।”
Shukr hai mere dadaji aur nanaji decided to cross over fm Lahore & Sialkot…
Nahin toh hum hinduon ki toh Pakistan me watt lag jati
— 𝖀𝖗𝖇𝖆𝖓 𝖀𝖙𝖘𝖆𝖛 🗨️🦂 (@Buntea) April 2, 2023
एक और यूजर ने लिखा, “शुक्र है मेरे दादाजी और नानाजी ने लाहौर और सियालकोट से निकलने का फैसला किया…नहीं तो हम हिन्दुओं की तो पाकिस्तान में वाट लग जाती।”
सूरज ने लिखा कि हो सकता है कि आज अगर आप भारत में होतीं तो बिना वजह मोदी से नफरत, हिंदुओं से नफरत और उस फ्यूचर लेस पाकिस्तान से प्यार कर होतीं।
Ho sakta he sayad ki agar ajj app Bharat me hote to bina wajah modi se nafrat Hindus se nafrat aur us future less pakistan se payr kar rahe hote
— Suraj Rajput (@SurajRajputx007) April 1, 2023
पाकिस्तान की खस्ता हालत देख महिला पत्रकार को याद आया पार्टीशन का दिन, भारत से जाने के फैसले को बताया गलत
आरजू की ट्विटर पर फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. आरजू पाकिस्तान की काफी-जानी मानी पत्रकार हैं. इस ट्वीट के बाद से बवाल मचा हुआ है. आरजू के पिता सैयद सलाउद्दीन काजमी भी पाकिस्तान में पत्रकार है. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने कहा कि भारत में आपका स्वागत है. यह ट्वीट उनका पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच आया है. पाकिस्तान में रोजाना महंगाई चरम पर है. ट्वीट के अंत में लिखा, वाट लगा दी दादा जी ने… आरजू के ट्विटर पर भारत के कई फॉलोअर्स और दोस्त हैं. लोगों ने लिखा, ‘घबराइए मत कुछ ही दिनों में ‘अखंड भारत का निर्माण होगा.
My brothers and other family members think they have no future in #Pakistan
My Grandfather and his family were migrated from #Prayagraj & #Delhi for better future in #PakistanWatt laga di Dada Ji 🙏
— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) April 1, 2023
आरजू काजमी का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. (File Photo)
हाइलाइट्स
1जेडपाकिस्तान की प्रसिद्ध पत्रकार आरजू काज़मी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
2जेडखुद को प्रयागराज और दिल्ली का बताया, भारत से जाने के फैसले को बताया गलत.
पाकिस्तान की प्रसिद्ध पत्रकार आरजू काज़मी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने 1947 में हुए पाक-भारत बंटवारे का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि उनके दादाजी के पाकिस्तान आने का फैसला गलत था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि पाकिस्तान में उनका कोई भविष्य नहीं है. मेरे दादाजी और उनका परिवार प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान में बेहतर भविष्य के लिए चले गए थे.’
आरजू का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा. आरजू ने इस पार्टीशन पर विरोध जताया तो पाकिस्तान के लोगों ने उनको बहुत अनाप-शनाप सुनाया. एक यूजर्स ने लिखा, ‘पाकिस्तान में ही रह.’ यह ट्वीट उनका पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच आया है. पाकिस्तान में रोजाना महंगाई चरम पर है. ट्वीट के अंत में लिखा वाट लगा दी दादा जी ने… आरजू के ट्विटर पर भारत के कई फॉलोअर्स और दोस्त हैं. लोगों ने लिखा घबराइए मत कुछ ही दिनों में ‘अखंड भारत का निर्माण होगा.
Pakistani Journalist Arzoo Kazmi Gets Threat Over Her Viral Tweet Regarding India Pakistan
प्रयागराज से आकर दादा जी आपने वाट लगा दी… पाकिस्तानी पत्रकार को ट्वीट करना पड़ा महंगा, मिल रही धमकियां
पाकिस्तान (Pakistan) की जानी मानी जर्नलिस्ट आरजू काजमी (Arzoo Kazmi) जिन्होंने भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) बंटवारे से जुड़ा एक ट्वीट किया था, अब उन्हें धमकी मिल रही हैं। आरजू ने अपनी ट्वीट में बंटवारे के दौरान भारत से पाकिस्तान आने का जिक्र किया था। आरजू वह जर्नलिस्ट हैं जो भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके वीडियोज को यहां भी काफी पसंद किया जाता है।
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरजू काजमी का एक ट्वीट भारत में चर्चा का विषय
आरजू ने अपनी इस ट्वीट में सन् 1947 में हुए बंटवारे का जिक्र किया था
अब आरजू को उनकी इस ट्वीट पर धमकियां मिल रही हैं
पाकिस्तान इस समय इतने बड़े आर्थिक संकट में है कि यहां के लोग अब मुल्क में रहना ही नहीं चाहते हैं। कई लोग पाकिस्तान को छोड़कर चले गए हैं तो कुछ जाने की तैयारी में हैं। इन हालातों के बीच ही पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरजू काजमी का एक ट्वीट सोमवार को भारत में चर्चा का विषय बना रहा। आरजू काजमी ने अपनी इस ट्वीट में सन् 1947 में हुए बंटवारे का जिक्र किया था। अब आरजू को उनकी इस ट्वीट पर धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग आरजू को उनके ट्विटर पेज पर धमका रहे हैं तो कुछ उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं। आरजू, वह पाकिस्तानी जर्नलिस्ट है, जिनकी भारत में काफी फैन फॉलोइंग है। काफी भारतीय रक्षा विशेषज्ञ भी आरजू के साथ चर्चा में शामिल होते हैं।
अच्छा नहीं लगा आरजू का ट्वीट
आरजू ने एक अप्रैल को जो ट्वीट किया वह देखते ही वायरल हो गया। इस ट्वीट में आरजू ने लिखा था, ‘ ‘मेरे भाई और दूसरे परिवार वालों को लगता है कि अब उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है। बेहतर भविष्य की उम्मीद में मेरे दादाजी और उनका परिवार प्रयागराज से दिल्ली और फिर पाकिस्तान आ गए।’ आरजू ने आखिर में अपनी ट्वीट में लिखा, ‘वाट लगा दी दादाजी ने।’ आरजू ने एक वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर उन्हें धमकी मिलने की बात कही है। आरजू ने कहा, ‘वाट लगा दी दादाजी वाली मेरी ट्वीट को सबने काफी पसंद किया और इसे खूब वायरल किया। जिन लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया उनका बहुत शुक्रिया और उन लोगों का भी शुक्रिया जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया।’
लोग बोले- कुछ तो शर्म करो
आरजू ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं तो कई लोगों ने फोन करके उनकी अच्छी खासी क्लास ले ली। इन लोगों का कहना यह था कि मुझे शर्म आनी चाहिए कि मैंने इस तरह की ट्वीट लगाई है। मेरे दादाजी की रूह इस समय काफी परेशान होंगे।’ आरजू ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा वह उनका नजरिया था। उनके दोनों भाई यूरोप में है जहां एक भाई वहां बस चुके हैं तो दूसरे भाई बसने की तैयारी में हैं। आरजू ने जो ट्वीट किया था उस पर कई भारतीयों ने उन्हें भारत वापस आने की सलाह दे डाली।
प्रयागराज हाई कोर्ट में जज
आरजू के यू-ट्यूब चैनल से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उनके दादा सैयद फरीउद्दीन अहम प्रयागराज में हाई कोर्ट जज थे। आरजू के पिता सैयद सलाहउद्दीन काजमी भी पाकिस्तान के प्रतिष्ठित पत्रकार रह चुके हैं। उन्हें सन् 1998 में पाकिस्तान की सरकार की तरफ से पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। आरजू ने अपना करियर निहाओ सलाम नामक मैगजीन की ज्वॉइन्ट एडीटर के तौर पर शुरू किया था। आज आरजू बिजनेस रिकॉर्डर, पाकिस्तान टाइम्स, फ्रंटियर पोस्ट, पाकिस्तान ऑब्जर्वर, इंडीपेंडेंट उर्दू के साथ ही कुछ भारतीय अखबारों के लिए भी लिखती हैं।
भारतीय विशेषज्ञ भी करते हैं चर्चा
आरजू ने देश की अर्थव्यवस्था पर कई लोगों का इंटरव्यू किया है जो पाकिस्तान के बाहर हैं। इन लोगों ने हमेशा बेबाकी से अपनी राय आरजू के सामने रखी है। आरजू को पिछले दिनों हुए जयपुर डायलॉग्स में भी बेबाकी से अपनी राय रखते हुए देखा गया था। आरजू ने कहा था कि पाकिस्तान इस समय गृह युद्ध की कगार पर है। कई भारतीय रक्षा और विदेश मामलों के जानकार भी आरजू के साथ पाकिस्तान के हालात पर अपनी बेबाक राय रखते हैं।