पाकिस्तानी एयरलाइंस के पायलट-क्रू नहीं रख सकते रोजा

 

पीआईए ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के रमजान के दौरान रोजा रखने पर लगाया प्रतिबंध

(एम जुल्करनैन) लाहौर, सात अप्रैल (भाषा) पाकिस्तानी इंटनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के इस्लामी पवित्र महीने रमजान के दौरान रोजा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीआईए का यह फैसला कराची में दो साल पहले हुए विमान हादसे के मद्दनेजर आया है। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार 100 लोगों की मौत हो गई थी। विमान चालक ने उस समय रोजा रखा हुआ था। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बताया कि कॉकपिट चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा बुलेटिन जारी किया गया है।

(एम जुल्करनैन)
लाहौर,सात अप्रैल।पाकिस्तानी इंटनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने अपने कैप्टन और प्रथम अधिकारियों के इस्लामी पवित्र महीने रमजान के दौरान रोजा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पीआईए का यह फैसला कराची में दो साल पहले हुए विमान हादसे के मद्दनेजर आया है। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार 100 लोगों की मौत हो गई थी। विमान चालक ने उस समय रोजा रखा हुआ था।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बताया कि कॉकपिट चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा बुलेटिन जारी किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कॉकपिट चालक दल के सदस्यों पर चिकित्सकीय कारणों से रोजे के दौरान काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जो लोग रोजा रखना चाहते हैं, उन्हें अवकाश लेना होगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि रोजा रखने वाले कैबिन चालक दल के सदस्यों को विमान संचालन की अनुमति नहीं होगी।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि रोजे की महत्ता से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन विमान में ड्यूटी के दौरान रोजा रखने के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘रोजा रखते हुए विमान संचालन न केवल व्यक्ति के लिए स्वयं खतरा है, बल्कि विमान में मौजूद अन्य सभी के लिए भी यह खतरनाक है।’’

इस्लामी कैलेंडर के नौवे महीने रमजान के दौरान दुनियाभर के मुसलमान भोर से दिन छिपने तक रोजा रखते है। रमजान दो अप्रैल से आरंभ हुआ था और यह ईद-उल-फितर के साथ समाप्त होगा।

 

पाकिस्तानी पायलट ने इस्लामाबाद आ रही फ्लाइट को बीच यात्रा में उड़ाने से किया इनकार, कहा- मेरी शिफ्ट खत्म हो गई है।

पाकिस्तानी पायलट ने इस्लामाबाद आ रही फ्लाइट को बीच यात्रा में उड़ाने से किया इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। हुआ यह कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक पायलट ने रविवार विमान रियाद से इस्लामाबाद लाने के लिए इनकार कर दिया। उसने कहा कि उसकी ड्यूटी का टाइम खत्म हो गई है इसलिए वो विमान को पाकिस्तान की राजधानी नहीं ले जाएगा। इसके बाद प्लेन में सवार यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने विरोध में कहा कि वो विमान से नहीं उतरेंगे। मामला इतना बढ़ गया कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी बुलानी पड़ी।

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, PIA प्रशासन ने बताया कि पीके-9754 (PK-9754) ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम की वजह से दम्मम में विमान उतरना पड़ा। फ्लाइट के कप्तान ने तब तक विमान को इस्लामाबाद ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि अब ये विमान आगे नहीं जाएगी क्योंकि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गई है। विमानन इतिहास में अपनी तरह का यह अनोखा मामला है लेकिन जब बात पाकिस्तान की हो तो कुछ भी हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट के इस बर्ताव से यात्री खासे नाराज हो गए और उन्होंने भी विमान से उतरने से इनकार कर दिया। एयरपोर्ट पर जब हालात बिगड़ने लगे तो सुरक्षाकर्मी भी बुलाने पड़े। वहीं अपने बचाव में पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उड़ान भरने से पहले पायलटों को उचित आराम करना जरूरी है। इसीलिए ऐसी व्यवस्था की गई। आगे प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यात्री आज रात 11 बजे (रविवार) इस्लामाबाद पहुँच जाएँगे।

गौरतलब है कि इससे पहले PIA की तरफ से सऊदी अरब के लिए डायरेक्ट विमान की सेवा नहीं थी। नवंबर में ही, PIA ने घोषणा की थी कि वो सऊदी अरब के लिए अपनी फ्लाइट का विस्तार कर रहा है। प्रवक्ता के अनुसार, PIA की उड़ानें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान और पेशावर समेत पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से रवाना होंगी। शायद यह वाकया लम्बी दूरी के लिए उड़ान न भरने की वजह से भी हो। खैर कारण जो भी हो लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान के पायलट की इस हरकत के कारण उसकी चौतरफा किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *