पाकिस्तानियों की जाकिर नाइक से तौबा,कहा-भारत ने ठीक किया भगा के

Pakistani Social Media Users Angry On Dr Zakir Naik Ask For Deport Zakir Naik Bayan

जाकिर नाइक को देश से निकालो… भारत के भगोड़े पर बुरी तरह भड़के पाकिस्तानी, शहबाज से की वापस भेजने की मांग
इस्लामाबाद 11 अक्टूबर 2024.इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है। लेकिन अपने बयानों के कारण वह पूरे पाकिस्तान में चर्चा के केंद्र में है। अब सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक का विरोध देखा जा रहा है। कई लोग जाकिर नाइक को पाकिस्तान में बुलाने पर भड़के हुए हैं। वहीं अब उसे वापस भेजने की मांग हो रही है।

1-जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है
2-इसे लेकर अब पाकिस्तान में ही सवाल उठ रहे हैं
3-पाकिस्तान के लोग अब जाकिर नाइक को वापस भेजने की बात कह रहे हैं

4-पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक का विरोध हो रहा है

इस्लामिक उपदेशक और भगोड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान की राजकीय यात्रा पर है। यात्रा का मकसद जाकिर के जरिए भारत पर निशाना साधना था। लेकिन अब जाकिर नाइक से इस्लामिक देश पाकिस्तान के ही लोग खुश नहीं दिख रहे हैं। उसके कई बयान हैं, जिसे लेकर लोगों की आपत्तियां हैं। सोशल मीडिया पर इस कारण वह ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के लोग अब उन्हें वापस भेजने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में उसके शादी न करने वाली महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद वह पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया।

पाकिस्तानी वकील मुनीब कादिर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘जाकिर नाइक को डिपोर्ट करो।’ हालांकि उसकी पोस्ट पर कई लोग जाकिर नाइक के समर्थन में उतर आए। कई लोगों ने सवाल किया कि आखिर जाकिर नाइक को कहां भेजा जाए? वहीं कई भारतीय यूजर्स ने जवाब में कहा कि जाकिर नाइक को पाकिस्तान में ही रखो। जाकिर नाइक मलेशिया में रहता है। पिछले सप्ताह उसने लगभग एक महीने लंबी यात्रा शुरू की थी और अब वह अजीबोगरीब बयान देकर इंटरनेट पर ट्रोल हो रहा है।

‘अनपढ़ लोगों को न बुलाएं’
जाकिर नाइक को बुलाने को लेकर एक यूजर ने कहा, ‘उसे किसने आमंत्रित किया? कृपया अगली बार ऐसे अनपढ़ लोगों को आमंत्रित न करें।’ जाकिर नाइक का ज्यादातर विरोध उसके दो बयानों के कारण हो रहा है। पहला जिसमें वह एक लड़की को अपने सवाल पर माफी मांगने को कहता है और दूसरे में वह महिलाओं की शादी को लेकर बयान देता है।

जाकिर नाइक ने एक बयान में कहा, ‘अगर किसी महिला को शादी के लिए मर्द नहीं मिल रहे हैं तो उसके पास दो विकल्प हैं। पहला कि वह किसी ऐसे मर्द से शादी करे जो पहले से शादीशुदा हो। या बाजारू औरत बन जाए।’ जाकिर नाइक ने शादी न करने वाली महिलाओं की तुलना पब्लिक प्रॉपर्टी से की, जिसका विरोध हो रहा है।

भारत को लेकर लोगों ने क्या कहा
जाकिर नाइक के भाषणों से परेशान एक यूजर ने लिखा, ‘एक महिला के सवाल का जवाब देते हुए बहुत ही संरक्षणवादी लग रहे हैं। यहां तक कि वह धार्मिक रूप से चरमपंथी समाज जहां भीड़ ईशनिंदा के आरोपियों को पीट-पीट कर मार सकती है, उनके सामने वह एक लड़की पर ईशनिंदा का आरोप लगा रहे हैं। यह आदमी हमारा देश कब छोड़ेगा।’ हफसा अकरम नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘अगर जाकिर नाइक ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया होता तो हमें यह कैसे पता चल पाता कि भारत में उसके प्रवेश और उसके पीस टीवी दोनों पर प्रतिबंध लगाना सही था।’

pakistan Zakir Naik Says Man Gets Distracted By Seeing Woman News Anchor On Tv During News
महिला न्यूज एंकर को देखकर भी कुछ नहीं होता तो … जाकिर नाइक का पाकिस्तान में नया इस्लामिक ज्ञान, देखें वीडियो
पाकिस्तान में सरकारी मेहमान बनकर पहुंचे जाकिर नाइक ने एक के बाद एक ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे अब पाकिस्तानी ही परेशान हो गए हैं। जाकिर नाइक ने अब नया इस्लामिक ज्ञान महिला न्यूज एंकर को लेकर दिया है। जाकिर नाइक की मानें तो स्वस्थ पुरुष के अंदर महिलाओं को देखकर गंदे खयाल आते हैं।

1-पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने दिया नया इस्लामिक ज्ञान
2-महिला न्यूज एंकरों को देखने को बताया गैर इस्लामिक
3-कहा- महिला न्यूज एंकर को देख दिमाग में आते हैं गंदे विचार

4-जाकिर नाइक ने महिला एंकर पर ज्ञान दिया है

भगोड़ा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पाकिस्तान में जमकर ऊटपटांग बातें कर रहा है। इस्लामिक विद्वान बनकर पाकिस्तान पहुंचा जाकिर नाइक इस कदर अपनी गंदी मानसिकता दिखा रहा है कि पाकिस्तानी खुद ही उससे तौबा कर रहे हैं। पाकिस्तान की एयरलाइंस पीआईए की आलोचना , या फिर अविवाहित महिलाओं को बाजारू कहने पर पाकिस्तानी खुद सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जाकिर नाइक को क्या इसीलिए बुलाया गया था। अब इस फेहरिस्त में जाकिर नाइक एक नया बयान शामिल हुआ है।

‘टीवी एंकर से पुरुषों को कुछ-कुछ होता है’
जाकिर नाइक ने टीवी की न्यूज एंकर को भी पुरुषों को उत्तेजित करने वाला बता दिया। जाकिर नाइक का ज्ञान इतने पर ही नहीं बंद हुआ। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि अगर महिला एंकर को देखकर पुरुष को कुछ नहीं होता है, तो वह मेडिकली फिट ही नहीं है। यानी जाकिर नाइक की मानें तो अगर किसी आदमी के मन में महिला को देखकर गंदे विचार न आएं तो वह शारीरिक रूप से स्वस्थ ही नहीं है।

दिलचस्प बात ये है कि जाकिर नाइक ये बात पाकिस्तान में एक महिला न्यूज एंकर के साथ इंटरव्यू देते हुए ही कह रहे थे। इसके समर्थन में वह इस्लाम और कुरान का भी सहारा लेने से भी बाज नहीं आए। जाकिर नाइक ने कहा, ‘टीवी के ऊपर कोई न्यूज रीडर आधे घंटे के लिए न्यूज दे रही है और 20 मिनट के लिए वह टीवी के ऊपर है। अगर कोई आदमी उस औरत को मेकअप के साथ देखता है, उसके दिमाग में कुछ नहीं होता है तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए।’

जाकिर नाइक के बयान पर भड़के लोग
जाकिर नाइक ने कहा, ‘अगर आप लड़की को 20 मिनट देखिए और आपको कुछ नहीं होता है तो आप मेडिकली बीमार हैं।’ जाकिर नाइक के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। एक एक्स यूजर ने लिखा, मतलब डॉक्टर के अनुसार स्वस्थ आदमी नैतिक और मानसिक रूप से गंदा होता है? इस्लामिक विद्वान खूब दिखे, इस्लामिक जोकर भी उनके रूप में दिखे।

हफ्सा अकरम नाम की यूजर ने लिखा, सोचिए अगर जाकिर नाइक को बाहर न निकाला होता तो भारत में क्या स्थिति होती। सभी को भारतीय सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसने समय रहते हुए बाहर निकाल दिया। कृपया उसे दोबारा न बुलाएं। एक अन्य यूजर ने कहा, जाकिर नाइक ये बातें एक महिला एंकर के साथ बात करते हुए कर रहे हैं।

औरत का पीएम-सीएम बनना जायज नहीं, ये गुनाह… पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने महिलाओं पर फिर दिया अजीब बयान
पाकिस्तान में अपने एक बयान में जाकिर नाइक ने कहा कि औरतों का पीएम, सीएम बनना ठीक नहीं है। ये मजहब के खिलाफ है। जाकिर का कहना है कि बड़े पदों पर औरतें  बंद कमरों में बैठकें करती हैं। इस तरह से गैर मर्दों के साथ बैठना बिल्कुल जायज नहीं है।

1-जाकिर नाइक का बड़े पदों पर बैठी महिलाओं पर बयान
2-पाकिस्तान में महिलाओं पर लगातार बयान दे रहे जाकिर
3-पाकिस्तानी लड़कियों के गुस्से का भी करना पड़ा सामना

जाकिर नाइक ने महिलाओं को बराबरी के दर्जे के सिद्धांत को पूरी तरह से नकार दिया है।

विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का पाकिस्तान में विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। खासतौर से महिलाओं पर अपने बयानों से विवाद खड़े कर रहे जाकिर ने अब बड़े पद संभालने वाली औरतों की लानत मलानत की है। उसका कहना है कि इस्लामी लिहाज से किसी औरत का पीएम, सीएन बनना ठीक नहीं है। इस बयान से जाकिर फिर से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर है। पाकिस्तान की महिलाओं ने खासतौर से इस बयान पर गुस्सा निकाला है।

पाकिस्तान में एक टीवी चैनल पर जाकिर ने ‘सरकार में औरतें’ शीर्षक पर बात करते हुए कहा, ‘पंजाब की सीएम औरत है, पहले पीएम भी महिला रही है। वहीं बांग्लादेश में भी लंबे समय से महिला ही पीएम थी। मुझे समझ नहीं आता है कि क्या इन देशों में मर्द मर गए हैं ? औरतों को पर्दा से बाहर आकर इस तरह मर्दों के बीच काम करना जायज नहीं है। ये चाहे राजनीति की बात हो या फिर बिजनेस का फील्ड हो।’

बड़े पदों पर बैठी औरतें दूसरे मर्दों से हाथ मिलाती हैं: जाकिर
जाकिर ने कहा कि सीएम, पीएम या दूसरे बड़े पद पर जब कोई औरत पहुंचती है तो उसे तमाम दुनिया में घूमना होता है। हमने देखा है कि वो दूसरे देशों के पीएम ये हाथ भी मिलाती हैं। उनके आसपास भी सहयोगी के तौर पर ज्यादातर मर्द ही रहते हैं। ये बिल्कुल गलत है, इससे अच्छा है कि सिर में कील ठोक दी जाए।

जाकिर ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि गैम्बिया में मुझसे अमेरिका की एक लड़की ने हाथ मिलाने की कोशिश की तो मैंने मना कर दिया। हाल ही में इस्लामाबाद में भी मैंने लड़कियों के साथ तस्वीर खिंचवाने से मना कर दिया था। जाकिर ने कहा कि मेरा धर्म कहता है कि किसी अनजान औरत को छूना तक भी हराम है।
पाकिस्तान में जाकिर के खिलाफ औरतों में गुस्सा
जाकिर नाइक को पाकिस्तान की सरकार ने स्टेट गेस्ट के तौर पर बुलाया है, ऐसे में उसका खूब सम्मान हो रहा है लेकिन महिलाओं को उसके बयान गुस्सा कर रहे हैं। जाकिर नाइक ने इस्लामाबाद में यतीम लड़कियों को अवार्ड देने से मना करते हुए कहा था कि उनको पर्दे में रहना चाहिए। इस पर पाकिस्तान का एक बड़े वर्ग में गुस्सा देखा गया।

जाकिर नाइक को बुलाकर क्या मकसद पूरा कर रहा पाकिस्तान?

जाकिर ने इस्लामाबाद के बयान के बाद हिन्दू मुस्लिम शादी पर बयान दिया और फिर अकेली रहने वाली औरतों का चरित्र हनन किया। इस पर पाकिस्तान की लड़कियां खुश नहीं है। पाकिस्तान की लड़कियों के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं, जिनमें वह जाकिर को अपने बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कह रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *